10 Bollywood Celebs Injured While Shooting: शूटिंग के टाइम गहरी चोट का शिकार हुए ये 10 सितारे

10 Bollywood Actors Who Got Seriously Injured While Film Shooting

10 Bollywood Celebs Injured While Shooting: फ़िल्मी सितारों की लग्जरियस लाइफ तो सभी को दिखाई देती है लेकिन इसके पीछे की कड़ी मेहनत शायद ही कुछ लोग नोटिस करते हैं. फिल्म की शूटिंग करते टाइम इन्हें कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर शूटिंग करनी होती है और इसमें कई बार तो फ़िल्मी सितारे गहरी चोट का शिकार भी हो जाते हैं और कई बार तो इनकी जान पर भी बन आती है.

आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन्ही टॉप 10 सितारों के बारे में बात करने वाले हैं जो शूटिंग के टाइम पर बुरी तरह से चोटिल हो गए.

You can watch video also

10 Bollywood Celebs Injured While Shooting of Film

अमिताभ बच्चन – Amitabh Bachchan

लिस्ट में पहला नाम है अमिताभ बच्चन का. बिग बी वैसे तो सेट पर कई बार चोटिल हो चुके हैं लेकिन साल 1983 में आई फिल्म कुली की शूटिंग के टाइम पर इन्हें काफी गहरी चोट आई थी. दरअसल फिल्म के एक फाइटिंग सीन की शूटिंग के दौरान पुनीत ईस्सर, बिग बी को मुक्का मारते हैं और बिग को टेबल के ऊपर से कूदना था लेकिन इस दौरान टेबल के ऊपर से जम्प करते समय बिग बी को टेबल का कौना काफी जोर से लग गया.

चोट इतनी गहरी थी कि बिग बी की हालत बहुत ख़राब हो गई. तभी शूटिंग रोकनी पड़ी और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. बिग बी की हालत इतनी ख़राब थी कि कुछ टाइम के लिए तो वो कोमा में चले गे थे. कई बार तो ऐसा लगा कि वो नहीं बच पाएंगे. लेकिन डॉक्टर्स और देश की जनता की दुआएं उनके साथ थीं तो वो रिकवर कर पाए.

सुनील दत्त – Sunil Dutt

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर सुनील दत्त साहब और नरगिस एक बार मदर इंडिया फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी अचानक से सेट पर आग लग गई. इस दौरान नरगिस आग में फंस गई थीं लेकिन तभी दत्त साहब ने अपनी जान जोखिम में डालकर उनकी जान बचाई. हालांकि इस दौरान दत्त साहब के हाथ काफी जल गए थे. इसके बाद नरगिस को सुनील दत्त साहब से प्यार हो गया और कुछ टाइम बाद ही दोनों ने शादी कर ली.

Top 10 Bollywood Celebs Who Wore Only One Outfit in the Entire Film

अक्षय कुमार – Akshay Kumar

अब बात करेंगे अक्षय कुमार के बारे में. एक दौर था जब अक्षय कुमार अक्सर एक्शन फ़िल्में ही करते नजर आते थे. बात तब की है जब इनकी फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी की शूटिंग चल रही थी. फिल्म का एंडिंग सीन था जब अक्षय और अंडरटेकर फाइट कर रहे होते हैं. एक सीन में अक्षय कुमार ने अंडरटेकर को उठाया था जिसकी वजह से उनकी गर्दन टूटने से बच गई. बताया जाता है फिल्म में अंडरटेकर बने सख्स का वजन 190 किलो से भी ज्यादा था.

शूटिंग तो ठीक ठाक हो गई लेकिन 3 दिन बाद उन्हें परेशानी शुरू हुई. चेकअप कराने पर पता चला कि उन्हें स्लिप डिस्क हो गई है. इसके लिए उनका काफी टाइम तक इलाज चला और इसके लिए उन्हें हाइड्रो थेरेपी भी लेनी पड़ी थी.

ललिता पवार – Lalita Pawar

रामानंद सागर साहब के पॉपुलर टीवी सीरियल ‘रामायण’ की मंथरा तो आप सभी को याद होगी. मंथरा वाला किरदार ललिता पवार जी ने निभाया था जो बाद में काफी पॉपुलर हुआ. इसी के चलते उन्हें कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार में खूब पसंद किया गया. बात उस समय की है जब ‘जंग-ए-आजादी’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी.

इसी फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान एक्‍टर भगवान दादा को ललिता पवार को थप्‍पड़ मारना था. लेकिन ये थप्‍पड़ ललिता जी को इतनी जोर से पड़ा कि उनके कान से खून बहने लगा. बताया जाता है इसके इलाज के लिए उन्हें कई तरह की दवाईयां दी गई थीं जिनमे से कुछ दवाइयों ने रिएक्शन कर दिया जिसकी वजह से उनकी बाई आंख की नस सिकुड़ गई. यही वजह है कि वो अपनी बाईं आँख कभी पूरी नहीं खोल पाईं.

