Gadar 2 Movie Review in Hindi: Sunny Deol के ताबड़तोड़ एक्शन और जबरदस्त डायलॉग के बीच उत्कर्ष शर्मा ने किया निराश
Gadar 2 Movie Review in Hindi: दोस्तों, ये अगस्त का महिना फ़िल्मी लवर्स के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है. अभी तक कई फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं जबकि कई बड़ी फिल्में और भी रिलीज़ होने वाली हैं. वैसे इस बारे में हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं, आप चाहें तो इसे देख सकते हैं.
बात करें इस हफ्ते की तो इस हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि 5 फिल्मे रिलीज़ हुई हैं. 10 अगस्त को रजनीकांत सर की फिल्म जेलर रिलीज़ हुई थी जबकि 11 अगस्त को Gadar 2, OMG 2, Heart of Stone और Bhola Shankar रिलीज़ हुई हैं. इनमे से हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ़ स्टोन को छोड़कर सभी फिल्में थियेटरों में रिलीज़ हुई हैं. खैर आज की इस पोस्ट में हम सिर्फ गदर 2 के बारे में ही बात करेंगे.
Gadar 2 Star Cast
सबसे पहले बात करेंगे इस फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में. फिल्म में सनी देओल तारा सिंह, उत्कर्ष शर्मा जीते, अमीषा पटेल सकीना और मनीष वाधवा पाकिस्तानी मेजर जनरल के रोल में नजर आये हैं. इनके अलावा फिल्म का डायरेक्शन किया है अनिल शर्मा ने जिन्होंने गदर को भी डायरेक्ट किया था. इतना ही नहीं उत्कर्ष शर्मा इन्ही के सुपुत्र हैं जो गदर में भी सनी देओल के बेटे के रोल में नजर आये थे.
You can watch video also about Gadar 2 Movie Review in Hindi
Gadar 2 Storyline
बात करें गदर 2 की स्टोरीलाइन की तो फिल्म के ट्रेलर में इसकी काफी कहानी रिवील कर दी गई थी. लेकिन फिर भी अगर शॉर्टकट में बात करें तो इसमें 1971 के इंडिया-पाकिस्तान वॉर से ठीक पहले की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में दिखाया गया है कि सकीना के फादर अशरफ अली को तारा सिंह की हेल्प करने के जुर्म में फांसी की सजा दे दी गई है.
दूसरी तरफ तारा सिंह का बेटा जीते है जिसका पढ़ाई में बिलकुल भी मन नहीं है और वो हमेशा ही नौटंकी करता रहता है. तारा सिंह फौजियों का समान लाने और ले जाने में मदद करता है तभी ऐसी खबर आती है कि तारा सिंह को पाकिस्तानी फौज ने बंदी बना लिया है. इसी के चलते जीते भी पाकिस्तान पहुँच जाता है. लेकिन तभी तारा सिंह सही सलामत घर पहुँच जाता है लेकिन इन सब में जीते को पाकिस्तानी पकड़ लेते हैं.
2001 में आई Gadar का है सीक्वल
Gadar 2 साल 2001 में रिलीज़ हुई गदर का सीक्वल है तो ऐसे में सिचुएशन भी बिलकुल वैसी ही है जैसा की पिछली फिल्म गदर में दिखाई गई थी. क्योंकि उसमे तारा सिंह अपनी वाइफ सकीना के लिए पाकिस्तान जाता है लेकिन इस बार उसे बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाना पड़ता है.
गदर का तो सभी को मालूम है कि तारा सिंह ने वहां कितना आतंक मचाया था लेकिन गदर 2 में तारा सिंह की जर्नी कैसी रहती है, इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी. हालांकि बाकी बॉलीवुड फिल्मों की तरह इसमें भी हैप्पी एंडिंग दिखाई गई है लेकिन मेकर्स ने एंड में सभी को अहिंसा का पाठ जरूर पढ़ाने की कोशिश की है.
