Kingdom Movie Review in Hindi: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी नई फिल्म ‘किंगडम’ (Kingdom) को लेकर ऑडियंस के सामने दोबारा आ चुके हैं. आपको बताते चले हैं कि ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल और हिंदी में भी एक ही साथ रिलीज की गई है. हिंदी में इसे साम्राज्य (Saamrajya) नाम से रिलीज किया गया है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया है तभी से ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर कई अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन क्या फिल्म वाकई उतनी ही अच्छी है या नहीं? आइये डिटेल में इस फिल्म के बारे में बात कर लेते हैं और जानते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म किंगडम?
View this post on Instagram
Kingdom Movie Storyline in Hindi – किंगडम फिल्म की कहानी
सबसे पहले ‘किंगडम’ फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात कर लेते हैं. फिल्म की कहानी 90 के दशक की है जब सूरी यानि कि विजय देवरकोंडा एक पुलिस कांस्टेबल है और अपने लापता भाई शिवा यानि कि सत्य देव को ढूंढ रहा है. इसी दौरान उसे पता चलता है कि उसका भाई श्रीलंका में एक गैर कानूनी ग्रुप का हिस्सा है और तस्करी के धंधे में शामिल है.
इसी दौरान डिपार्टमेंट की तरफ से सूरी को अपने भाई शिवा का पता लगाने और उसके ग्रुप को पकड़ने के लिए एक अंडरकवर एजेंट के रूप में नियुक्त किया जाता है. सूरी उस गिरोह तक पहुँचता है और उसमे शामिल हो जाता है. लेकिन क्या वो शिवा और उसके ग्रुप को पकड़ने में कामयाब हो पायेगा? आगे फिल्म में क्या होगा? ये सब जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
View this post on Instagram
Kingdom Movie Review in Hindi
Kingdom Movie Plus Points – किंगडम फिल्म के प्लस पॉइंट्स
फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट हैं खुद विजय देवरकोंडा. विजय को लोग अभी तक सिर्फ रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों में ही देखते आये हैं लेकिन स्क्रीन पर वो दमदार एक्शन भी कर सकते हैं वो ये फिल्म देखकर पता चल जायेगा. इनके अलावा सत्यदेव भी अपने किरदार में परफेक्ट लगे हैं हालांकि उन्हें उतना ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं दिया गया है. इनके अलावा बाकी सितारों ने भी बेहतर काम किया है.
इन सब के आलावा शूटिंग लोकेशन काफी अच्छी है तो सीन्स को और भी बेहतर बनाती है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर ठीक ठाक है. फिल्म के एक्शन सीन्स कई जगह तो लाजवाब हैं. खासकर विजय देवरकोंडा ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है जोकि देखते ही बनती है.
Watch Kingdom Movie Full Trailer
Kingdom Movie Negative Points – किंगडम फिल्म के माइनस पॉइंट्स
अगर ‘किंगडम’ फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म का सबसे बड़ा माइनस पॉइंट है इसकी कहानी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बनने में 2 साल से ज्यादा का समय लग गया है लेकिन देखा जाए तो फिल्म की कहानी में वो खास और नयापन देखने को नहीं मिलता. इससे पहले भी हम बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में इस टॉपिक पर कई फिल्में देख चुके हैं. विजय देवरकोंडा ने अपनी दमदार परफॉरमेंस के चलते कोशिश काफी अच्छी की है लेकिन राइटिंग के चलते उनकी मेहनत पूरी तरह कामयाब नहीं लगती.
इस तरह के टॉपिक पर बनी फिल्मों में जब आप फिल्म में दोनों भाइयों के मिलने का इंतजार करते हैं तो फिल्म में वो सीन काफी भावनात्मक महसूस होना चाहिए लेकिन किंगडम के मामले में ऐसा नहीं होता. दोनों भाइयों के बीच इमोशन ही प्रतीत नहीं होते और ये सीन कब आये और कब ख़त्म हो गए पता ही नहीं चलेगा. जैसा कि हमने कहा कि इस तरह के टॉपिक पर कई बार फिल्में बन चुकी हैं तो कई बार तो आपको ये एहसास हो जायेगा कि आगे क्या होने वाला है.
View this post on Instagram
फाइनल वर्डिक्ट
कुल मिलाकर हम यही कहेंगे कि ‘किंगडम’ एक एवरेज एक्शन फिल्म है. अगर आप विजय देवरकोंडा के फैन हैं तो आप इसे एक बार जरूर देख सकते हैं. लेकिन कुछ नया और यूनिक देखने की प्लानिंग है तो ये आपको निराश कर सकती है. वैसे फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ‘किंगडम’ फिल्म को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की Telugu फिल्म ‘किंगडम’ (Kingdom) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.