King Update: शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों में एक मच अवेटेड फिल्म किंग है जिसकी शूटिंग जोरों पर चल रही है. फिल्म की अनाउंसमेंट काफी पहले की गई थी और इसी के बाद से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि पहले इस फिल्म को सुजोय घोष डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन उन्हें सिद्धार्थ आनंद ने रिप्लेस कर दिया. गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनंद, शाहरुख के लिए पठान बना चुके हैं. इसलिए ऑडियंस के बीच किंग को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
King First Look
फिल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी है और शूटिंग भी चल रही है लेकिन अभी तक फिल्म को लेकर कोई भी फर्स्ट लुक या पोस्टर जारी नहीं किया गया है. हलांकि आये दिन फिल्म किंग के सेट से शाहरुख खान के लुक लीक हुए हैं लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है. लेकिन हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने सिर्फ “टिक. टॉक. टिक. टॉक” ही लिखा है.
Tick. Tock. Tick. Tock
— Siddharth Anand (@justSidAnand) October 9, 2025
सिद्धार्थ आनंद की इस पोस्ट के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले महीने 2 नवंबर को फिल्म किंग का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा सकता है. क्योंकि इसी दिन शाहरुख खान का जन्मदिन भी है. ऐसे में वो अपने फैंस को बर्थडे ट्रीट के तौर पर फिल्म किंग के बारे में महत्वपूर्ण अपडेट दे सकते हैं.
OG OTT Release Date: घर बैठे इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’
किंग के बारे में
‘किंग’ फिल्म के बारे में बात करें तो इसमें शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, सुहाना खान, राघव जुयाल, अक्षय ओबेरॉय और अभय वर्मा जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. इसके अलावा आपको ये भी बता कि किंग के अलावा शाहरुख खान के बॉस जवान 2, पठान 2 और 1 करण जौहर की भी अनटाइटल फिल्म शामिल है.
Special Request
दोस्तों, शाहरुख खान की फिल्म किंग (King) को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.