Chhaava Movie Review in Hindi: दमदार है Vicky Kaushal की छावा लेकिन यहां चूक गए लक्ष्मण उतेकर

Chhaava Movie Review in Hindi: दर्शक जिस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे, फाइनली वह फिल्म थिएटरों में रिलीज हो चुकी है. जी हां हम बात कर रहे हैं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की इस साल की मच अवेटेड फिल्म छावा (Chhaava) के बारे में जो कि आज यानी की 14 फरवरी 2025 में वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो चुकी है.

इस नॉवेल पर आधारित है फिल्म ‘छावा’

फिल्म के बारे में बात करने से पहले आपको बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म छावा भारत के पॉपुलर लेखक शिवाजी सावंत के मराठी नॉवेल ‘छावा’ पर ही आधारित है जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है. वही अक्षय खन्ना को औरंगजेब के किरदार में देखा गया है. साथ ही रश्मिका मंदना (Rashmika Mandanna) को संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसूबाई के किरदार में देखा गया है.

Chhaava Advance Booking

Chhaava Movie Storyline in Hindi – छावा फिल्म की कहानी

छावा (Chhaava) फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो फिल्म की कहानी वहां से शुरू होती है जहां पर औरंगजेब यानी कि अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) को पता चलता है कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक और वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद औरंगजेब को लगता है कि उसका सामने करने वाला अब मराठा साम्राज्य में कोई नहीं बचा है.

लेकिन उसको नहीं पता था कि छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद उनके बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज यानी कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) मराठा साम्राज्य को आगे बढ़ाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. संभाजी महाराज भी अपने पिता छत्रपति शिवाजी की तरह साहसी और पराक्रमी हैं और लोग उन्हें प्यार से ‘छावा’ यानी कि शेर का बच्चा भी कह कर बुलाते हैं.

इसी बीच संभाजी महाराज मुगलों पर आक्रमण करते हैं जिसकी वजह से औरंगजेब पूरी तरह से तिलमिला जाता है और कई सालों तक ‘छावा’ को हारने की कोशिश करता रहता है लेकिन हर बार उसे मराठी सेना से मुंह की खानी पड़ती है.

वैसे तो ये एक ऐतिहासिक फिल्म है जिसकी पूरी कहानी के बारे में आप सभी को अंदाजा होगा. क्योंकि किताबों में और इंटरनेट पर इन सब के बारे में पहले ही बताया जा चुका है लेकिन यह सब किस तरीके से होता है? यह सब जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

Chhaava Controversy

Deva हुई फ्लॉप, 11 दिनों की कमाई जानकर हैरान रह जायेंगे, Shahid Kapoor को लगा तगड़ा झटका

Chhaava Movie Review in Hindi

Chhaava Movie Plus Points – छावा फिल्म के प्लस पॉइंट्स

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा के प्लस पॉइन्ट्स के बारे में बात करें तो फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है खुद विक्की कौशल. छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल एकदम दमदार लगे हैं और इस किरदार के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है जो की फिल्म देखते हुए आपको समझ भी आ जाएगी. कभी-कभी तो देखकर ऐसा लगता है कि ये किरदार सिर्फ और सिर्फ विक्की के लिए ही लिखा गया है.

डायरेक्टर ने की है खूब मेहनत

फिल्म का डायरेक्शन भी कमाल का है. लक्ष्मण उतेकर जो कि इससे पहले मिमी, लुका छुपी और जरा हटके जरा बचके जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. यह पहली ऐसी फिल्म है जो एक हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म है. इससे पहले इन्होंने कॉमेडी फिल्मों का डायरेक्शन किया था. फिल्म देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि लक्ष्मण उतेकर ने भारतीय इतिहास पर काफी अच्छा रिसर्च किया है. स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन दोनों ही कमाल हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

Sanam Teri Kasam के बाद इमरान हाशमी की ये 2 फिल्में भी होंगी Re-Release, खुश हो जायेंगे इमरान के फैंस

रोंगटे खड़े करने वाले सीन

इन सबके अलावा फिल्म में कई सारे ऐसे सींस हैं जो की बार-बार आपके रोंगटे खड़े कर देंगे लेकिन खासकर इस फिल्म का जो क्लाइमैक्स है वह बेहद ही दमदार है जिसमें आपको हमारी भारतीय संस्कृति पर गर्व के साथ-साथ एक अजीब सा दर्द भी होगा और देखने को मिलेगा की हमारी भारतीय सभ्यता को बचाने के लिए ऐसे ही वीर सपूतों ने अपनी जान दाव पर लगा दी थी.

जबरदस्त डायलॉग्स

इन सबके लव फिल्म का सबसे बड़ा पॉइंट इस फिल्म के जबरदस्त डायलॉग भी हैं. जैसे कि “हाथी घोड़े, तोपें, तलवारें और फौज तो तेरी सारी हैं, लेकिन जंजीर में जकड़ा राजा मेरा अब भी सब पे भारी है.”

एक सीन में जब औरंगजेब छत्रपति संभाजी महाराज को अपनी तरफ मिलने के लिए कहता है तो संभाजी महाराज जवाब देते हैं, “हमसे हाथ मिला लो मराठाओं की तरफ आ जाओ, जिंदगी बदल जाएगी. धर्म भी बदलना नहीं पड़ेगा. छत्रपति शिवाजी महाराज को शेर कहते हैं और उसी शेर के बच्चे को छावा.”

यह तो कुछ भी नहीं फिल्म में कई ऐसे डायलॉग्स हैं जिन्हें देखकर आप सीटियाँ और तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

Chhaava Movie Negative Points – छावा फिल्म के माइनस पॉइंट्स

वैसे तो फिल्म के नेगेटिव पॉइन्ट्स कुछ खास नहीं है लेकिन फिर भी अगर जिनके बारे में बात करना जरूरी है. वह है इस फिल्म के कुछ डायलॉग्स यानी की फिल्म में ज्यादा डायलॉग हिंदी में बोले गए हैं. अब क्योंकि ये एक मराठा साम्राज्य पर आधारित फिल्म है. इसलिए फिल्म में मराठी लैंग्वेज का भी इस्तेमाल करना चाहिए था. इसलिए खासकर महाराष्ट्र वालों को फिल्म में यह कमी खल सकती है.

इसके अलावा डायरेक्टर ने शिवाजी महाराज की दूसरी पत्नी सोयराबाई के बारे में भी ज्यादा नहीं दिखाया है. कुछ ऐसे करैक्टर हैं जिनके बारे में ज्यादा नहीं दिखाया गया है. इसलिए आपको इसे पूरी तरह से समझेने के लिए किताबों या फिर इन्टरनेट से जानकारी निकालनी पड़ेगी.

वैसे ओवरऑल विक्की कौशल की फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. आपको इस पर गर्व होगा. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से फिल्म छावा को मिलते हैं 4/5 स्टार.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment