Ramayana में सिर्फ 15 मिनट का होगा Yash का रोल, 50 करोड़ लेने के बाद भी इतने छोटे रोल की ये है असली वजह

Ramayana Update about Yash Role: बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक ‘रामायण’ (Ramayana) का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज किया गया जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला. इस टीजर के बाद से फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को भगवान श्री राम के रोल में देखा जाएगा. वही साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) को फिल्म में रावण के किरदार में दिखाया जाएगा. इसके अलावा रवि दुबे (Ravi Dubey) को लक्ष्मण और माता सीता के किरदार में साई पल्लवी (Sai Pallavi) नजर आने वाली हैं.

Ranbir Kapoor Upcoming Movie Ramayana yash sunny deol sai pallavi

Ramayana Star Cast

इन सब के लावा हनुमान के किरदार में सनी देओल (Sunny Deol) नजर आएंगे. लेकिन इन सब के बीच यश के रोल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है की रामायण के इस पार्ट में यश का रोल सिर्फ 15 मिनट का ही होगा. कहने का मतलब है की रामायण के इस पार्ट में यश यानी कि रावण का पूरा चरित्र नहीं लिखा जाएगा. बल्कि इस पार्ट में भगवान राम के बचपन से लेकर के और उनके वनवास तक की कहानी दिखाई जाएगी.

रामायण पार्ट 1 में रावण का एक छोटा सा रोल होगा जो कि लगभग 15 मिनट का होगा लेकिन बताया जा रहा है कि ये छोटा सा रोल इतना शानदार होगा जिसका प्रभाव दर्शकों पर साफ़ नजर आने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namit Malhotra (@iamnamitmalhotra)

Krrish 4 Star Cast: कृष 4 में पिछली फिल्मों से इन सितारों की हुई धमाकेदार एंट्री, फैंस हुए खुश

दूसरा पार्ट कब होगा रिलीज?

इन सबके अलावा जैसा की मेकर्स बता चुके हैं की रामायण को 2 पार्ट में रिलीज किया जाएगा. पहला भाग 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगा जबकि दूसरा पार्ट इससे 1 साल बाद यानी कि साल 2027 की दिवाली को रिलीज किया जाएगा और इस दूसरे पार्ट में ही रावण का पूरा चरित्र देखने को मिलेगा.

यश ने चार्ज किये 50 करोड़

इन सबके बीच मीडिया की तरफ से यह भी खबर है की रामायण के लिए यश ने मेकर्स से लगभग 50 करोड रुपए चार्ज किए हैं. इतना ही नहीं फिल्म के प्रॉफिट में भी यश का हिस्सा होने वाला है. इसलिए इस फिल्म के लिए यश भी दिलो जान से मेहनत कर रहे हैं.

Special Request

दोस्तों, आपके हिसाब से नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण (Ramayana) बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment