Singham Again Trailer Review: 350 करोड़ में बनी सिंघम अगेन का होगा रामायण से कनेक्शन, ब्लॉकबस्टर होने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़

Singham Again Trailer Review, Storyline, Budget, OTT Rights, Non-Theatrical deal & much more

Singham Again Trailer Review: रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम अगेन इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हो चुका है. अब सभी की निगाहें सिंघम अगेन पर हैं क्योंकि पिछले कई सालों से बॉलीवुड फ़िल्में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं. आने वाले समय में ऐसी कई फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं जिनसे सभी को काफी उम्मीं हैं. इन्हें में से एक सिंघम अगेन भी है.

तो आइये देखते हैं कि सिंघम अगेन का बजट कितना है और इसे ब्लॉकबस्टर होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करनी होगी?

Ajay Devgn Rohit Shetty Singham Again OTT Rights

कैसा है सिंघम अगेन का ट्रेलर – Singham Again Storyline

सिंघम का ट्रेलर देखकर साफ़ जाहिर है कि इस फिल्म के करैक्टर रामायण के भगवान् श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और रावण पर आधारित हैं. ट्रेलर करीब साढ़े 4 मिनट है और ट्रेलर देखकर फिल्म की कहानी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. ठीक रामायण की तरह करीना कपूर फिल्म में किडनैप होती है. इसके बाद श्रीराम उन्हें ढूँढने निकलते हैं. रास्ते में उन्हें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ की मदद मिलती है.

इसी बीच फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन भी है और बाद में फिर लंका का दहन. यानि कि बुराई पर अच्छाई की जीत भी दिखाई जाती है. अब ये सब सुनने में काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है लेकिन क्या बड़े पर्दे पर ऑडियंस इस कहानी को पचा पाएगी. ये तो समय ही बताएगा. ट्रेलर इतना लंबा है तो जाहिर सी बात है कि फिल्म की लेंथ भी काफी बड़ी होने वाली है.

Singham Movie Facts In Hindi: Ajay Devgn की फिल्म सिंघम से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें

Singham Again Budget

जैसा कि आप सभी जानते हैं की सिंघम अगेन एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें कई खतरनाक एक्शन सीक्वेंस और स्टंट भी दिखाए गए हैं. यही वजह है कि इस फिल्म का बजट भी काफी बड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की कुल लागत लगभग 350 करोड रुपए के आसपास बताई जा रही है जो की वर्तमान के समय के हिसाब से देखा जाए तो काफी अधिक है.

इसलिए अगर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होना है तो लगभग दो हफ्ते से ज्यादा सिनेमाघरों में टिकना पड़ेगा. तभी जाकर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो सकती है. इसके अलावा ब्लॉकबस्टर होने के लिए इस फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही 500 करोड रुपए से ऊपर का कलेक्शन करना होगा.

Ajay Devgn Rohit Shetty Singham Again OTT Rights

Singam Movie Remake: Interesting Facts about Singam Movie & It’s All 4 Remake Movies List – Suriya 2010 Tamil

Singham Again OTT Rights

इसी बीच सिंघम अगेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स काफी बड़े अमाउंट में खरीदे गए हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन के OTT राइट्स Amazon Prime Video ने खरीदे हैं. बताया जा रहा है मेकर्स ने इस डील से करीब 130 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. वैसे ये अजय देवगन और उनके फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है.

नॉन-थियेटरिकल डील से भी कर ली बंपर कमाई

इतना ही नहीं हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन के मेकर्स के साथ जियो स्टूडियोज ने एक डील की है जिसमे जियो ने करीब 200 करोड़ रुपये में फिल्म के नॉन-थियेटरिकल राइट्स खरीद लिए हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस डील में सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स शामिल हैं. यह भी मेकर्स के लिए एक काफी अच्छी डील है और फायदेमंद भी है. वैसे रिलीज़ से पहले इतनी अच्छी कमाई कर सिंघम अगेन के मेकर्स के लिए अच्छी खबर है. इस हिसाब से सिंघम अगेन की टोटल कमाई काफी अच्छी हो सकती है.

Singham Again Trailer

Bhool Bhulaiyaa 3 ने रिलीज़ से पहले ही कर डाली छप्पर फाड़ कमाई, बजट का 90% हिस्सा हुआ वसूल

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच होगी कांटे की टक्कर

गौरतलब है कि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकराने वाली हैं. कुछ टाइम पहले ही यह न्यूज़ आई थी कि कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच टक्कर ना हो, इसके लिए मेकर्स से बात की थी लेकिन लग रहा है बात नहीं बन पाई है. दोनों ही अपनी फिल्में दिवाली पर रिलीज करने की ही प्लानिंग कर चुके हैं.

वहीं दूसरी ओर भूल भुलैया 3 के मेकर्स भी पीछे नहीं हटना चाहते. ऐसे में इन दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

Ajay Devgn Singham Again Trailer Update

सिंघम अगेन स्टार कास्ट

वैसे सिंघम अगेन के बारे में और बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन अपने आईकॉनिक करैक्टर बाजीराव सिंघम के किरदार में नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ भी हैं. साथ में इस बार फिल्म में अर्जुन कपूर को विलेन के रोल में देखा जाएगा. जाहिर सी बात है ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी.

ऑडियंस के बीच पॉपुलर रही सिंघम फ्रेंचाइजी

आप में से शायद सभी लोग जानते होंगे कि सिंघम सीरीज की पिछली दोनों फिल्में सिंघम और सिंघम रिटर्न ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी कामयाब रही थी. ऐसे में सिंघम अगेन को लेकर ऑडियंस के बीच काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है और उम्मीद की जा रही है यह मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है.

Special Request

दोस्तों, आपके हिसाब से सिंघम अगेन हिट होगी, सुपरहिट या फिर ब्लॉकबस्टर? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment