Lahore 1947 Big Update: बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) अपनी आने वाली फिल्म लाहौर 1947 (Lahore 1947) को लेकर फिर से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तभी से लेकर अभी तक ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी तक फिल्म को लेकर कोई भी आगे की जानकारी साझा नहीं की गई है. यही वजह है कि लोगों को लग रहा था कि यह बंद हो गई है लेकिन हाल ही में सनी देओल को ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू में देखा गया जिसमें उन्होंने इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.
Lahore 1947 Big Update
हाल में सनी देओल ने ज़ूम को एक इंटरव्यू दिया था जिसमे उनसे उनकी आने वाली फिल्म लाहौर 1947 के बारे में पुछा गया. तब सनी देओल ने बताया कि इस टॉपिक पर राजकुमार संतोषी और वो कई सालों से कम कर रहे हैं. हर बार कोशिश करते थे लेकिन वह पूरी नहीं हो पाती थी. लेकिन इस दौरान आमिर खान ने इस फिल्म को खुद बनाने में दिलचस्पी दिखाई. फिर सब कुछ ठीक हो गया और फिल्म बनी. सनी देओल ने आगे बताया कि इस फिल्म के लिए काफी गहराई से काम किया गया है. उम्मीद है ये जल्दी ही रिलीज होगी.
सनी देओल के इस बयान के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि लाहौर 1947 बंद नहीं हुई है. बल्कि कुछ दिनों के लिए डिले जरूर हो गई है लेकिन इतना जरूर है कि फिल्म को लेकर जल्दी ही ऑफिशियल जानकारी मिलेगी और हमें रिलीज डेट का भी पता चल जाएगा.
लाहोर 1947 के बारे में
लाहौर 1947 के बारे में बात करें तो फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया है. फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे और उनके अलावा फिल्म में प्रीति जिंटा, शबाना आज़मी, अली फजल और अभिमन्यु सिंह को भी देखा जाएगा. आपको बता दें इस फिल्म को आमिर खान खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं. आपको बता दें कि लाहौर 1947 फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही ख़त्म हो गई थी लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन में देरी होने की वजह से फिल्म में देरी हो रही है.
Special Request
दोस्तों, सनी देओल की अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.