Top 10 Iconic Villains in Bollywood Films
Bollywood Villains Who Stole the Show: फिल्मों में अक्सर देखा जाता है कि एंड में हीरो जीत जाता है और विलेन की हार होती है. लेकिन कई बार विलेन का रोल इतना पॉपुलर हो जाता है कि हारने के बाद भी ऑडियंस के सामने वो विनर बन जाता है और ऐसा बॉलीवुड फिल्मों में भी कई बार देखने को मिला जब लीड हीरो से ज्यादा विलेन को तारीफ मिली. आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के उन्ही टॉप 10 विलेन के बारे में बात करेंगे जो लीड हीरो पर भारी पड़े थे.
Top 10 Bollywood Villains Who Stole the Show
Gabbar Singh – Amjad Khan
बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल फिल्मों में से एक ‘शोले’ को कौन भूल सकता है. वैसे तो इस फिल्म के सभी किरदार इंडियन सिनेमा के इतिहास में अमर हैं लेकिन फिल्म का मेन विलेन गब्बर सिंह एक ऐसा करैक्टर रहा जिसने फिल्म के कई बड़े कलाकारों से ज्यादा तारीफें लूटीं. फिल्म में गब्बर सिंह का किरदार अमजद खान साहब ने निभाया था जिसकी वजह से वो रातों रात बड़े स्टार बन गए. यहाँ तक कि वो पूरी फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और संजीव कुमार जैसे कई दिग्गज सितारों पर भारी पड़े थे.
इस फिल्म के बाद Bollywood में डाकुओं पर बेस्ड कई फिल्में बनी लेकिन गब्बर सिंह के किरदार को कोई भी मात नहीं दे सका.
You can watch video also about Bollywood Villains Who Stole the Show
Mogambo – Amrish Puri
दोस्तों, अब बात करेंगे Bollywood के एक और बेहतरीन और आइकोनिक विलेन Mogambo के बारे में जो Bollywood के दिग्गज एक्टर Amrish Puri साहब ने निभाया था. 1987 में फिल्म Mr. India रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में लीड रोल में Anil Kapoor और Sridevi नजर आये थे जबकि अमरीश पुरी साहब ने फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले किया था. अगर Bollywood के बेहतरीन विलेन की बात होती है तो इनमे Mogambo का नाम भी जरूर आता है.
फिल्म में Magambo वाले किरदार को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी और इसे लीड कास्ट से ज्यादा पसंद किया गया था. आज भी मोगेम्बो का करैक्टर लोगों का फेवरेट है और अभी तक Bollywood में ऐसा करैक्टर दोबारा देखने को नहीं मिला है.
Top 10 Male Actors Superhit Jodi in Bollywood
Rahul Mehra – Shah Rukh Khan
1993 में रिलीज़ हुई Darr एक ऐसी फिल्म रही जिसमे लीड हीरो नहीं बल्कि विलेन को तारीफें मिली थीं. फिल्म में सनी देओल और जूही चावला लीड रोल में थे जबकि शाहरुख ने प्यार में पागल एक शख्स का निगेटिव रोल प्ले किया था. बेशक सनी देओल एक दमदार एक्टर हैं लेकिन इस फिल्म में शाहरुख उनपर हावी रहे. हालांकि ये भी कहा जा सकता है कि यश चोपड़ा साहब ने ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ शाहरुख के लिए बनाई गई थी और साथ ही उनका रोल ज्यादा बेहतर लिखा गया था. यही वजह थी कि राहुल के किरदार में शाहरुख खान बाजी मार गए.
बल्कि इस फिल्म की रिलीज़ के बाद सनी देओल काफी गुस्सा हो गए थे और इसके बाद उन्होंने शाहरुख और यश चोपड़ा के साथ कभी काम नहीं किया.
Vikram – Akshay Kumar
सस्पेंस और थ्रिलर फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर अब्बास मस्तान ने 2001 में फिल्म अजनबी बनाई थी जिसमे लीड रोल में Bobby Deol थे. जबकि अक्षय कुमार को फिल्म में नेगेटिव रोल में देखा गया था. अक्षय कुमार ने फिल्म में विक्रम बजाज का रोल प्ले किया था जो धोखे से बॉबी देओल और उसकी वाइफ करीना कपूर को फंसा देता है. देखा जाए तो फिल्म में अक्षय कुमार का रोल बॉबी देओल के कैरेक्टर पर हावी रहा.
अक्षय कुमार ने फिल्म में जबरदस्त काम किया था और उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी दिया गया.
Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role
Kancha Cheena – Sanjay Dutt
साल 2012 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन स्टारिंग अग्निपथ भी आप सभी ने जरूर देखी होगी. वैसे तो ये 1990 में आई अमिताभ बच्चन स्टारिंग अग्निपथ की रीमेक थी. इसके बावजूद ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. फिल्म में ऋतिक लीड रोल में थे जबकि संजय दत्त को फिल्म के मेन विलेन कांचा चीना के रोल में देखा गया था. फिल्म में कांचा चीना वाला किरदार बेहद ही खतरनाक था जिसे संजय दत्त ने बखूबी निभाया और इस रोल ने ऋतिक रोशन के लीड हीरो वाले किरदार को भी फीका कर दिया.
