Tripti Dimri in Animal: रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म Animal बीते शुक्रवार को रिलीज़ हो चुकी है जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है. पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर कई रिकार्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. उम्मीद कि जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी और भी कई बड़े रिकार्ड्स कायम कर सकती है.
इसी बीच फिल्म कि एक्ट्रेस Tripti Dimri का नाम भी सामने आया है और फिल्म के एक सीन कि वजह से वो रातों रात चर्चा का विषय भी बन गई हैं. दरअसल तृप्ति डिमरी ने फिल्म में जोया का रोल निभाया है और इसी फिल्म के एक रोमांटिक सीन को लेकर उनकी चर्चा जोरों पर है और सोशल मीडिया पर रणबीर के साथ इन्ही के चर्चे हैं.
Tripti Dimri in Animal Movie Romantic Scene with Ranbir Kapoor
सोशल मीडिया पर रोमांटिक क्लिप हुई वायरल
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले कई सालों से देखा जा रहा है कि मेकर्स फिल्म के लीक होने से काफी परेशान रहते हैं. साथ ही फिल्म के छोटे-छोटे सीन्स भी सोशल मीडिया पर अक्सर अपलोड कर दिए जाते हैं जिससे कई बार फिल्म का मेन सस्पेंस ही बाहर आ जाता है. अब एनिमल को लेकर भी यही मामला सामने आया है. दरअसल फिल्म के कई सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल किये जा रहे हैं.
फिल्म का एक सीन भी खूब वायरल किया जा रहा है जिसमे रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी एक साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं और इसी की वजह से तृप्ति इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. बता दें, रोमांटिक सीन्स और वायलेंस दिखाए जाने की वजह से ही फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ‘A’ सर्टिफिकेट दिया गया है लेकिन अब जब ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तो ये मेकर्स के लिए अच्छा नहीं है. इतना ही नहीं
Tripti Dimri Career
वैसे तृप्ति डिमरी के करियर के बारे में बात करें इन्होने 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म Mom से अपने करियर की शरूआत की थी. इसके बाद इन्हें Poster Boys, Laila Majnu, Bulbbul और Qala में भी देखा जा चुका है. हालांकि अभी तक इन्हें बतौर लीड एक्ट्रेस बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई है लेकिन एनिमल के बाद इन्ही पॉपुलैरिटी बढ़ने लग गई है.
View this post on Instagram
खैर बात करें फिल्म एनिमल की तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पोंस मिला है. इतना ही नहीं फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग कर कई रिकार्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, एनिमल ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 63.80 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है.
इस कलेक्शन के साथ ही फिल्म एनिमल ने पहले दिन की कमाई के मामले में इस साल रिलीज़ हुई पॉपुलर फ़िल्में Pathaan, Tiger 3, Gadar 2, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan और Bholaa जैसी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इतना ही नहीं ये रणबीर कपूर के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
Read Also: एनिमल से क्लैश पर विक्की कौशल ने कही ऐसी बात कि आप भी करेंगे सलाम
वैसे एनिमल की जबरदस्त शरूआत को देखते हुए ऐसा कह सकते हैं कि निश्चित तौर पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सकती है और संजू का भी रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकती है.
Animal Movie Budget
अगर एनिमल फिल्म के बजट के बारे में बात करें तो कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रूपये है. इसलिए अगर फिल्म को ब्लॉकबस्टर होना है तो इसे पूरे भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा. वैसे अगर फिल्म उम्मीदों के मुताबिक रहती है तो ये आंकड़ा पार करना फिल्म के लिए कोई बड़ी बात नहीं है.
Animal Movie Star Cast
खैर, एनिमल फिल्म कि स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं. साथ में बॉबी देओल और अनिल कपूर भी हैं. अनिल कपूर ने फिल्म में रणबीर कपूर के पिता का रोल निभाया है. साथ ही बॉबी देओल फिल्म में विलेन के रोल में हैं. इतना ही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि वो फिल्म में गूंगे हैं.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Animal Film देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? क्या ये फिल्म रणबीर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म संजू का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी या नहीं? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.