War 2 Emerges as a Disaster: वॉर 2 को रिलीज हुए मात्र एक हफ्ता हुआ है और इसमें ही YRF स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe) की सारी धज्जियाँ उड़ गईं. वो फ्रैंचाइज़ी जिसमे लगातार 5 बड़ी हिट फिल्में दीं, इससे ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वॉर 2 को इतना ख़राब रिस्पोंस मिलेगा. साल 2012 में जब यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी तभी से लेकर अभी तक इसकी सभी फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद आई लेकिन ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) स्टारिंग वॉर 2 (War 2) ने सभी को निराश कर दिया.
War 2 Losses of Approx. Rs. 60 Crore to YRF
यशराज फिल्म के मालिक आदित्य चोपड़ा ने फिल्म वॉर 2 के लिए खूब पैसा बहाया और बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इस फिल्म का बजट लगभग 450 करोड़ रूपये के आस पास है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और इसके डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक से मेकर्स लगभग 150 करोड़ रूपये वसूल कर चुके हैं. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म का नेट कलेक्शन 190 करोड़ रूपये के आस पास हो चुका है.
फिल्म की कमाई की रफ़्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसका कलेक्शन 220-230 करोड़ रूपये के आस पास जाकर रुक सकता है. इस हिसाब से साफ़ जाहिर है कि फिल्म को 60-70 करोड़ रूपये का नुकसान होना लाजमी है.
YRF Spy Universe All Movies List with Budget, Box Office Collection and Verdict
तेलुगु डिस्ट्रीब्यूटर को भी हुआ नुकसान
सिर्फ YRF ही नहीं फिल्म ने तेलुगु वर्जन में भी ख़राब प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से वहां के डिस्ट्रीब्यूटर को भी नुकसान हुआ है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक तेलुगु डिस्ट्रीब्यूटर नागा वामसी को भी अपने इन्वेस्टमेंट का करीब 65 प्रतिशत गँवाना पड़ेगा. बताया गया है कि नागा वामसी ने वॉर 2 को 90 करोड़ रुपये में खरीदा था और फिल्म ने तेलुगु में लगभग 50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से नागा वामसी को भी 40 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ेगा.
YRF Spy Universe की पिछली सभी फिल्में रहीं सफल
एक था टाइगर से शुरू हुआ YRF Spy Universe का अभी तक का सफर काफी अच्छी रहा. क्योंकि इसके बाद टाइगर ज़िंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 जैसी फिल्में ऑडियंस को पसंद आईं और YRF को काफी प्रॉफिट कमा के दिया. तो वॉर 2, YRF स्पाई यूनिवर्स की इकलौती ऐसी फिल्म है जिसने पब्लिक और मेकर्स दोनों को निराश किया.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने वॉर 2 (War 2) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.