Mirai Release Date: 8 भाषाओं में इस दिन रिलीज होगी Teja Sajja की फिल्म ‘मिराई’

Mirai Release Date: साल 2024 में तेलुगु फिल्म हनुमान (Hanuman) रिलीज हुई थी जिसने दुनियाभर में 300 करोड रुपए से भी ज्यादा का बिजनेस किया था. फिल्म में लीड रोल में तेजा सज्जा (Teja Sajja) नजर आए थे जिनकी परफॉर्मेंस ऑडियंस को काफी पसंद आई. अब तेजा सज्जा एक बार फिर से अपनी नई फिल्म ‘मिराई’ (Mirai) को लेकर चर्चा में हैं जिसकी रिलीज डेट मेकर्स ने फाइनल कर दी गई है.

मिराई फिल्म की कहानी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेजा सज्जा (Teja Sajja) की फिल्म ‘मिराई’ (Mirai) का डायरेक्शन कार्तिक गट्टमनी ने किया है. यह एक हाई ऑकटेन एक्शन फिल्म होगी जिसमें हॉलीवुड लेवल के एक्शन सीक्वेंस दिखाए जाएंगे. बताया जा रहा है इसमें तेजा सज्जा एक साहसी और निडर योद्धा की भूमिका में नजर आएंगे जिसे ‘सीक्रेट 9’ की रक्षा करने का केस सोपा गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hanu⭐️Man (@tejasajja123)

Mere Husband Ki Biwi OTT Release: इस प्लेटफॉर्म पर आएगी अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’

इतना ही नहीं इस फिल्म के बारे में यह भी बताया गया है कि इस फिल्म की कहानी सम्राट अशोक और उनके ‘सीक्रेट 9’ की काल्पनिक कहानी पर बेस्ड होगी. कुछ टाइम पहले ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें तेजा सज्जा को एक योद्धा के अवतार में देखा गया था. टीज़र ऑडियंस को काफी पसंद आया था और यही वजह है कि लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Mirai Release Date Locked

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hanu⭐️Man (@tejasajja123)

No Entry 2 में हुई इस एक्टर की दमदार एंट्री, क्या मेकर्स का फैसला सही?

इस दिन होगी रिलीज

फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा मांचू मनोज और रितिका नायक भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी किया है जिसमें तेजा सज्जा के हाथ में यो यानी कि स्टाफ स्टिक लिए हुए दिखाया गया है. साथ ही वो एक पर्वत पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. जी हां अब यह फिल्म 1 अगस्त 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

8 भाषाओँ में होगी रिलीज

आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते हैं कि इस फिल्म को तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी और चाइनीज भाषा में भी एक ही साथ रिलीज किया जाएगा.

Special Request

दोस्तों, तेजा सज्जा की आने वाली फिल्म मिराई को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment