-: Film Ek Remake Anek :-
Yes Boss Movie Facts and All Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood फिल्म यस बॉस और इस फिल्म से जुड़ी सभी रीमेक फिल्मों के बारे में बात करेंगे.
दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यस बॉस फिल्म का कांसेप्ट ओरिजिनल नहीं था बल्कि इस फिल्म की कहानी साल 1993 में रिलीज़ हुई Hollywood फिल्म For Love or Money पर बेस्ड थी. वैसे बॉलीवुड फिल्म यस बॉस के भी कई रीमेक बन चुके हैं. तो चलिए अब इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
You can watch video also
Yes Boss Movie Facts and All Remake Movies Related to This Topic
For Love or Money (1993)
सबसे पहले बात करेंगे ओरिजिनल Hollywood फिल्म For Love or Money के बारे में जोकि 1993 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Michael J. Fox, Gabrielle Anwar और Anthony Higgins जैसे कई सितारे नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इसे 6.2/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा ऑडियंस को भी ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई.
फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो नार्थ अमेरिका में ये फिल्म 4 हफ़्तों तक चलाई गई और जब ये फिल्म थियेटरों से हटाई गई तो फिल्म की कमाई इसके टोटल बजट से भी आधी थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप रही. बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब होने के बावजूद इसका रीमेक बॉलीवुड में बनाया गया. तो चलिए अब बाकी फिल्मों के बारे में बात करते हैं जिनकी कहानी इसी हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर्ड थी.
For Love or Money Remake into 3 Languages – Here is the Complete List
Yes Boss (1997)
Hollywood फिल्म For Love or Money का पहला रीमेक साल 1997 में Bollywood में बनाया गया. ये फिल्म यस बॉस (Yes Boss) नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Shah Rukh Khan, Juhi Chawla और Aditya Pancholi मेन रोल में थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया था Aziz Mirza ने. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
इसके अलावा पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर इस फिल्म को 6.7/10 की रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. फिल्म का बजट था 5 करोड़ रूपये और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने टोटल 23 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
वैसे तो फिल्म ऑडियंस को पसंद आई ही थी साथ में इस फिल्म का म्यूजिक भी उस साल काफी पॉपुलर हुआ था. इसी के चलते अभिजीत को फिल्म के गाने ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ को फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भी दिया गया था.
Junior Senior (2005)
अगली फिल्म है Junior Senior जोकि एक मलयालम फिल्म थी और इसे साल 2005 में रिलीज़ किया गया था. ये फिल्म SRK स्टारिंग यस बॉस की कहानी पर ही बेस्ड थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Sreekantan ने और फिल्म में Kunchacko Boban, Mukesh और Meenakshi मेन रोल में नजर आये थे.
इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से कुछ खास अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया. साथ ही IMDB पर तो इसे सिर्फ 2.6/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई. वैसे इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं.
Guru En Aalu (2009)
अब बात करेंगे Tamil फिल्म Guru En Aalu के बारे में जोकि Bollywood फिल्म Yes Boss की ही ऑफिसियल रीमेक थी. बात करें इस फिल्म की स्टार कास्ट की तो फिल्म में लीड रोल में Madhavan, Abbas और Mamta Mohandas मेन रोल में नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन Selva ने किया था. दोस्तों, ये फिल्म साल 2007 में बनना शुरू हुई थी और 2008 में बनकर तैयार भी हो गई थी लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से टाइम पर रिलीज़ नहीं हो पाई. करीब एक साल डिले होने के बाद इसे साल 2009 में रिलीज़ किया गया.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 4.3/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. बात करें इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन इतना जरूर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop रही थी.
Special Request:
दोस्तों, Yes Boss Movie Facts and All Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.