Veera Dheera Sooran Trailer: तमिल सुपरस्टार विक्रम हमेशा ही कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘तंगलान’ में इन्होंने बेहद ही यूनिक किरदार निभाया था लेकिन अफसोस की बात कि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई. फिलहाल विक्रम अपनी आने वाली फिल्म ‘वीरा धारा सूरन’ (Veera Dheera Sooran) को लेकर चर्चा में है. कुछ टाइम पहले ही इस फिल्म का टीज़र आया जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. अब ऑडियंस इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रही है.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : Coolie OTT Release: रिलीज से पहले ही रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने कर ली तगड़ी कमाई, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे डिजिटल राइट्स
Veera Dheera Sooran Trailer to be released on this date
आपको बता दें, ‘वीरा धारा सूरन’ फिल्म का ट्रेलर 20 मार्च 2025 में रिलीज किया जाएगा और इस बारे में खुद मेकर्स अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बता चुके हैं. वीरा धीरा सूरन के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है- “20 मार्च को शाम 7:00 बजे चेन्नई के वेल टेक यूनिवर्सिटी के लिए विक्रम को काली के रूप में सेलिब्रेट करें. ऑडियो और ट्रेलर रिलीज के साथ-साथ म्यूजिक और मस्ती भरी शाम के साथ वहां पर मिलते हैं.”
Get ready to celebrate @chiyaan as #Kaali in #VeeraDheeraSooran with a Grand Audio and Trailer Launch on March 20th, 7.00 PM at Vel Tech University, Avadi, Chennai. See you there for an exciting evening filled with music and entertainment! 💥✨… pic.twitter.com/l5XZopawwS
— HR Pictures (@hr_pictures) March 17, 2025
इसे भी पढ़ें : Krrish 4 से बाहर हुए Siddharth Anand, 2026 तक टली फिल्म की रिलीज डेट
गौरतलब है कि विक्रम स्टारिंग ‘वीरा धीरा सूरन’ (Veera Dheera Sooran) का प्रमोशन जोरों पर चल रहा है और फिल्म भी पूरी तरह से बन कर कंप्लीट हो चुकी है. फिल्म ‘वीरा धारा सूरन’ के बारे में बात करें तो इस फिल्म में विक्रम लीड रोल में नजर आयेंगे. फिल्म में विक्रम को काली के किरदार में देखा जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक काली एक साधारण दुकानदार होता है जो अचानक से क्राइम की दुनिया में फंस जाता है. विक्रम के अलावा फिल्म में एस जे सूर्या भी नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज डेट 27 मार्च 2025 फाइनल की गई है.
Special Request
दोस्तों, विक्रम की फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन’ को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.