War 2 के 200 करोड़ पूरे, लेकिन फिर भी कहलाएगी डिजास्टर, ये रहे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के पूरे आंकडें

War 2 Box Office: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 (War 2) ऑडियंस को उतना खास पसंद नहीं आई. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है और अभी तक फिल्म उतरे अच्छे आंकड़ों पर नहीं पहुंची है जितना कि इससे उम्मीद लगाई जा रही थी. विकिपीडिया के मुताबिक इस फिल्म का बजट 400 करोड रुपए बताया जा रहा है. जबकि खूब मशक्कत करने के बाद फाइनली फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.

War 2 Movie Review in Hindi

हालांकि फिल्म का बजट काफी हाई है. इसलिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े कुछ खास मायने नहीं रखते. क्योंकि बजट के हिसाब से देखा जाए तो फिल्म को अभी और कमाई करने की जरूरत है लेकिन फिल्म की कमाई की रफ़्तार तो ये कहती है कि ये फिल्म अगले हफ्ते ही सिनेमाघरों से उतर जाएगी. बल्कि काफी ट्रेड जानकारों ने तो इसे अभी से डिजास्टर कहना शुरू कर दिया है.

YRF Spy Universe All Movies List with Budget, Box Office Collection and Verdict

War 2 Box Office Report

गौरतलब है की ‘वॉर 2’ फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने किया है. पॉपुलर ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक वॉर 2 बीते गुरुवार यानी की 21 अगस्त 2025 को 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. वेबसाइट के मुताबिक वॉर 2 ने आठवें दिन लगभग 5 करोड रुपए का कलेक्शन किया है जिसके बाद फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 204 करोड रुपए के आसपास हो चुका है.

war 2 teaser review

वॉर 2 के बारे में

आप में से काफी लोग जानते होंगे कि वॉर 2, यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe) की छठी फिल्म है. फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा जैसे कई सितारे नजर आए हैं. फिल्क्म हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से ही मिला-जुला रिस्पांस मिला था.

बेशक फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन ज्यादा बजट होने के कारण फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कामयाब नहीं माना जा रहा. बल्कि लोगों ने भी इसे डिजास्टर कहना शुरू कर दिया है.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 देखी है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment