Crew Movie Review | Storyline | Star Cast | Release | Rating
Crew Movie Review in Hindi: आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड फिल्म क्रू के बारे में बात करेंगे. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तभी से लोग इसके बारे में बातें कर रहे हैं. ट्रेलर ऑडियंस को काफी पसंद आया था और उम्मीद है ये फिल्म भी लोगों को उतना ही पसंद आयेगी. तो चलिए बिना देरी किये इस फिल्म के बारे में बात करे लेते हैं और देखते हैं कि आखिर कैसी है ये फिल्म?
Crew Movie Storyline in Hindi
क्रू फिल्म के प्लाट के बारे में बात करें तो इसमें 3 एयर होस्टेस की कहानी दिखाई गई है. गीता सेठी (तब्बू), जैस्मीन कोहली (करीना कपूर खान) और दिव्या राणा (कृति सेनन) जोकि विजय वालिया (सास्वत चटर्जी) द्वारा चलने वाली कोहिनूर एयरवेज के लिए एयर होस्टेस का काम करती हैं. कोहिनूर एयरवेज घाटे में चल रही है क्योंकि इन तीनों के अलावा बाकी चार हजार कर्मचारियों को 6 महीने से सैलरी नहीं मिली है.
फॅमिली प्रॉब्लम की वजह से गीता अपने पति अरुण (कपिल शर्मा) के साथ एक साधारण से घर में रह रही है. जैस्मिन ने अपने पेरेंट्स को काफी कम उम्र में खो दिया था, इसी वजह से वो अपने नाना (कुलभूषण खरबंदा) के साथ रहती है. वहीँ दूसरी ओर दिव्या ने प्लेन उड़ाना सीख लिया है. उसके परिवार की स्थिति भी ठीक नहीं है. तीनों की आर्थिक स्थिति पहले से ही ठीक नहीं है ऊपर से उन्हें पिछले 6 महीने से सैलरी भी नहीं मिली है जिसकी वजह से उनकी परेशानी और भी बढ़ जाती है.
इसी बीच एक दिन प्लेन में उड़ान भरने के बाद एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो जाती है. ये तीनों उसे सीपीआर देती हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता. तभी उन्हें पता चलता है कि उसकी शर्ट में सोने के बिस्किट हैं. अब जब तीनों की आर्थिक स्थिति ख़राब है तो ऐसे में उन्हें बिस्किट चुराने का लालच आता है. खैर वो ऐसा करती हैं या नहीं? इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी. हालाँकि इसके बाद उनकी लाइफ काफी उथल पुथल हो जाती है. आखिर ऐसा क्यों होता है? ये सब जानने के लिए आपको थियेटर जाना होगा.
Amar Singh Chamkila Trailer: 27 की उम्र में हुई दर्दनाक मौत, आज तक नहीं सुलझा रहस्य
Crew Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
इस फिल्म की कहानी निशी मेहरा और मेहुल सूरी ने लिखी है. फर्स्ट हाफ के लिए तो इन दोनों दस में से दस नंबर देना लाजमी है. क्योंकि पहले भाग में आपको फिल्म कही पर भी बोर नहीं करेगी और कब इंटरवल आ जायेगा आपको एहसास तक नहीं होगा. लेकिन सेकंड हाफ में कहानी थोड़ी स्लो है और जो भी हो रहा होता है उसका अंदाजा भी लगाया जा सकता है. फिल्म के डायलॉग्स थोड़े फनी जरूर हैं लेकिन और भी बेहतर हो सकते थे.
वहीँ दूसरी ओर बता करें फिल्म के डायरेक्शन की तो इसका डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है. डायरेक्टर ने फिल्म के हर सीन में मेहनत की है जो देखते ही बनती है. करैक्टर वाइज मेन लीड को अलग-अलग इंट्रोड्यूस करना काफी बेहतर तरीके से दर्शकों से माने पेश किया है. साथ ही डायरेक्टर ने हर संभव ये कोशिश की है कि ऑडियंस को फिल्म हर फ्रेम में पसंद आये और इसके लिए उन्हें एक सेल्यूट तो बनता है.
अब ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि ये एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन फिल्म में कॉमेडी उतनी भी नहीं है जितना कि आप देखना चाहते हैं या फिर देखने के लिए जा रहे हैं. सेकंड हाफ शुरू होते होते फिल्म में कॉमेडी कम थ्रिल और सस्पेंस पर ज्यादा जोर दिया गया है. यही वजह है कि अगर आप सिर्फ कॉमेडी के लिए थियेटर जाना चाहते हैं तो आप थोड़ा निराश हो सकते हैं.
BMCM vs Maidaan vs Bad Boys: इस साल ईद पर होगा महासंग्राम जब टकराएंगी ये 3 बड़ी फिल्में
स्टार कास्ट की परफॉरमेंस
इसके अलावा सबसे जरूरी बात है फिल्म की स्टारकास्ट की परफॉरमेंस. स्टार कास्ट में तब्बू और करीना कपूर पहले से ही उम्दा कलाकार और अपने करियर में कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत चुकी हैं. इन दोनों के बीच कृति सेनन भी बेहतर लगी हैं. करीना और तब्बू जैसी दो दिग्गज अभिनेत्रियों के बीच कृति कहीं पर भी कमजोर नजर नहीं आईं. इनके अलावा दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा को सपोर्टिंग रोल में देखा गया है और दोनों अपनी-अपनी जगह बेहतर हैं.
वैसे क्रू फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक मजेदार एंटरटेनिंग फिल्म है जोकि सिर्फ और सिर्फ तब्बू, करीना और कृति के कंधों पर ही टिकी हुई है. वैसे ये तीनों मेकर्स की नैय्या पार लगा पाएंगी या नहीं ये तो समय ही बतायेगा लेकिन इतना जरूर है कि इस फिल्म के पास कमाई करने के लिए करीब 2 हफ़्तों का टाइम है. क्योंकि 10 अप्रैल को बड़े मियां छोटे मियां और मैदान रिलीज़ हो रही हैं.
Filmi FryDay की तरफ से Crew को मिलते हैं 3/5 स्टार. अगर आप कॉमेडी और थ्रिल फ़िल्में देखना पसंद करते हैं और फिलहाल आपके पास देखने के लिए कुछ नहीं है तो ये फिल्म आपको पसंद आ सकती है.
Special Request:
दोस्तों, अगर Crew Movie देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.