साउथ इंडिया की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सीरीज
Highest Grossing South Indian Franchises: पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सीक्वल या फिर प्रीक्वल का सिलसिला चल रहा है. जब एक फिल्म कामयाब हो जाती है तो मेकर्स उसके सीक्वल बनाते जाते हैं. साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी अभी तक ऐसी कई फ्रेंचाइजी बन चुकी हैं जिनके कई सीक्वल रिलीज़ हो चुके हैं. आज की इस पोस्ट में हम साउथ इंडिया की उन्ही टॉप 10 फिल्म सीरीज के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की.
Top 10 Highest Grossing South Indian Franchises
Shankar Dada
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. साउथ इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सीरीज में 10वें नंबर पर है शंकर दादा फ्रेंचाइजी. इस सीरीज की अभी तक टोटल दो फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं और दोनों ही फिल्मों में Chiranjeevi लीड रोल में नजर आये हैं. पहली फिल्म Shankar Dada MBBS की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था जबकि इसके सीक्वल Shankar Dada Zindabad ने कमाए थे 48 करोड़ रूपये. इस हिसाब से इस फ्रेंचाइजी का टोटल बिज़नेस 99 करोड़ रूपये हुआ.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये फ्रेंचाइजी राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी संजय दत्त स्टारिंग मुन्ना भाई सीरीज की रीमेक है और मुन्ना भाई के सभी रीमेक पर मैं डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुका हूँ, अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो जरूर देखें.
Billa Franchise
9th पोजीशन पर है Billa Series. इस सीरीज में अभी तक 4 फ़िल्में आ चुकी हैं लेकिन सभी फिल्मों में अलग-अलग स्टार्स नजर आये हैं. हालांकि इस सीरीज की फ़िल्में Amitabh Bachchan स्टारिंग बॉलीवुड फिल्म Don की रीमेक थी और डॉन फिल्म के सभी रीमेक पर डिटेल में एक आर्टिकल लिखा जा चुका है. एक बार जरूर देखें. खैर, बात करें इस सीरीज की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म बिल्ला में Rajinikanth नजर आये थे और फिल्म ने 5 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया.
इसके बाद 2007 में Ajith Kumar की फिल्म Billa रिलीज़ हुई जिसने करीब 50 करोड़ रूपये का कारोबार किया. 2009 में प्रभास स्टारिंग बिल्ला भी आई थी जो इसी टॉपिक पर बनी थी और इस फिल्म ने कमाए थे 26 करोड़ रूपये. इसके बाद अजित कुमार की फिल्म बिल्ला का सीक्वल बिल्ला 2 बनाई गई जिसने बॉक्स ऑफिस लगभग 35 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. देखा जाए तो बिल्ला फ्रेंचाइजी का टोटल बिज़नेस हुआ 116 करोड़ रूपये.
You can watch video also about Highest Grossing South Indian Franchises
Gabbar Singh Franchise
8th पोजीशन पर है Gabbar Singh Series. इस सीरीज में भी अभी तक टोटल 2 फ़िल्में आ चुकी हैं और दोनों ही फिल्मों में Pawan Kalyan को मेन किरदार में देखा गया. बात करें इस सीरीज की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म Gabbar Singh टाइटल के साथ रिलीज़ हुई थी जिसने 150 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. सीरीज की दूसरी फिल्म Sardaar Gabbar Singh नाम से रिलीज़ की गई और फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 86 करोड़ रूपये. देखा जाए तो इस फ्रेंचाइजी का टोटल बिज़नेस 236 करोड़ रूपये हो चुका है.
वैसे आप में से काफी लोग जानते होंगे कि गब्बर सिंह साल 2010 में रिलीज़ हुई Salman Khan की फिल्म Dabangg की रीमेक थी और दबंग फिल्म के सभी रीमेक पर भी आपको एक डिटेल में आर्टिकल हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. एक बार जरूर चेकआउट करें.
Vishwaroopam Franchise
साउथ इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सीरीज में 7वें नंबर पर है Vishwaroopam फ्रेंचाइजी. इस सीरीज की अभी तक टोटल 2 फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं और दोनों ही फिल्मों में Kamal Haasan लीड रोल में देखे गए. सीरीज की पहली फिल्म विश्वरूपम ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और इसके दूसरे पार्ट Vishwaroopam II का टोटल बिज़नेस हुआ था 50 करोड़ रूपये. इस हिसाब से विश्वरूपम फ्रेंचाइजी का टोटल बिज़नेस हुआ 270 करोड़ रूपये.
