The Bengal Files में महात्मा गांधी बनेंगे अनुपम खेर, फर्स्ट लुक खुद किया रिलीज

The Bengal Files Anupam Kher First Look: The Tashkent Files, The Kashmir Files और The Vaccine War जैसी कई फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अपनी एक और नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) को लेकर फिर से चर्चा में हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी है. लेकिन अभी पूरी स्टार कास्ट को लेकर कोई भी घोषणा नहीं हुई है. लेकिन आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस फिल्म से जुड़ा खुद का फर्स्ट लुक साझा कर दिया है.

The Bengal Files Anupam Kher First Look Out

दरअसल अनुपम खेर इस फिल्म में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के किरदार में नजर आयेंगे और इसके लिए उन्होंने खुद का पहला लुक दर्शकों के सामने शेयर किया है. अनुपम खेर, महात्मा गांधी के किरदार में काफी परफेक्ट नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बन गया है. अनुपम खेर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है:-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

कुछ किरदार आपके विचार, आदतें और अंदरूनी व्यक्तित्व को बदल देते हैं. महात्मा गांधी जी का किरदार कुछ ऐसा ही है. पहली बार आपके साथ विवेक अग्निहोत्री की फिल्म में अपने किरदार को साझा कर रहा हूं. इसमें कोई प्रोस्थेटिक्स मेकअप इस्तेमाल नहीं हुआ है. जय हिंद.

Coolie OTT Release: खुशखबरी! घर बैठे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे रजनीकांत की मल्टीस्टारर ‘कुली’

द बंगाल फाइल्स के बारे में

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के बारे में बात करें तो इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री डायरेक्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 1946 के कोलकाता दंगों पर आधारित होगी. इसके अलावा ये भी बताया गया है कि इसे 2 पार्ट्स में रिलीज किया जायेगा और इसके पहले भाग ‘राइट टू लाइफ’ (Right to Life) को 5 सितंबर 2025 में रिलीज किया जायेगा.

Special Request

दोस्तों, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ और अनुपम खेर वाले लुक को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment