Jaat First Review: थियेटरों में बजेंगी सीटियाँ, ताबड़तोड़ एक्शन और इमोशन से भरपूर है Sunny Deol की ‘जाट’

Jaat First Review Out: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है जिसमे सनी देओल के अलावा रणदीप हूड्डा और विनीत कुमार जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. लेकिन इससे पहले ही सोशल मीडिया एक्स पर फिल्म के रिव्यू से जुड़ी ख़बरें आने शुरू हो गई हैं. अभी तक कई यूजर फिल्म जाट को लेकर अपने रिव्यू शेयर कर चुके हैं.

Jaat Telugu Release

Jaat First Review Out

अगर जाट फिल्म के शुरुआती रिव्यूज के बारे में बात करें तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा है-

मेरे शब्दों को लिख लीजिये. जाट एक मसाला एंटरटेनर फिल्म है. फिल्म का फर्स्ट हाफ एक्शन और इमोशन से भरपूर है और सेकंड हाफ पूरी तरह थ्रिल से भरा हुआ है. अभी तक आपने जितनी भी एक्शन फिल्में देखी होंगे, वो सभी जाट के सामने फीकी हैं.

Jaat First Look

इसे भी पढ़ें : Jaat Box Office Day 1 Prediction: पहले दिन बंपर कमाई करेगी ‘जाट’, बन सकती है Sunny Deol की दूसरी और 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर

एक्स पर ही एक दूसरे यूजर का कहना है-

जाट देखने के आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. ये सनी पाजी की अभी तक की बेस्ट एक्शन मसाला एंटरटेनर फिल्म है. फिल्म में उनकी एंट्री देखने लायक है. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस दमदार हैं और इंटरवल के बाद ऑडियंस फिल्म दोबारा शुरू होने का इंतजार करेगी. इस फिल्म को जरूर देखें और कैसे भी मिस ना करें.

इनके अलावा भी फिल्म को लेकर काफी लोगों प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई और सभी की तरफ से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पोंस मिल रहा है. उम्मीद है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई कर सकती है.

Jaat Box Office Day 1 Prediction

जाट फिल्म के बारे में

जाट (Jaat) फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन गोपीचंद मलिनैनी ने किया है. यह एक मास एक्शन फिल्म होने वाली है जिसे पुष्पा जैसी फ़िल्में बनाने वाला प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवीज ने प्रोड्यूस किया है. सनी देओल का फिल्म में जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा जो की बताया जा रहा है कि इससे पहले बॉलीवुड में भी नहीं देखने को मिला है.

Special Request

दोस्तों, आपको सनी देओल की अपकिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment