Zero Se Restart Review in Hindi: आमिर खान हुए थे फ्लॉप क्या विनोद चोपड़ा होंगे पास? देखने से पहले जरूर पढ़ें

Zero Se Restart Review in Hindi: 2023 में फिल्म 12th फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें एक गरीब लड़के की कहानी दिखाई गई थी जो कई चुनौतियों का सामना करके एक आईपीएस ऑफिसर बनता है. यूं तो यह बड़े बजट और बड़ी स्टार कास्ट की फिल्म नहीं थी लेकिन फिर भी इसे ऑडियंस ने खूब प्यार दिया और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म कामयाब रही थी.

अब इस फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा फिल्म की मेकिंग और इसके पीछे बनने की कहानी को लेकर ऑडियंस के सामने फिर से हाजिर हैं. यह फिल्म जीरो से रीस्टार्ट नाम से रिलीज की गई है जिसे आज से सिनेमाघरों में आप देख सकते हैं.

12th Fail ott release date

Bhool Bhulaiyaa 4 में होगी Akshay Kumar की वापसी? डायरेक्टर अनीस बज्मी का बड़ा खुलासा

जीरो से रीस्टार्ट की कहानी

जीरो से रीस्टार्ट की कहानी के बारे में बात करें तो जिन लोगों ने फिल्म 12th फेल देख ली है तो उन्हें फिल्म की स्टोरी के बारे में पता है लेकिन इसके बनने के पीछे का कारण और बनने के समय क्या-क्या चुनौतियां आई थी और क्या-क्या मुसीबतें झेलनी पड़ी थी? साथ ही फिल्म की ओरिजिनल स्टार कास्ट क्या थी? इन सब के बारे में उन्हें नहीं पता. फिल्म जीरो से रीस्टार्ट में यही सब देखने को मिलेगा

जैसे कि आपको थोड़ा बता दें कि शुरुआती दौर में फिल्म में मनोज वाले रोल के लिए वरुण धवन का नाम कंसीडर किया गया था लेकिन विधु विनोद चोपड़ा को खुद ऐसा लगा कि वरुण धवन एक गरीब लड़के के रोल में फिट नहीं हो पाएंगे. इसी वजह से उन्होंने विक्रांत मैसी को फिल्म में लिया. हालांकि फिल्म के काफी मेंबर्स उनके इस फैसले से खुश नहीं थे लेकिन सभी जानते हैं विधु विनोद चोपड़ा का यह फैसला कितना बेहतर साबित हुआ.

इसके अलावा फिल्म के रेलवे स्टेशन वाले सीन और मनोज के आटा चक्की वाले घर की लोकेशंस वाले सीन्स में क्या-क्या परेशानियां आई? साथ ही फिल्म में रियल लोकेशन दिखाने के लिए भी मेकर्स को क्या-क्या दिक्कतें झेलनी पड़ी? यही सब आपको जीरो से रीस्टार्ट में देखने को मिलेगा.

Baaghi 4 से श्रद्धा और दिशा हुई बाहर, इस पंजाबी एक्ट्रेस की हुई दमदार एंट्री

Zero Se Restart Review in Hindi

ओवरऑल देखा जाए तो यह फिल्म मेकिंग यानी कि बिहाइंड द सीन वाली एक फिल्म है जिसमें आपको पता चलेगा कि इस फिल्म को बनाने में क्या-क्या मशक्कत झेलनी पड़ी और कैसी ये धीरे-धीरे ऑडियंस के दिलों पर छा गई. वैसे जिन लोगों ने बॉलीवुड फिल्म 12th फेल देख ली है उन्हें जीरो से रीस्टार्ट देखने में काफी मजा आ सकता है लेकिन जिन लोगों ने 12th फेल नहीं देखी है, हम उनको रिकमेंड करेंगे की सबसे पहले वह 12th फेल देखें तभी आपको मेकिंग की कहानी पसंद आएगी.

बाकी जीरो से रीस्टार्ट में कोई स्पेशल खास मनोरंजन वाली चीजें नहीं हैं. इसलिए यह फिल्म आपको कई जगह बोर कर सकती है. क्यों 12th फेल ऑडियंस को पसंद आई थी. इस वजह से काफी लोग यह देखना चाहेंगे कि यह फिल्म किस तरह से बनी तो कहीं-कहीं पर आपको ये काफी रोमांचक भी लग सकती है. बाकी अगर मेकर्स सोचते हैं कि जीरो से रीस्टार्ट को भी उतनी ही कामयाबी मिले जितना की 12th फेल को मिली थी तो यह उनकी गलतफहमी होगी. क्योंकि बिहाइंड द सीन और फिल्म मेकिंग वाली वीडियो या फिर शॉर्ट फिल्म बनाने का सिलसिला हम पहले भी देख चुके हैं.

आमिर भी आजमा चुके हैं ये फ़ॉर्मूला

आमिर खान ने भी अपनी फिल्म लगान की मेकिंग पर ‘चले चलो’ बनाई थी लेकिन वह फिल्म थिएटरों में ऑडियंस नहीं जुटा पाई और सिर्फ फेस्टिवल या फिर टीवी पर आकर ही सिमट गई. हालांकि यह सिर्फ एक प्रयोग है. तो देखते हैं कि विनोद चोपड़ा का यह प्रयोग कहां तक सफल हो पता है.

Special Request

दोस्तों, 12th फेल और जीरो से रीस्टार्ट को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment