Sector 36 Movie Review in Hindi: क्राइम पेट्रोल देखना पसंद है तो अच्छी लगेगी विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36

Vikrant Massey and Deepak Dobriyal’s Sector 36 Full Movie Review in Hindi

Sector 36 Movie Review in Hindi: विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36 आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. जब से सेक्टर 36 फिल्म का ट्रेलर आया है तभी से ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है. अब जब यह फिल्म रिलीज हो चुकी है तो आईए जानते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म सेक्टर 36?

Sector 36 Movie Storyline in Hindi

सेक्टर 36 फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो इस फिल्म में साल 2006 में हुए नोएडा के सेक्टर 31 में निठारी गांव से जुड़े घटनाओं को दिखाया गया है. उस दौरान लगातार बच्चे और महिलाओं के लापता होने की खबर आई थी जिसकी वजह से निठारी गांव काफी बदनाम भी हुआ था. काफी टाइम बाद नदी और नालों में कई कंकाल भी मिले थे जिसके बाद पूरे देश में खलबली मच गई थी.

Watch Sector 36 Movie Trailer

इसी मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया और बाद में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई. हालांकि बाद में उन आरोपियों को हाईकोर्ट इलाहाबाद की तरफ से छोड़ दिया गया था क्योंकि इनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाए थे.

सेक्टर 36 में भी ऐसी ही घटनाओं को दिखाया गया है जिसमें विक्रांत मैसी ने प्रेम सिंह नाम के एक सीरियल किलर का किरदार निभाया है. इनके अलावा फिल्म में दीपक डोबरियाल भी हैं जिन्हें पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा गया है. दीपक डाबरिया विक्रांत मैसी की साजिशों का खुलासा करते हैं और नोएडा में हुए हत्याकांड मामले से जुड़ी सभी जानकारी को सामने लेकर आते हैं. यह सब आखिर कैसे होता है? यह सब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

Raid 2 Release Date Locked: अजय देवगन की रेड 2 इस दिन होगी रिलीज़, रितेश देशमुख बनेंगे विलेन

Sector 36 Movie Review in Hindi

स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो विक्रांत मैसी और दीपक लॉबी देओल दोनों ही मजे हुए कलाकार हैं और दोनों ही सितारों ने अपने-अपने रोल में काफी अच्छा काम किया है हालांकि फिल्म की कहानी कुछ नई नहीं है इसलिए अगर आप कुछ नया देखने के लिए ट्राई कर रहे हैं तो यह फिल्म आपको निराश कर सकती है हां लेकिन अगर आपको टीवी पर आने वाले क्राइम पेट्रोल के एपिसोड पसंद है तो निश्चित तौर पर आपको यह फिल्म पसंद आ सकती है

फिल्मी फ्राइडे की तरफ से सेक्टर 36 फिल्म को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. फिल्म में नया कुछ खास नहीं है लेकिन फिर भी आपके पास कुछ देखने के लिए नहीं है तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने विक्रांत मैसी और दीपक दोबिरियल की फिल्म सेक्टर 36 देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment