War 2 Leaked Scene: ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली मच अवेटेड फिल्मों में से एक वॉर 2 की शूटिंग में बिजी हैं जोकि एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म होने वाली है और इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (NTR Junior) भी नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ऋतिक रोशन को एक तलवार के साथ दिखाया गया है.
War 2 Leaked Scene
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन इस सीन में एक शांत जापानी मठ के अंदर दिखाई दे रहे हैं जहां पर उन्हें एक जापानी तलवार को प्रोफेशनल तरीके से पकड़े हुए दिखाया गया है. हालांकि बैकग्राउंड काफी धुंधला नजर आ रहा है. इसके अलावा दूसरी दिलचस्प बात यह है कि यह सीन वास्तव में यशराज फिल्म्स के स्टूडियो में फिल्माया गया है. बताया जा रहा है स्टूडियो में यह सेट करीब 300 साल पुराने पहाड़ी मठ की तरह सजाया गया है.
Leaked picture of #HritikRoshan from War 2
Somebody’s cooking. pic.twitter.com/6cAMYOvneU
— Let’s Talk TV|Latest Updates (@letstalktv___) May 3, 2025
King में Deepika की एंट्री पक्की, Shah Rukh Khan के साथ निभाएंगी दमदार किरदार
फिल्म के लिए बढ़ा क्रेज
वैसे तो पहले से ही ऑडियंस के बीच वॉर 2 (War 2) को लेकर काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है लेकिन इस फोटो के वायरल होने के बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा यह भी बताया गया है कि इस सीन के लिए ऋतिक ने मार्शल आर्ट और जापानी तलवार चलाने की ट्रेनिंग भी ली है.
इन सब के अलावा उम्मीद की जा रही है कि फिल्म में ये ऋतिक का एंट्री वाला सीन हो सकता है जिसमे ऋतिक तलवार के साथ फाइट करते नजर आयेंगे.
वॉर 2 स्टार कास्ट
वैसे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली है. साथ आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि वॉर 2, यशराज फिल्म स्पाई यूनिवर्स के द्वारा बनाई गई स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी.
इससे पहले यशराज फिल्म यूनिवर्स में एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 आ चुकी हैं. यह सभी फिल्में ऑडियंस को काफी पसंद आई है. बल्कि कई फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं.
वॉर 2 के लिए बदल दिया डायरेक्टर
वैसे वॉर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया था लेकिन इस बार यशराज फिल्म्स वालों ने वॉर के सीक्वल वॉर 2 जिम्मा अयान मुखर्जी के हाथों सौंपा है. फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट 14 अगस्त 2025 फाइनल की गई है. सभी उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकार्ड्स कायम कर सकती है.
Special Request
दोस्तों, यशराज फिल्म स्पाई यूनिवर्स की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.