Hit 3 Movie Review in Hindi: तेलुगु सिनेमा की सबसे मोस्ट सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी में से एक हिट 3 यानी कि ‘हिट: द थर्ड केस’ बीते गुरुवार 1 मई 2025 में रिलीज हो चुका है. इस सीरीज की पहली फिल्म ‘हिट द फर्स्ट केस’ और दूसरी फिल्म ‘हिट द सेकंड केस’ दोनों ही ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. यही वजह है की हिट 3 से भी ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं लेकिन क्या वास्तव में हिट 3 ऑडियंस की उन सभी उम्मीदों पर खरी उतर पाई है या नहीं? आइये इसके बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं.
Hit 3 Movie Storyline in Hindi – हिट 3 फिल्म की कहानी
सबसे पहले ‘हिट 3’ फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात कर लेते हैं. फिल्म के प्लाट के बारे में ज्यादा बात करना सही नहीं है. लेकिन फिर भी अगर इस पर थोड़ी रौशनी डालें तो फिल्म में 13 लोगों का बेहरमी से मर्डर हो जाता है और कातिल उन सभी के 3 अंग निकाल लेता है जिनके बारे में आपको फिल्म में पता चलेगा. इसी बीच हिट डिपार्टमेंट के ऑफिसर अर्जुन सरकार इस केस पर काम करते हैं और खूब मार काट भी मचाते हैं.
फिल्म में कई हैरान कर देने वाले खुलासे भी होते हैं जिन्हें देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे. आखिर वो कातिल कौन है? वो ये सब किसलिए कर रहा है? उसका असली मकसद क्या है? कातिल का खुलासा कैसे होता है और अर्जुन सरकार अपने मिशन में कामयाब हो पायेगा या नहीं ? यह सब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
Thunderbolts Movie Review in Hindi: मार्वल का शानदार कमबैक, फुल टू पैसा वसूल है थंडरबोल्ट्स
Hit 3 Movie Review in Hindi
Hit 3 Movie Plus Points – हिट 3 फिल्म के प्लस पॉइंट्स
फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है खुद नानी जिन्होंने फिल्म में एक नंबर एक्टिंग की है. फिल्म में उतनी बढ़िया स्टोरी नहीं है लेकिन फिल्म को दर्शकों के सामने बेहद ही उम्दा तरीके से पेश किया है. शुरुआत से ही फिल्म आपको बांधे रखती है और धीरे-धीरे इस फिल्म को देखने में इंटरेस्ट आने लगता है. बीच-बीच में आपको स्क्विड गेम जैसा भी गेम देखने को मिलेगा. साथ ही नानी के जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और खूब मार-काट भी देखने को मिलेगी.
वैसे जिन लोगों को इससे पहले रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ या फिर मलयालम फिल्म ‘मार्को’ अच्छी लगी है उन्हें यह फिल्म और भी ज्यादा पसंद आने वाली है. क्योंकि हिट 3 में इन दिनों फिल्मों से भी ज्यादा खतरनाक सीन दिखाए गये हैं.
नानी को नेचुरल स्टार इसलिए ही नहीं कहा जाता. इस फिल्म में उन्होंने दमदार अभिनय किया है. अपने हर सीन में वह परफेक्ट लगे हैं और पूरी फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है जोकि साफ़ नजर आती है. उनके एक्शन सीक्वेंस, बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी सभी एकदम टॉप लेवल हैं.
वैसे नानी के अलावा स्टार कास्ट में श्रीनिधि शेट्टी, स्रुया श्रीनिवास, राव रमेश और प्रतीक बब्बर अपनी-अपनी जगह अच्छा काम किया है. इन सबके अलावा फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी जबरदस्त है जोकि लगभग हर सीन में परफेक्ट लगता है.
View this post on Instagram
Raid 2 Movie Review in Hindi: पहली वाली अच्छी थी, रेड 2 में यहाँ चूक गए राज कुमार गुप्ता
Hit 3 Movie Negative Points – हिट 3 फिल्म के माइनस पॉइंट्स
अगर ‘हिट 3’ फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो इस फिल्म में नेगेटिव पॉइंट्स कुछ खास नहीं हैं लेकिन फिर भी अगर बारीकी से देखें तो अगर सिर्फ हिंदी डबिंग की बात करें तो नानी के कैरेक्टर की हिंदी डबिंग उतनी ज्यादा अच्छी नहीं है. क्योंकि नानी ने इस फिल्म के लिए खुद ही डब किया है. हिंदी में परफेक्ट डायलॉग डिलीवरी के लिए नानी को अभी और मेहनत करनी पड़ेगी.
यूं तो फिल्म में मेन विलेन के कारनामे काफी खतरनाक दिखाएं हैं लेकिन विलेन को उतना खूंखार नहीं दिखाया गया है. क्योंकि इस तरह की फिल्मों में अगर विलेन और भी खतरनाक और खूंखार ना हो तो मजा नहीं आता. अगर विलेन और भी तगड़ा होता तो यह फिल्म और भी बेहतर हो सकती थी.
फाइनल वर्डिक्ट
कुल मिलाकर अगर आप नानी के फैन हैं तो यह फिल्म आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा अगर आपको एनिमल और मार्को जैसी फिल्में पसंद आई हैं तो यह फिल्म आपको निश्चित तौर पर पसंद आने वाली है. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ‘हिट 3’ यानी की ‘हिट: द थर्ड केस’ को मिलते हैं 3.5/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने नानी (Nani) की फिल्म हिट 3 (Hit: The Thrid Case) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.