Muni Franchise
6th पोजीशन पर है Muni Series. इस सीरीज में अभी तक टोटल 5 फ़िल्में आ चुकी हैं और सभी फिल्मों में Raghava Lawrence को लीड रोल में देखा गया है. बात करें इस सीरीज की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म Muni ने वर्ल्डवाइड कमाए थे 15 करोड़ रूपये. इस फिल्म के सीक्वल Kanchana ने 68 करोड़ रूपये, Kanchana 2 ने 108 करोड़ रूपये कमाए और Kanchana 3 का टोटल बिज़नेस हुआ था 130 करोड़ रूपये. देखा जाए तो इस फ्रेंचाइजी का टोटल बिज़नेस 331 करोड़ रूपये हो चुका है.
Kanchana Movie Remake: Interesting Facts about Kanchana Movie & It’s all Remake
Singam Franchise
साउथ इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सीरीज में पांचवें नंबर पर है सिंगम फ्रेंचाइजी. इस सीरीज की अभी तक टोटल 3 फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं और सभी फिल्मों में Suriya मेन रोल में नजर आये हैं. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म सिंगम साल 2010 में रिलीज़ हुई जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 100 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसके बाद इसके दूसरे पार्ट सिंगम 2 ने 136 करोड़ रूपये और सिंगम 3 का टोटल बिज़नेस हुआ था 110 करोड़ रूपये.
सिंगम फ्रेंचाइजी के टोटल बिज़नेस की बात करें तो इसका टोटल बिज़नेस हुआ 346 करोड़ रूपये. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सूर्या की फिल्म सिंगम की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके कई भाषाओँ में रीमेक बनाए जा चुके हैं और इस पर भी मैं डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुका हूँ. अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो जरूर देखें.
Ponniyin Selvan Franchise
लिस्ट में अगला नाम है Ponniyin Selvan Series का जोकि इस लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है. इस सीरीज की अभी तक टोटल 2 फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमे Vikram, Aishwarya Rai Bachchan, Jayam Ravi, Karthi और Trisha जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आये थे. इस सीरीज की पहली फिल्म Ponniyin Selva I की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 488 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसके दूसरे पार्ट Ponniyin Selva II का टोटल बिज़नेस हुआ था 350 करोड़ रूपये. इस हिसाब सेइ इस फ्रेंचाइजी का टोटल बिज़नेस हुआ 838 करोड़ रूपये.
Enthiran Franchise
अब बात करेंगे Enthiran Franchise के बारे में जिसे हिंदी लैंग्वेज में रोबोट नाम से रिलीज़ किया गया था. इस सीरीज में अभी तक टोटल 2 फ़िल्में रिलीज़ की गई हैं और सभी फिल्मों में Rajinikanth मेन लीड में नजर आये हैं. इस सीरीज की पहली फिल्म Enthiran यानि कि रोबोट ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 290 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसके अलावा इसके सीक्वल 2.0 में Akshay Kumar को नेगेटिव रोल में देखा गया और फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था लगभग 725 करोड़ रूपये. रोबोट फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों के टोटल बिज़नेस की बात करें तो सीरीज का टोटल बिज़नेस हुआ 1015 करोड़ रूपये.
K.G.F. Franchise
2nd पोजीशन पर है KGF Series. इस सीरीज में भी अभी तक टोटल 2 फ़िल्में आई हैं और दोनों ही फिल्मों में Yash को बतौर लीड एक्टर देखा गया है. बात करें इस सीरीज की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म K.G.F. ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 250 करोड़ रूपये और बात करें इस फिल्म के सीक्वल की तो KGF 2 ने वर्ल्डवाइड करीब 1200 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. देखा जाए तो केजीएफ फ्रेंचाइजी का टोटल बिज़नेस 1450 करोड़ रूपये हुआ.
Baahubali Franchise
दोस्तों, Baahubali Series साउथ इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ्रेंचाइजी है. सभी जानते हैं कि इस सीरीज में Prabhas लीड रोल में थे. इस सीरीज में टोटल 2 फ़िल्में रिलीज़ हुईं और इस सीरीज की शुरुआत हुई थी 2015 में जब इसकी पहली फिल्म Baahubali: The Beginning रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम किये और वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया.
इसके बाद दूसरी फिल्म Baahubali 2: The Conclusion नाम से रिलीज़ हुई और इस फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बिज़नेस हुआ करीब 1800 करोड़ रूपये. इस हिसाब से बाहुबली सीरीज का टोटल बिज़नेस 2450 करोड़ रूपये बनता है और इसी वजह से बाहुबली सीरीज साउथ इंडिया की नंबर 1 फ्रेंचाइजी बनी हुई है.
Special Request:
दोस्तों, Highest Grossing South Indian Franchises की इस लिस्ट में से आपको कौन सी सीरीज सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.