Karuppu Teaser: तमिल सुपरस्टार सूर्या (Suriya) को अक्सर टॉलीवुड का दत्तक पुत्र कहा जाता है जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. आज सूर्या अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसी अवसर पर उनकी आने वाली फिल्म करुप्पु (Karuppu) का टीजर रिलीज कर दिया है. आपको बता दें कि ये टीजर तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु, कन्नाडा और मलयालम भाषा में भी एक ही साथ रिलीज किया गया है.
आरजे बालाजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सूर्या एक दमदार भूमिका में नज़र आ रहे हैं. फिल्म में सूर्या को एक वकील की भूमिका में देखा जायेगा. सूर्या टीजर में एक गाँव वाले के लुक में दिखाई दिए हैं. टीज़र में दमदार एक्शन सीन और ज़बरदस्त डायलॉग्स भी हैं जिन्हें देखकर लगता है कि ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आने वाली है. ऑडियंस की तरफ से भी टीजर को शानदार रिस्पोंस मिल रहा है और फैंस इसे अभी से ही ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं.
View this post on Instagram
Saiyaara के 100 करोड़ पूरे, Salman, Aamir और Ajay को पछाड़कर रच दिया इतिहास
फिल्म में साईं अभ्यंकर ने अपना म्यूजिक दिया है जोकि टीजर में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ता है. यही वजह है कि टीजर देखने के बाद आपको मन में फिल्म देखने की इच्छा जाग्रत हो जाएगी.
फिल्म को ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स के बैनर के अंडर बनाया गया है जिसे एसआर प्रकाश बाबू और एसआर प्रभु ने प्रोड्यूस किया है. सूर्या के अलावा फिल्म में त्रिशा कृष्णन (Trisha Krishnan) भी मुख्य भूमिका में नजर आणि वाली हैं. इनके अलावा फिल्म में इंद्रांस, नट्टी, स्वासिका और शिवदा के अलावा और भी कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं.
Watch Karuppu Movie Teaser
Karuppu Release Date
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्या स्टारिंग करुप्पु के मेकर्स फिल्म को अक्टूबर महीने में दिवाली के मौके पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. बाकी इसके बारे में जल्द ही ऑफिसियल जानकारी मिल जाएगी.
Special Request
दोस्तों, सूर्या (Suriya) स्टारिंग करुप्पु (Karuppu) का टीजर आपको कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.