Mazaka Movie Review in Hindi: बेटे के लिए बाप करेगा अपनी शादी, जानने के लिए देखिये तेलुगु फिल्म मज़ाका

Mazaka Movie Review in Hindi: आज 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर संदीप किशन (Sundeep Kishan) और रितु वर्मा (Ritu Varma) की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘मज़ाका’ (Mazaka) फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हालांकि ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर उतना ज्यादा अच्छा क्रेज तो देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन फिर भी चलिए इस फिल्म के बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं और देखते हैं कि आखिर कैसी है तेलुगु फिल्म मज़ाका?

Mazaka Movie Plot in Hindi – मज़ाका फिल्म की कहानी

सबसे पहले मज़ाका फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करेंगे. फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो कृष्णा यानी कि संदीप क्सिहन और उनके फादर वेंकट रमण यानी कि राव रमेश विशाखापट्टनम में एक साधारण जीवन व्यतीत कर रहे हैं. कृष्णा की फैमिली में कोई भी महिला नहीं है और इसी वजह से उसकी शादी में बाधा आ रही है. आए दिन उसके लिए रिश्ते आते तो हैं लेकिन कोई भी उसे अपनाने को तैयार नहीं होता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sundeep Kishan (@sundeepkishan)

अपने बेटे की शादी न होने की वजह से वेंकटरमण खुद शादी करने का फैसला करता है ताकि घर में एक महिला आ जाए तो इसमें उसके बेटे के लिए रास्ता आसान हो जाएगा. इसके बाद वेंकट रमन की मुलाकात यशोदा यानी कि अंशु सागर से होती है.

अब इन सभी मामलों में इन दोनों बाप बेटों के लिए रास्ता उतना आसान भी नहीं होता. लेकिन फिर भी इन दोनों को किन-किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और क्या ये दोनों अपने मकसद में कामयाब हो पाते हैं? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

Dabba Cartel Details in Hindi: Release Date, Cast, Plot, OTT Platform, Story | Shabana Azmi, Jyotika, Shalini Pandey

Mazaka Movie Review in Hindi

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sundeep Kishan (@sundeepkishan)

Mazaka Movie Plus Points – मज़ाका फिल्म के प्लस पॉइंट्स

‘मज़ाका’ फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी एंटरटेनिंग है और इसमें कॉमेडी भी भरपूर है जिसकी वजह से आप बोर नहीं होंगे. कई जगह कॉमेडी सींस ऐसे हैं जी जिन्हें देखकर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे और साथ ही डायलॉग भी काफी फनी हैं और प्रभावित करते हैं.

संदीप किशन और राव रमेश के बीच की केमिस्ट्री काफी कमाल की लगी है और दोनों ही ऑडियंस को हंसाने में कामयाब रहे हैं. अगर स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है. फिल्म का म्यूजिक काफी अच्छा है और गाने भी ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sundeep Kishan (@sundeepkishan)

Mirai Release Date: 8 भाषाओं में इस दिन रिलीज होगी Teja Sajja की फिल्म ‘मिराई’

Mazaka Movie Negative Points – मज़ाका फिल्म के माइनस पॉइंट्स

अगर मज़ाका फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो इसका फर्स्ट हाफ जितना अच्छा है सेकंड हाफ उतना ही बुरा है. फर्स्ट ऑफ में कॉमेडी और ड्रामा भरपूर है जिसकी वजह से ऑडियंस बोर नहीं होती लेकिन ऐसा लगता है की सेकंड हाफ को काफी लंबा खींचा गया है और फर्स्ट आपके हिसाब से सेकंड हाफ उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता.

जहां एक तरफ संदीप किशन और रितु वर्मा की केमिस्ट्री कमाल लगी है वही राव रमेश और अंशु सागर की बीच के प्यार वाले सीन्स ज्यादा ही ओवर लगे हैं जिन्हें देखकर आपको हंसी बिल्कुल भी नहीं आएगी. बल्कि कई जगह तो ऐसा लगेगा कि इन सभी दृश्यों को काफी लंबा खींचा गया है.

फिल्म का म्यूजिक काफी अच्छा है लेकिन इसका बैकग्राउंड म्यूजिक उतना अच्छा नहीं है. कई सारे सीन्स में आपको साफ नजर आ जाएगा कि इसका बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म के कई सीन्स के साथ बिल्कुल भी मेल नहीं खाता.

कुल मिलाकर मज़ाका एक पारिवारिक एवरेज कॉमेडी फिल्म है जिसमें सेकंड हाफ और भी अच्छा होता तो बेहतर हो सकता था. सेकंड हाफ कमजोर होने की वजह से इस फिल्म को नेगेटिव रिस्पांस मिल सकता है. वैसे फिल्मी फ्राइडे की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने संदीप किशन (Sundeep Kishan) की फिल्म मज़ाका (Mazaka) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment