Interesting Facts about Pathaan Movie in Hindi: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस हफ्ते रिलीज़ हुई सलमान खान स्टारिंग टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है. टाइगर 3 यशराज फिल्म्स यूनिवर्स का हिस्सा जिसमे अभी तक टोटल 5 फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. इनमे से पठान भी इसी यूनिवर्स का हिस्सा थी.
पब्लिक की भारी डिमांड पर हम Interesting Facts about Pathaan Movie से जुड़ा ये आर्टिकल लेकर आ गए हैं. इस पोस्ट में हम इस फिल्म के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के साथ-साथ इसके Budget, Box Office Collection, Records, Star Cast की फीस और YRF Spy Universe की Upcoming Movies के बारे में भी बात करेंगे.
Pathaan Movie Star Cast
Shah Rukh Khan
Deepika Padukone
John Abraham
Dimple Kapadia
Ashutosh Rana
Story & Directed by Siddharth Anand
Produced by Aditya Chopra
Music by Vishal–Shekhar
15 Unknown & Interesting Facts about Pathaan Movie In Hindi, Budget, Box Office Collection, Trivia, Review, Revisit, Cast & Verdict, 2023 Bollywood Film
1. दोस्तों, Pathaan एक Action-Thriller फिल्म है जोकि हाल ही में 25 जनवरी 2023 में Republic Day के मौके पर रिलीज़ हुई थी. आपको बता दें, इस फिल्म को Hindi लैंग्वेज के साथ-साथ इंडिया में Tamil और Telugu लैंग्वेज में भी रिलीज़ किया गया था. पठान YRF Spy Universe के अंडर बनी चौथी फिल्म है. क्योंकि इससे पहले इसके अंडर 3 फिल्में बन चुकी हैं. वैसे YRF Spy Universe की शुरुआत Salman Khan स्टारिंग Ek Tha Tiger से ही हुई थी और इसके बाद Tiger Zinda Hai और War भी रिलीज़ हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक YRF Spy Universe काफी आगे तक जाने वाला है और इसमें अभी कई बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं.
2. Pathaan फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Shah Rukh Khan, Deepika Padukone और Johan Abraham मेन रोल में नजर आये हैं. दोस्तों, यशराज फिल्म्स के साथ शाहरुख खान की ये 9वीं फिल्म है जबकि दीपिका पादुकोण की साथ ये इनकी चौथी फिल्म है. इससे पहले शाहरुख़ और दीपिका को एक साथ करीब 8 साल पहले फिल्म Happy New Year में एक साथ देखा गया था.
Interesting Facts about Pathaan Movie in Hindi –> You can watch video also
दोस्तों, शाहरुख खान ने बिग स्क्रीन पर बतौर लीड एक्टर करीब 4 साल बाद वापसी की है. इससे पहले इन्हें 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म Zero में बतौर लीड एक्टर के तौर पर देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई थी. हालांकि इसी बीच शाहरुख Brahmāstra, Laal Singh Chaddha और Rocketry में कैमियो करते जरूर नजर आए थे. इन सब के अलावा पठान फिल्म को डायरेक्ट किया है Siddharth Anand ने और प्रोड्यूस किया है Aditya Chopra ने. इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक Vishal–Shekhar ने कंपोज़ किया है.
3. Pathaan को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. इसके अलावा IMDB रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को 6.8/10 की रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म All Time Blockbuster रही. फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं:
Pathaan Movie Budget : 250 करोड़ रूपये
Pathaan Movie Box Office Collection (India) : 543 करोड़ रूपये
Pathaan Movie Box Office Collection (Worldwide) : 1050 करोड़ रूपये
4. दोस्तों, अब पठान फिल्म के रिकार्ड्स के बारे में बात करते हैं. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा टिकटें बिकने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ रूपये की ओपनिंग कर पिछली सभी Bollywood फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इतना ही नहीं ये Shah Rukh Khan के साथ-साथ John Abraham और Deepika Padukone के करियर की भी Highest Grossing Film बन गई है.
इन सब के अलावा जिस हिसाब से ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है उस हिसाब से ये फिल्म जल्दी ही Aamir Khan स्ट्रिंग Dangal का रिकॉर्ड तोड़कर Indian Box Office पर Bollywood की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है. हालांकि Worldwide Collection के मामले मे ये फिल्म अभी 5वें नंबर पर है. क्योंकि पहले नंबर पर Dangal, दूसरे पर Bajrangi Bhaijaan, तीसरे नंबर पर PK और चौथे नंबर पर Secret Superstar है. अब देखना ये है कि आगे चलकर Pathaan किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाती है.
15 Lesser Known & Interesting Facts about Pathaan Movie In Hindi
दोस्तों, पठान कई मायनों में एक यादगार फ़िल्म होने वाली है, जो सिर्फ़ शाहरुख़ के लिए ही नहीं बल्कि उनके फ़ैंस के लिए भी बेहद ही खास है. आइए, एक नज़र डालते हैं पठान से जुड़ी कुछ ऐसी बातों पर जो इसे और भी ख़ास बनाती हैं.
