Mirai OTT Release Date: हनुमान की जबरदस्त सफलता के बाद तेलुगु सिनेमा के यंग सुपरस्टार तेजा सज्जा (Teja Sajja) अपनी दूसरी फिल्म मिराय (Mirai) लेकर आये थे जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला. आपको बता दें कि मिराय 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसे 8 भाषाओँ में रिलीज किया गया. तेलुगु के अलावा इसे तमिल, हिंदी, कन्नाडा और मलयालम में भी एक ही साथ रिलीज किया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही जिसने 150 करोड़ से भी ज्यादा का बिज़नेस किया.
Mirai OTT Release Date
खैर, जो लोग इस फिल्म को थियेटरों में नहीं देख पाए उनके लिए बेहद ही अच्छी खबर है. क्योंकि Mirai OTT Release Date को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल हमने कुछ टाइम पहले ही अपने एक आर्टिकल में बताया था कि मिराय के ओटीटी डिजिटल राइट्स जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) ने भारी कीमत देकर खरीदें हैं. जबकि स्टार मां (Star Maa) ने सैटेलाइट राइट्स हासिल किये थे. हालांकि उस समय इसकी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया.
लेकिन अब खुद जियो हॉटस्टार की तरफ से खुलासा कर दिया गया है और उन्होंने बताया है कि मिराय 10 अक्टूबर 2025 से जियो हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी.
Nine scriptures. Infinite power. One Superyodha to protect the Brahmand. 🪐#Mirai , India’s own superhero, is coming to your home, Streaming from October 10.#MiraiOnJioHotstar@tejasajja123 @HeroManoj1 @Karthik_gatta @RitikaNayak_ @vishwaprasadtg #KrithiPrasad… pic.twitter.com/WIi5rq99m0
— JioHotstar Telugu (@JioHotstarTel_) October 4, 2025
मिराय फिल्म के बारे में
मिराय फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक हाई ऑक्टेंन एक्शन Sci-Fi फिल्म है जिसमे शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. इस फिल्म को कार्तिक घट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा रितिका नायक, मांचू मनोज, जगपति बाबू और श्रिया सरन जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने तेजा सज्जा (Teja Sajja) की फिल्म मिराय (Mirai) देखी है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.