Citadel Honey Bunny Review in Hindi: OTT के सिंघम बने वरुण धवन, सामंथा का जलवा देख फैंस हुए हैरान

Citadel Honey Bunny Review in Hindi: ओटी पर अपनी एक से एक बेहतरीन वेब सीरीज देने वाले महारथी राज एंड डीके की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों के सामने हाजिर है. इस बार वो वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी लेकर ऑडियंस के सामने हैं. 2023 में आई हॉलीवुड टीवी सीरीज सिटेडल आप में से काफी लोगों ने देखी होगी जिसमें प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडन मेन रोल में नजर आए थे. अब इस सीरीज का आगाज हिंदी भाषा में हो रहा है. सिटाडेल हनी बनी में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु मेन रोल में हैं.

Citadel Honey Bunny on Amazon Prime Video

आज यानी की 7 नवंबर 2024 को सिटेडल हनी बनी ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है तो आइये बात करते हैं आखिर वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी कैसी है?

Top 10 Indian Web Series Adapted From Foreign Shows: विदेशी सीरीज की रीमेक हैं ये हिंदी वेब सीरीज

सिटाडेल हनी बनी की कहानी – Citadel Honey Bunny Storyline in Hindi

सिटेडल हनी बनी की कहानी के बारे में बात करें तो सीरीज में वरुण धवन, फिल्मों में हीरो के बॉडी डबल का रोल करते हैं. वहीं दूसरी ओर सामंथा रुथ प्रभु एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हैं. इसी दौरान वरुण धवन से सामंथा की मुलाकात होती है और वरुण धवन उन्हें किसी शख्स को कुछ देर के लिए अपनी बातों में उलझाने का काम सौंपते हैं लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि सामंथा किसी जाल में फंस जाती हैं.

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि वरुण धवन की असलियत तो कुछ और ही है. इसी दौरान दो स्पाई एजेंसियां आपस में भिड़ जाती हैं. इससे ज्यादा सीरीज की स्टोरी के बारे में बात करना ठीक नहीं होगा लेकिन इतना जरूर बता सकते हैं कि ओरिजिनल सिटाडेल में जो प्रियंका चोपड़ा चोपड़ा वाला रोल दिखाया है, इस सीरीज में उनका बचपन दिखाया गया है. यानी कि वरुण और सामंथा प्रियंका चोपड़ा यानि कि नाडिया सिंह के माता-पिता होते हैं. कहने का मतलब है सिटाडेल हनी बनी, ओरिजिनल सिटाडेल का प्रीक्वेल वर्जन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

रणबीर कपूर के नाम होगी 2026 और 2027 की दिवाली, नितेश तिवारी की रामायण की दिखी पहली झलक

कैसी है सिटाडेल: हनी बनी? – Citadel Honey Bunny Review in Hindi

सिटेडल हनी बनी के बारे में बात करें तो इस पूरी वेब सीरीज में टोटल 6 एपिसोड रखे गए हैं और हर एपिसोड लगभग 40 से 50 मिनट के आसपास का है. पूरी सीरीज में आपको एक्शन ड्रामा और इमोशन का तड़का देखने को मिलेगा. जैसे ही सीरीज शुरू होती है तो धीरे-धीरे ऐसा लगता है कि यह काफी स्लो है लेकिन धीरे-धीरे यह इतनी रफ्तार पकड़ती है कि इसके 6 एपिसोड कब खत्म हो जाएंगे पता ही नहीं चलेगा.

बॉलीवुड फिल्मों की तरह सीरीज का हीरो हमेशा हीरो ही नहीं रहता कि वह सिर्फ गुंडो को मारता है. सीरीज में वह पिटता भी है, रोता भी है और गुंडो से हारता भी है. इसके अलावा डायरेक्टर राज और डीके ने छोटी लड़की को डालकर ऑडियंस के बीच एक अच्छा खासा इमोशन भी सेट किया है ताकि ऑडियंस इसके साथ कनेक्ट हो पाए. हमारे हिसाब से सीरीज कहीं पर भी ऐसा नहीं लगती की आपको बोर करेगी. पूरी सीरीज में लगभग सभी एपिसोड देखने लायक हैं और पूरी तरह से फुल टू एंटरटेनमेंट है और वो भी बिल्कुल बॉलीवुड स्टाइल की तरह.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

Bhool Bhulaiyaa 3 के सेट पर हुई थीं कई अजीबो गरीब घटनाएँ, कार्तिक के साथ भी हुआ था कुछ ऐसा

स्टार कास्ट की परफॉरमेंस

वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के अलावा सीरीज में केके मेनन ने भी जबरदस्त काम किया है. तीनों की तगड़ी सीरीज में कमाल लगी है. वरुण धवन पूरी सीरीज में छाये रहे हैं. फिर चाहे एक्शन हो, रोमांस हो या फिर इमोशन सीन्स सभी में वरुण ने कमाल दिखाया है. अक्सर वरुण धवन को कहा जाता है कि यह ओवर एक्टिंग करते हुए नजर आते हैं लेकिन इस सीरीज में उन्होंने एक्शंस के अलावा कॉमेडी और इमोशन सीन्स में भी काफी ध्यान दिया है और कहीं पर भी वह ओवर रिएक्ट करते हुए नजर नहीं आए हैं.

इनके साथ-साथ सामंथा भी पूरी सीरीज में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आई हैं. साथ के के मेनन तो एक्टिंग के बादशाह हैं और मंझे हुए कलाकार भी. हमेशा ही उन्हें हर सीन और डायलॉग सादगी के साथ बोलते और करते हुए देखा गया है. इनके अलावा सीरीज के बाकी कलाकारों ने भी उम्दा काम किया है.

बात करें सीरीज के डायरेक्शन की तो राज और डीके हमेशा ही वेब सीरीज को बनाने में माहिर रहे हैं. इससे पहले फैमिली मैन और फर्जी में भी उनके काम को काफी साराहा गया है और उनके अच्छे कामों में सिटाडेल हनी बनी का भी नाम जुड़ गया है. साथ ही इस वेब सीरीज के कुल 6 एपिसोड रखकर मेकर्स ने काफी अच्छा काम किया है. वरना लंबी खींचने के चक्कर में इसके भी 8 से 10 एपिसोड आसानी से बनाए जा सकते थे.

कुल मिलाकर यह सीरीज देखने लायक है. आप इसे एंटरटेनमेंट के लिए एक बार जरूर देखें. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से सिटाडेल: हनी बनी को मिलते हैं 3/5 स्टार.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने वरुण धवन और सामंथा की वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी देख ली है तो बताइए ये सीरीज आपको कैसी लगी? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Citadel Honey Bunny Review in Hindi: OTT के सिंघम बने वरुण धवन, सामंथा का जलवा देख फैंस हुए हैरान”

  1. Your blog has become an indispensable resource for me. I’m always excited to see what new insights you have to offer. Thank you for consistently delivering top-notch content!

    Reply

Leave a Comment