5. सबसे पहले बात करते हैं फिल्म पठान की स्टारकास्ट की फीस के बारे में. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Shah Rukh Khan ने फिल्म के लिए बाकी स्टार्स से कहीं ज्यादा फीस चार्ज की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख ने ‘पठान’ के लिए 100 करोड़ रुपये लिए हैं. वहीं John Abraham ने 20 करोड़ रूपये और Deepika Padukone ने 15 करोड़ रूपये फीस के तौर पर चार्ज किए हैं.
6. दोस्तों, बिग बजट और बड़ी स्टारकास्ट के चलते इस फिल्म से पूरे Bollywood को वैसे तो काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म की रिलीज़ से पहले इसके गाने Besharam Rang को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी, जिसके चलते पूरे इंडिया में सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक पठान को लेकर Boycott ट्रेंड चला. इसी वजह से कुछ टाइम के लिए लोगों को लगा कि शायद ये फिल्म नहीं चल पाएगी. लेकिन इस फिल्म के वोरोध का उल्टा असर देखने को मिला.
दरअसल पठान के गाने ‘बेशर्म रंग’ में Deepika Padukone ने भगवा रंग की बिकीनी पहनी है और शाहरुख खान के साथ कुछ बोल्ड सीन भी दिए हैं. इसी की वजह से फिल्म के बायकॉट की मांग बढ़नी शुरू हुई थी. मध्य प्रदेश के अलावा देश के कई हिस्सों में इसका विरोध देखने को मिला. फिल्म को लेकर साधु संतों से लेकर हिन्दू संगठन तक अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आये. कई हिस्सों में लोग सिनेमाघरों पर प्रदर्शन करते हुए और शाहरुख खान के पोस्टरों में आग लगाते भी नजर आये.
सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग भी पठान के खिलाफ नजर आये. एमपी में उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष काजी अनस अली ने फ़िल्म का विरोध करते हुए कहा था कि पठान फिल्म में अश्लीलता परोसी गई है. फिल्म के जरिए इस्लाम का गलत प्रचार किया गया है. इसी के चलते उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगो से पठान फ़िल्म का बायकॉट करने की अपील की थी. उन्होंने ये भी कहा था कि पठान की रिलीज़ से देश की शांति भंग हो सकती है. हालांकि इन सबके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में थोड़े माइनर चेंज किये थे जिसके बाद फिल्म रिलीज़ की गई.
7. दोस्तों, Boycott के अलावा फिल्म पठान के टीज़र पर कॉपी के आरोप भी लगाए गए. टीज़र रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर कई दिनों तक इसके कई सीन्स को लेकर फोटोज शेयर किये गए जिनमे दिखाया गया था कि कैसे फिल्म पठान के सीन हूबहू कॉपी किये गए हैं. इन सीन्स की बात करें तो John Abraham वाला सीन Hollywood फिल्म Captain America: The Winter Soldier से कॉपी बताया गया. वहीं सिद्धार्थ आनंद की ही 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म War से भी कुछ सीन्स कॉपी किये गए.
इसी के चलते वॉर और पठान दोनों फिल्मों के एक्शन सीन्स और रोमांटिक सीन्स एक साथ मिलाकर भी कुछ फोटोज शेयर किये गए. इसके अलावा एक सीन में शाहरुख खान बाइक से हवा में उड़ते हुए एक कार पर बम गिराते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये सीन इससे पहले हमें Bollywood फिल्म Dus में देखने को मिला था. फिल्म में ये सीन Zayed Khan ने परफॉर्म किया था. इन सब के अलावा Pathaan का एक सीन Prabhas की Saaho से लिया गया है. एक सीन में शाहरुख़ और दीपिका बिलकुल वैसे ही नजर आये जैसा कि Tiger Zinda Hai में Salman और Katrina को देखा गया था.
8. दोस्तों, रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पठान के प्री प्रोडक्शन में करीब 2 साल का लंबा समय लग गया था. बताया जाता है इसके लिए फिल्म के मेकर्स ने देश और दुनिया के खूब चक्कर काटे थे.
9. दोस्तों, मेकर्स ने Pathaan के लिए खूब पैसा बहाया है. पठान ऐसी पहली भारतीय फिल्म है जो ICE फॉर्मेट में रिलीज हुई है. ICE फॉर्मेट यानी आपको फ्रंट स्क्रीन के अलावा ऑडिटोरियम के साइड पैनल भी मिलते हैं. जिनकी हेल्प से आपका ध्यान बिलकुल नहीं भटकता और आप फोकस होकर फिल्म एंजॉय कर सकते हैं. इन साइड पैनलों की हेल्प से, आईसीई थियेटर एक्शन और फिल्म देखने वालों के एक्सपीरियंस को और शानदार बनाता है.
10. दोस्तों, Interesting Facts about Pathaan Movie में अगले फैक्ट की बात करें तो इसमें सलमान खान का करीब 10 मिनट का लंबा कैमियो दिखाया गया है. फिल्म में जब शाहरुख़ आतंकवादियों के साथ भिड़ते हुए फंस जाते हैं तभी फिल्म में Tiger यानि Salman की एंट्री दिखाई जाती है. इस सीन में टाइगर और पठान दोनों आतंकवादियों से लड़ते हुए नजर आये हैं.
11. पठान में शाहरुख खान का लुक बेहद अलग नजर आ रहा है. बड़े-बड़े बालों में शाहरुख खान कूल लुक में नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने कई महीनों तक अपने बाल नहीं कटवाए थे. शाहरुख खान ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने अपने लुक और फिटनेस के लिए जिम में भी खूब पसीना बहाया है.
12. रिपोर्ट्स के मुताबिक पठान के लिए स्टार कास्ट को कड़ी ट्रेनिंग दी गई थी. फिल्म के लिए स्टार्स बेहद ही मुश्किल ट्रेनिंग के दौर से गुजरे थे. बर्फ पर बाइक चलाने और चलती ट्रेन के ऊपर चलने जैसी ट्रेनिंग इनको दी गई थी. जिन लोगों को एक्शन फिल्में पसंद है, पठान उन्ही के लिए बनाई गई है. पठान फिल्म में भरपूर एक्शन है. इस फिल्म के लिए शाहरुख और दीपिका ने जुजुत्सु से जापानी मार्शल आर्ट भी सीखी है.
13. पठान के साथ एक इंटरेस्टिंग फैक्ट ये भी है कि इसे साइबेरिया में जमी हुई लेक बैकाल में शूट किया गया है. फिल्म का विजुअल शानदार तरीके से ट्रीट किया गया है. जिसकी झलक हमें ट्रेलर में भी देखने को मिली थी. ‘पठान’ स्पेन के मलोर्का आईलैंड पर शूट होने वाली पहली इंडियन फिल्म है. इसके अलावा इस फिल्म को इंडिया के अलावा Span, UAE, Turkey, Russia, Siberia, Italy, France और Afghanistan में भी शूट किया गया है.
14. दोस्तों, रिपोर्ट्स के मुताबिक Pathaan फिल्म के Digital Rights, OTT प्लेटफ़ॉर्म Amazon Prime Video ने खरीदे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पठान के मेकर्स ने अमेज़न प्राइम से 100 करोड़ रूपये की भारी रकम वसूली है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन इतना जरूर है कि पठान अमेज़न प्राइम पर 25 अप्रैल 2023 से स्ट्रीम होना शुरू की जाएगी.
15. दोस्तों, Pathaan फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इसका सीक्वल Pathan 2 भी हमें देखने को मिल सकता है. Pathaan की सक्सेस के बाद पिछले दिनों हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के डायरेक्टर Siddharth Anand ने इस बात का खुलासा कर दिया था कि अब पाठन की जबरदस्त सक्सेस के बाद वो पठान 2 लाने की तैयारी में हैं. पठान 2 में उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म में Hrithik Roshan नजर आ सकते हैं.
मीडिया की तरफ से पूछे गए सवालों में इस पर उन्होंने कहा था कि हां कुछ भी हो सकता है. ये एक स्पाई यूनिवर्स है और हम इसके किरदारों के साथ कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम जिम यानि कि John Abraham पर प्रीक्वल कर सकते हैं या फिर अगर ऐसा हो कि जिम मरा ही ना हो. हालांकि अभी तक कोई ऑफिसियल न्यूज़ सामने नहीं आई है लेकिन सिद्धार्थ आनंद की बातों से ये जरूर लग रहा है कि पठान 2 में दुश्मनों से लड़ने के लिए और पठान का साथ देने के लिए टाइगर नहीं बल्कि कबीर नजर आ सकता है.
बोनस जानकारी :
इन सबके अलावा आपको मालूम होगा कि YRF Spy Universe की ही Tiger Series की सक्सेस के बाद Tiger 3 नाम से इसका अगला पार्ट बन रहा है. ये फिल्म इसी साल नवम्बर में रिलीज़ की जा सकती है. इस फिल्म में Salman Khan के अपोजिट इस बार Emraan Hashmi नजर आने वाले हैं और फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं Maneesh Sharma जो इससे पहले Shah Rukh Khan के साथ फिल्म Fan भी बना चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइगर 3 में Shah Rukh Khan भी Pathaan के तौर पर कैमियो करते नजर आयेंगे.
Special Request:
दोस्तों, Pathaan फिल्म को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे. साथ ही इसके सीक्वल Pathaan 2 को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आज की ये पोस्ट Interesting Facts about Pathaan Movie पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.