-: Film Ek Remake Anek :-
Sirf Tum Movie Facts: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood फिल्म सिर्फ तुम और इस फिल्म से जुड़ी सभी रीमेक फिल्मों के बारे में बात करेंगे.
दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सिर्फ तुम ओरिजिनल फिल्म नहीं थी बल्कि ये 1996 में रिलीज़ हुई Tamil फिल्म कधल कोट्टई (Kadhal Kottai) की ऑफिसियल रीमेक थी. वैसे बॉलीवुड के अलावा तमिल फिल्म कधल कोट्टई के रीमेक कन्नाडा और बंगाली लैंग्वेज में भी बन चुके हैं. तो चलिए अब इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
You can watch video also about Sirf Tum Movie Facts
1. Kadhal Kottai (1996)
सबसे पहले बात करेंगे ओरिजिनल फिल्म Kadhal Kottai के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 1996 में और इस फिल्म में Ajith Kumar और Devayani मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन किया था Agathiyan ने.
इस फिल्म को पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर 7.6/10 की रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी बेहद पसंद आई थी. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.
इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से इतना अच्छा रिस्पोंस मिला था कि ये फिल्म तमिलनाडु के कई थियेटरों में 270 दिनों से भी ज्यादा चली थी. इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही और सिल्वर जुबली भी रही. इन सब के अलावा फिल्म को उस साल कई सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे. इतना ही नहीं आज भी ये अजित कुमार के करियर की टॉप बेस्ट फिल्मों में से एक बनी हुई है.
धीरे-धीरे ऑडियंस के बीच ये फिल्म इतनी पॉपुलर हुई कि बाद में इसे कल्ट फिल्मों के बीच भी जगह मिली. कधल कोट्टई की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके हिंदी, कन्नाडा और बंगाली लैंग्वेज में अभी तक 3 रीमेक बनाए जा चुके हैं. चलिए अब कधल कोट्टई फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात कर लेते हैं.
Kadhal Kottai Remake into 3 Languages – Here is the Complete List
(i) Yaare Neenu Cheluve (1998)
कधल कोट्टई फिल्म का पहला रीमेक साल 1998 में कन्नाडा लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म यारे नीनू चेलुवे (Yaare Neenu Cheluve) नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Ravichandran और Sangita लीड रोल में नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया था D. Rajendra Babu ने.
ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. खासकर फिल्म का म्यूजिक उस साल काफी पॉपुलर हुआ था.
इतना ही फिल्म के बेहतरीन म्यूजिक के लिए फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर Hamsalekha को Filmfare की तरफ से बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया था. इन सब के अलावा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी.
(ii) Hothat Brishti (1998)
Kannada रीमेक के बाद साल 1998 में ही Kadhal Kottai का रीमेक बंगाली लैंग्वेज में भी बनाया गया था. फिल्म होथाट बृष्टि (Hothat Brishti) नाम से रिलीज़ हुई थी. ये भारत और बांग्लादेश का एक जॉइंट प्रोजेक्ट था जिसमे भारत से Priyanka Trivedi और बांग्लादेश से Ferdous Ahmed लीड रोल में नजर आये थे.
इस फिल्म का डायरेक्शन किया था बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर Basu Chatterjee साहब ने. फिल्म भारत के साथ-साथ बंगलादेश में भी रिलीज़ की गई थी. दोनों ही जगह फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. इतना ही नहीं इस फिल्म की रिलीज़ के बाद बंगलादेशी एक्टर Ferdous Ahmed रातों रात बड़े स्टार बन गए थे.
Sirf Tum Movie Facts
(iii) Sirf Tum (1999)
अब बात करेंगे बॉलीवुड फिल्म Sirf Tum के बारे में जोकि Tamil फिल्म Kadhal Kottai की ही ऑफिसियल रीमेक थी. दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं कि सिर्फ तुम का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म Kadhal Kottai के डायरेक्टर Agathiyan ने ही किया था और फिल्म को Boney Kapoor ने प्रोड्यूस किया था.
ये फिल्म 1999 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म में Sanjay Kapoor, Priya Gill, Sushmita Sen, Jackie Shroff और Mohnish Behl जैसे कई सितारे नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म में Salman Khan ने भी एक छोटा सा कैमीयो किया था.
सिर्फ तुम को भी ओरिजिनल Kadhal Kottai की तरह क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. इन सब के अलावा सिर्फ तुम फिल्म का म्यूजिक नदीम-श्रवण ने दिया था जो उस साल काफी पॉपुलर हुआ था. बल्कि कई हफ़्तों तक इसके गाने चार्टबस्टर रहे थे. इतना ही इस फिल्म के गाने आज भी खूब पसंद किये जाते हैं.
इसके अलावा इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म का कुल बजट था करीब 3 करोड़ रूपये और इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 6 करोड़ रूपये की कमाई की थी. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाए थे लगभग 11 करोड़ रूपये. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Semi-Hit रही थी.
बोनस जानकारी:
दोस्तों, इन तीनों रीमेक के अलावा तमिल फिल्म Kadhal Kottai का रीमेक मलयालम लैंग्वेज में भी बनने वाला था. 1998 की शुरुआत में मोहन पय्यानूर इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से ये प्लान अधूरा रह गया और फिल्म हमेशा के लिए बंद हो गई.
Special Request:
इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की पोस्ट Sirf Tum Movie Facts पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.