Main Hoon Na 2 Big Update
Main Hoon Na 2: साल 2004 में शाहरुख खान और सुष्मिता सेन की फिल्म ‘मैं हूं ना’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जायद खान और अमृता राव को भी देखा गया था. इन सबके अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी ने निगेटिव रोल निभाया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही और उस साल रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में भी शामिल हुई थी.
तैयार हो जाइए आ रही है मैं हूँ ना 2
अब फिल्म को रिलीज हुए 20 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं. ऐसे में इस फिल्म के सीक्वल ‘मैं हूं ना 2’ (Main Hoon Na 2) के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि ‘मैं हूं ना’ फिल्म की डायरेक्टर फराह खान इस फिल्म के सीक्वल ‘मैं हूँ ना 2’ पर काम कर रही हैं और इसके बारे में उन्होंने शाहरुख खान से भी परमिशन ले ली है.
View this post on Instagram
Also Read : Krrish 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, Rakesh Roshan ने किया चौंकाने वाला खुलासा
शाहरुख खान भी ‘मैं हूँ ना 2’ में काम करना चाहते हैं. इसके बाद फराह खान ने ‘मैं हूं ना 2’ की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पर काम करना शुरू कर दिया है. उम्मीद की जा रही है कि ‘मैं हूं ना 2’ को लेकर मेकर्स की तरफ से जल्दी ही अनाउंसमेंट के साथ की जा सकती है.
फराह और शाहरुख की ब्लॉकबस्टर जोड़ी फिर से मचाएगी धमाल
‘मैं हूँ ना’ फिल्म की डायरेक्टर फराह खान और शाहरुख खान की जोड़ी में कई फिल्में बन चुकी हैं. इनमे से Main Hoon Na के अलावा फराह खान ने शाहरुख खान के लिए ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर बनाई थी. ये दोनों ही फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद आई. इसलिए मैं हूँ ना 2 से भी सभी को काफी उम्मीदें हैं.
मैं हूँ ना फिल्म के बारे में
‘मैं हूं ना’ फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म का कुल बजट था लगभग 25 करोड रुपए और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म में लगभग 36 करोड रुपए का कलेक्शन किया था और फिल्म का वर्ल्डवाइड बिजनेस रहा था 73 करोड रुपए. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को हिट डिक्लेयर किया गया था.
Special Request:
दोस्तों, फराह खान और शाहरुख खान की जोड़ी में बनी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.