Oops Ab Kya Review in Hindi: आप में से काफी लोग जानते होंगे की Disney+ Hotstar अब जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) बन गया है और अब जियो हॉटस्टार की तरफ से एक सीरीज आई है जिसका नाम है ऊप्स अब क्या. हालांकि इस सीरीज का ज्यादा प्रोमोशन नहीं हुआ है लेकिन फिर भी इसके बारे में बात करना जरूरी है. तो आईए जानते हैं कि आखिर कैसी है ऊप्स अब क्या टीवी सीरीज?
Oops Ab Kya Storyline in Hindi – ऊप्स अब क्या सीरीज की कहानी
ऊप्स अब क्या टीवी सीरीज की कहानी के बारे में बात करें तो इस सीरीज में रूही यानी कि श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) की कहानी दिखाई गई है जिसमें रूही की नानी उससे वचन लेती है कि वह शादी से पहले कभी भी फिजिकल रिलेशनशिप नहीं बनाएगी. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रूही को पता चलता है कि वह प्रेग्नेंट हो गई है. हालांकि उसे कभी भी फिजिकल रिलेशन नहीं बनाए फिर भी ऐसा हो जाता है.
View this post on Instagram
अब यह सब कैसे हुआ? डिटेल में जाने के बाद पता चलता है कि यह डॉक्टर की गलती की वजह से हुआ है. डॉक्टर से ऐसी क्या गलती हुई कि रूही प्रेग्नेंट हो जाती है और इसके बाद कहानी में क्या-क्या टर्न और ट्विस्ट आते हैं? इन सबके अलावा रूही के पापा को लेकर भी एक सस्पेंस है जो कि आपको सीरीज देखते हुए पता चल जायेगा. खैर, यह सब जानने के लिए आपको यह पूरी सीरीज देखनी पड़ेगी.
Chhaava Movie Review in Hindi: दमदार है Vicky Kaushal की छावा लेकिन यहां चूक गए लक्ष्मण उतेकर
Oops Ab Kya Review in Hindi
सीरीज के बारे में बात करें तो ऊप्स अब क्या का प्रमोशन काफी कम हुआ है. इसलिए इसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है. वैसे ओवरऑल देखा जाए तो इस सीरीज का कंटेंट काफी अच्छा है अरु एक तरह से यूनिक भी लग रहा है. सीरीज में 3 अलग-अलग जनरेशन को दिखाया है. साथ ही उनके अलग-अलग विचारों को भी सभी के सामने रखा गया है.
इसके साथ ही सीरीज में आपको एक डायलॉग देखने को मिलेगा- “बच्चों को अक्सर लगता है कि पेरेंट्स उनकी लाइफ के विलेन हैं लेकिन वह विलेन इसलिए हैं ताकि बच्चे हीरो बन सकें.” तो यह डायलॉग देखकर आपको समझ आ गया होगा कि मां-बाप अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकते हैं और ये घर-घर की कहानी जैसी ही है.
View this post on Instagram
सीरीज में कुल 8 एपिसोड हैं और हर एपीसोड में कुछ ना कुछ मजेदार होता रहता है. हर एपीसोड में आपको अलग ही टर्न और ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे. सीरीज में सस्पेंस भी रखा गया है जिनके बारे में जानने के लिए आप इस सीरीज के सभी एपिसोड देखने पर मजबूर हो जाएंगे. उम्मीद तो यही है कि आपको धीरे-धीरे इतना इंटरेस्ट आने लग जाएगा कि आप आखिरी एपिसोड देखे बिना नहीं रह सकेंगे.
Kartik Aaryan vs Ayushmann Khurrana: इस दिवाली पर कौन सी फिल्म देखना चाहेंगे फैंस? देखिये पोल रिजल्ट
स्टार कास्ट की परफॉरमेंस
सीरीज के सभी कलाकारों ने बेहतर काम किया है. खासकर श्वेता बासु प्रसाद ने अपने रोल में जान डाल दी है. अपने हर सीन में वह एकदम नेचुरल लगी हैं. इनके अलावा सोनाली कुलकर्णी और जावेद जाफरी ने भी अपनी-अपनी जगह बेहतर काम किया है. इनके अलावा अशीम गुलाटी और अभय महाजन भी अपने-अपने किरदारों में परफेक्ट लगे हैं. सीरीज का डायरेक्शन देबत्मा मंडल और प्रेम मिस्त्री ने मिलकर किया है. डायरेक्शन काफी अच्छा है और यह फैमिली को ध्यान में रखकर बनाई गई एक अच्छी सीरीज है.
ओवरऑल सीरीज के बारे में बात करें तो यह एक बार देखने लायक तो जरूर है और इस सीरीज को देखने के बाद आप कहीं ना कहीं इससे कनेक्ट हो जायेंगे और आपको लगेगा कि यह कहानी हम सब की लाइफ से मिलती जुलती है. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ऊप्स अब क्या को मिलते हैं 3 /5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने जियो हॉटस्टार की टीवी सीरीज ऊप्स अब क्या (Oops Ab Kya) देख ली है तो बताइये आपको ये सीरीज कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.