Star Cast की परफॉरमेंस
सभी जानते हैं कि Sunny Deol एक्टिंग के मामले में अपने आप में एक बड़ा पॉवर हाउस हैं और इनके सामने दुश्मनों के छक्के छूट जाते हैं. फिल्म में इनके दमदार डायलॉग और जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने लायक हैं. इनके अलावा अमीषा पटेल को पिछली बार की तरह ज्यादा मौका नहीं मिला है लेकिन अपने किरदार में वो फिट नजर आ रही हैं. साथ ही बात करें इनके बेटे जीते यानी की उत्कर्ष शर्मा की तो फिलहाल उन्हें एक्टिंग पर थोड़ा और ध्यान देना होगा.
इन सब के अलावा बात करें फिल्म के विलेन की तो पिछली फिल्म गदर में अमरीश पुरी साहब ने एक यादगार भूमिका निभाई थी तो गदर 2 के विलेन से भी लोगों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन पाकिस्तान मेजर जनरल के रोल में मनीष वाधवा की जगह फिट नहीं हुए हैं. हालांकि कई जगह उनका आक्रामक अवतार देखने को मिला लेकिन वो उस लेवल तक नहीं पहुँच पाए हैं जितना की सनी देओल के अपोजिट होना चाहिए.
View this post on Instagram
Gadar 2 Plus Points
गदर 2 के कुछ प्लस पॉइंट के बारे में बात करें तो इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है सनी देओल. फिल्म में सनी देओल पूरे फॉर्म में हैं और इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. और हो भी क्यों नहीं इनकी पिछली फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा रहा है. इसलिए इस फिल्म से इनके अलावा इनके फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं. वैसे भी फिल्म में सनी देओल के दमदार डायलॉग और शानदार एक्शन सीक्वेंस देखने लायक हैं.
फिल्म का क्लाइमेक्स काफी धमाकेदार बनाने की कोशिश की गई है. कैसे तारा सिंह को ढेर सारे पाकिस्तानियों घेर लेते हैं और वो कैसे उनसे निपटता है, वो सीन भी देखने लायक है. फिल्म का दूसरा प्लस पॉइंट है फिल्म की स्टोरी. अनिल शर्मा ने फिल्म की कहानी को 1971 वॉर के साथ जोड़कर काफी उम्दा काम किया है. ओवरऑल ये फिल्म पूरी तरह एंटरटेनिंग है जो एक मास मसाला फिल्म है और इसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.
Gadar 2 Negative Points
अब जहाँ चीजें अच्छी होती हैं वहां कोई ना कोई खराबी भी जरूर मिल जाती है. कुछ ऐसा ही गदर 2 के साथ भी है. जहाँ सनी देओल और फिल्म की स्टोरी इसका प्लस पॉइंट वहीँ तारा सिंह का बेटा जीते इसका माइनस पॉइंट भी है. पहला तो डायरेक्टर ने अपने बेटे को ध्यान में रखकर ज्यादा स्क्रीन स्पेस दिया है जोकि उनके लिए घाटे का सौदा हो सकता है. क्योंकि कई जगह उत्कर्ष शर्मा अपनी एवरेज एक्टिंग की वजह से कई सीन्स में बोरिंग लगे हैं.
इसके अलावा सबसे बड़ा और मेन पॉइंट है इसका म्यूजिक. हालांकि फिल्म में नए गाने भी हैं लेकिन पिछली फिल्म गदर के गानों को दोबारा से रि-क्रिएट किया गया है जोकि ऑडियंस के बीच ज्यादा पॉपुलर नहीं हुए हैं और कई जगह ओवर लगते हैं. साथ ही हम सभी ने गदर देखी है तो गदर 2 से उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं. इसलिए अगर आप गदर को ध्यान में रखकर या फिर उससे भी बेहतर कुछ देखना चाहते हैं तो निश्चित तौर पर ये फिल्म आपको निराश कर सकती है.
Gadar 2 Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से गदर 2 को मिलते हैं 3.5/5 स्टार. आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Gadar 2 देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.