Lajja Shankar Pandey – Ashutosh Rana
दोस्तों, इन सब के अलावा Lajja Shankar Pandey भी एक ऐसा विलेन रहा जिसे बड़े पर्दे पर देखकर रूह कांप जाती थी. 1999 में रिलीज़ हुई Psychological Action Thriller Film फिल्म Sangharsh भी आप सभी ने जरूर देखी होगी. फिल्म में Akshay Kumar और Preity Zinta लीड रोल में नजर आये थे जबकि Ashutosh Rana ने फिल्म में एक खतरनाक साइको किलर का रोल प्ले किया था. यूं तो अक्षय और प्रीति लीड रोल में थे लेकिन आशुतोष राणा ने अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के चलते बाजी मार ली थी.
आज भी लोग उनके किरदार को याद रखते हैं. वैसे लज्जा शंकर पांडे वाले किरदार के लिए आशुतोष राणा को उस साल Filmfare और Zee Cine Awards की तरफ से बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी दिया गया था.
Alauddin Khalji – Ranveer Singh
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ 2018 में रिलीज़ हुई थी जिसमे दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मेन रोल में थे. शाहिद और दीपिका लीड रोल में थे जबकि रणवीर सिंह ने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाया था. वैसे तो फिल्म में सभी स्टार्स ने बेहतरीन काम किया था लेकिन फिल्म में विलेन बने अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आए रणवीर सिंह ने अपने रोल में जान फूंक दी थी. ये किरदार काफी फेमस हुआ और फिल्म की रिलीज़ के बाद दीपिका और शाहिद से ज्यादा रणवीर सिंह के चर्चे रहे. इतना ही नहीं रणवीर सिंह को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
Top 10 Bollywood Supporting Actors Who Were Better Than Main Leads
Rakesh Mahadkar – Riteish Deshmukh
साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म Ek Villain में रितेश देशमुख को विलेन के रोल में देखा गया था. फिल्म में इन्होने Rakesh Mahadkar नाम का एक करैक्टर प्ले किया था जोकि अपनी वाइफ के तानों से तंग आ जाता है लेकिन वो वाइफ से प्यार ही बहुत करता है. इसलिए अपनी फ्रस्ट्रेशन निकालने के लिए वो बाहर जाकर लड़कियों का मर्डर करता रहता है. फिल्म में रितेश का ये किरदार काफी फेमस हुआ और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई.
इतना ही नहीं रितेश का ये किरदार फिल्म के लीड हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा पर हावी रहा. इन सब के अलावा रितेश देशमुख की बेहतरीन परफॉरमेंस को देखते हुए उन्हें उस साल कई अवॉर्ड भी दिए गए थे. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक विलेन साल 2010 में रिलीज़ हुई साउथ कोरियन फिल्म I Saw the Devil की अन-ऑफिसियल रीमेक थी.
Dheeraj Pandey – Prashant Narayanan
दोस्तों, 2011 में Mohit Suri के डायरेक्शन में बनी फिल्म Murder 2 रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Emraan Hashmi और Jacqueline Fernandez लीड रोल में थे. हालांकि इमरान हाश्मी ने फिल्म में बेहतर काम किया था लेकिन फिल्म का मेन विलेन ऑडियंस को ज्यादा पसंद आया. फिल्म में विलेन एक सीरियल किलर होता है जिसका रोल Prashant Narayanan ने निभाया था. प्रशांत की बेहतरीन अदाकारी ऑडियंस को बेहद पसंद आई और फिल्म के कई सीन्स में वो इमरान हाश्मी पर भी हावी रहे. इसके अलावा फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी.
इन सब के अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मर्डर 2 की कहानी साल 2008 में रिलीज़ हुई साउथ कोरियन फिल्म The Chaser से काफी इंस्पायर्ड थी.
Sunny – Vishal Jethwa
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 आप सभी ने देखी होगी. फिल्म में रानी ने आईपीएस ऑफिसर Shivani Shivaji Roy का रोल प्ले किया था. वहीँ विलेन के रोल में विशाल जेठवा नजर आये थे जिन्होंने फिल्म में सनी नाम के एक साइको किलर की भूमिका निभाई थी. फिल्म में सनी नाम का ये करैक्टर बेहद ही क्रूर और खतरनाक दिखाया था जिसे विशाल ने बखूबी निभाया. पूरी फिल्म में ये किरदार रानी के किरदार पर हावी रहा जिसे ऑडियंस ने भी काफी पसंद किया.
यही वजह थी कि फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही. इतना ही नहीं रानी मुखर्जी ने अपने कई इंटरव्यू में विशाल की काफी तारीफ भी की थी. फिल्म में विशाल की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उन्हें जीसिने की तरफ से बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड भी दिया गया.
Special Request:
दोस्तों, बॉलीवुड के बेस्ट विलेन की इस लिस्ट में से आपका फेवरेट विलेन कौन सा रहा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. दोस्तों, ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.