Deva Box Office Collection Day 1: 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी शाहिद कपूर की देवा

Deva Box Office Collection Day 1: बीते शुक्रवार शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म देवा रिलीज़ हुई थी जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है. हालांकि इस फिल्म से सभी को उम्मीदें तो बहुत थीं लेकिन फिल्म उन सभी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है. यही वजह है कि पहले दिन फिल्म की शुरुआत काफी धीमी रही.

Deva Movie Review in Hindi

Deva Box Office Collection Day 1

पॉपुलर ट्रेड वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक शाहिद कपूर स्टारिंग देवा ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 5 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया है. हालांकि ये सिर्फ एस्टीमेट है, इसलिए पहले दिन के फाइनल कलेक्शन के आंकड़े आने अभी बाकी हैं. लेकिन इतना जरूर है कि देवा की शरूआत अच्छी नहीं है. क्योंकि देवा पहले दिन की कमाई के मामले में शाहिद कपूर की पिछली कई फिल्मों से पीछे रह गई है.

Deva Movie Review in Hindi: वही घिसी पिटी कहानी, अकेले Shahid Kapoor ही क्या करेंगे?

2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी देवा

Deva OTT Release

बेशक शाहिद कपूर की फिल्म देवा ने पहले दिन उतनी अच्छी कमाई नहीं की है लेकिन फिर भी इस फिल्म ने पहले दिन की कमाई के मामले में इस साल रिलीज़ हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. क्योंकि देवा ओपनिंग डे की कमाई के मामले में साल 2025 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. पहले नंबर पर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स है जिसने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.

Shahid Kapoor Top 10 Movies (Opening Day Collection)

1. कबीर सिंह : 20.21 करोड़ रूपये
2. पद्मावत : 19 करोड़ रूपये
3. शानदार : 13.10 करोड़ रूपये
4. आर… राजकुमार : 10.10 करोड़ रूपये
5. उड़ता पंजाब : 10.05 करोड़ रूपये
6. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया : 7.02 करोड़ रूपये
7. मौसम : 6.75 करोड़ रूपये
8. बत्ती गुल मीटर चालू : 6.76 करोड़ रूपये
9. हैदर : 6.14 करोड़ रूपये
10. रंगून : 6.07 करोड़ रूपये

देवा फिल्म के बारे में

आपको बता दें, देवा फिल्म को मलयालम फिल्म के जाने-माने डॉक्टर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को जी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा पूजा हेगड़े भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं.

Special Request

दोस्तों, Shahid Kapoor की फिल्म Deva आपने देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment