Top 5 Reasons Why You Should Watch War 2: इन दिनों यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर 2’ का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म इसी महीने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) लीड रोल में हैं जबकि जूनियर एनटीआर (NTR Junior) को नेगेटिव रोल में देखा जायेगा. फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आने वाली हैं. फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है. ये हैं वो 2 बड़े कारण जिनकी वजह से हम सभी को ये फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए.
Top 5 Reasons Why You Should Watch War 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी
वॉर 2 को देखने का सबसे बड़ा कारण है इस फिल्म की लीड कास्ट. वॉर ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. इसलिए ऋतिक मेजर कबीर के रोल में फिर से शानदार वापसी कर रहे हैं. वहीँ दूसरी ओर जूनियर एनटीआर पहली बार किसी हिंदी फिल्म में नजर आने वाले हैं जिनकी फैन फॉलोइंग साउथ के अलावा नार्थ इंडिया में भी काफी अच्छी है. यही वजह है कि फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद है.
Coolie vs War 2 Advance Booking Worldwide: कुली ने मारी बाजी, वॉर 2 अभी काफी पीछे
स्टोरीलाइन
ट्रेलर देखने के बाद ऐसा कह सकते हैं कि फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म पर काफी मेहनत की है. हालांकि इस फिल्म की कहानी फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने लिखी है. इसलिए फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें हैं. बड़े पर्दे पर जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच का टकराव और उसके बीच की कहानी देखना काफी दिलचस्प होगा.
यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा
आपको मालूम होगा कि यशराज फिल्क्म्स स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर से हुई थी. इसके बाद इसमें टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 आई. सभी फिल्मों को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. इसलिए वॉर 2 से भी सभी को उतनी उम्मीदें हैं. फिल्म के टीज़र और ट्रेलर दोनों को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. इतना ही नहीं उम्मीद की जा रही है कि वॉर 2 में सलमान खान, शाहरुख खान, आलिया भट्ट या फिर बॉबी देओल में से किसी एक को कैमियो करते देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
हाई वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस
वॉर 2 के ट्रेलर को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में हाई वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. ट्रेलर में पहले ही ऐसे कई बड़े एक्शन और जबरदस्त VFX का नमूना देख सकते हैं. ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त फेस ऑफ देखने को मिलेगा. यही वजह है कि इस फिल्म का बजट भी काफी हाई है. बताया जा रहा है वॉर 2 को 400 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है.
हॉलीडे वीकेंड का फायदा
गौरतलब है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार कई छुट्टियाँ हैं. जिनमे से वीकेंड और इंडिपेंडेंस डे के अलावा जन्माष्टमी की छुट्टी भी शामिल है. इसलिए फिल्म ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस जुटाने में कामयाब हो सकती है. वैसे तो यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म शाहरुख खान की पठान थी जिसने सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही 543 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया था. लेकिन वॉर 2 से उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स कायम कर सकती है.
Special Request
दोस्तों, यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.