Top 10 Bollywood Actors Who Had Extreme Physical Transformation for Their Roles

शाहरुख खान – Shah Rukh Khan

लिस्ट में शाहरुख खान का नाम भी शामिल है. चोट और शाहरुख खान का काफी गहरा नाता है. अपने पूरे करियर में शूटिंग के टाइम इन्हें कई बार चोट लगी है. अगर शुरुआती दौर के बारे में बात करें तो ‘कोयला’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हेलीकाप्टर उनके पास से इतनी करीब से निकला कि वो घायल हो गए और जमीन पर गिर गए. इतना ही नहीं इसी फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में जब शाहरुख को अपने शरीर पर आग लगाकर दौड़ना होता है तो इस दौरान भी उनका शरीर काफी झुलस गया था.

इन सब के अलावा 1993 में आई फिल्म डर की शूटिंग के दौरान भी उन्हें चोट आई. एक सीन में उनकी पसलियों और बाईं एड़ी में चोट आई थी. इसके अलावा रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग के दौरान भी इन्हें घुटने और कंधे में चोट लग गई थी. ये तो कुछ भी नहीं फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के टाइम पर तो इनके ऊपर एक दरवाजा ही गिर गया था.

ऋतिक रोशन – Hrithik Roshan

बॉलीवुड के हैण्डसम हंक ऋतिक रोशन भी कई बार शूटिंग के टाइम पर घायल हो चुके हैं. एक बार जब सिंगापुर में ऋतिक अपनी फिल्म कृष की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें काफी चोट लग गई थी. स्टंट करने के लिए उन्हें केबल से बांधा गया था लेकिन शूटिंग करते हुए वो केबल अचानक से टूट गया. इसी के चलते ऋतिक करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरे. इसके बाद शूटिंग रोक दी गई और तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां काफी टाइम तक उनका ट्रीटमेंट हुआ.

Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25 krrish 4

इसके अलावा साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘अग्निपथ’ में एक खतरनाक स्टंट के दौरान उन्हें काफी चोट आई थी. इतना ही नहीं सिद्धार्थ आनंद की फिल्म बैंग बैंग की शूटिंग के टाइम पर भी एक स्टंट के दौरान ऋतिक के सिर में काफी चोट आ गई थी जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी.

Top 10 Bollywood Actors with Most Number of 100 Crore Movies

सैफ अली खान – Saif Ali Khan

अब बात करते हैं सैफ अली खान के बारे में. वैसे तो सैफ ने भी अपने करियर में कई एक्शन फ़िल्में की हैं लेकिन साल 2000 में आई फिल्म क्या कहना एक ऐसी फिल्म रही जिसकी वजह से सैफ को गहरी चोट आई. दरसल फिल्म के एक सीन में उन्हें बाइक से जंप करना होता है और इसके लिए उन्होंने कई दिनों तक लगातार प्रैक्टिस भी की थी लेकिन प्रीति जिंटा को इम्प्रेस करने के लिए उन्होंने ऐसा कई बार किया.

सीन पहली बार सही हुआ था लेकिन सैफ, प्रीति को इम्प्रेस करना चाहते थे इसलिए उन्होंने इसे दूसरी बार भी किया. लेकिन इस बार उनके जंप करने से पहले ही बाइक फिसल गई और सैफ बहुत दूर जाकर एक पत्थर से टकरा गए. पत्थर पे उनका सिर बड़ी तेजी से लगा और उसमे गहरी चोट आई. तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया और इस हादसे की वजह से सैफ को सिर में करीब 100 टांके आए थे. इससे उभरने के लिए सैफ को काफी टाइम लग गया था.

जॉन अब्राहम – John Abraham

लिस्ट में एक नाम जॉन अब्राहम का भी है. दरअसल जॉन एक बार अपनी फिल्म शूटआउट एट वडाला की शूटिंग कर रहे थे. एक सीन में अनिल कपूर को करीब 15 फीट से जॉन अब्राहम को शूट करना होता है लेकिन शूटिंग करते समय अनिल कपूर, जॉन के काफी नजदीक चले गए और इसी वजह से बुलेट उनकी गर्दन को छू कर निकल गई.

वो तो शुक्र है कि अनिल कपूर का निशाना सही नहीं था वरना कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी. जॉन इस हादसे को आज तक नहीं भूलें हैं और इसी की वजह से उनकी गर्दन पर कुछ निशान आज भी हैं.

Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains

विद्युत जामवाल – Vidyut Jammwal

फिल्मी दुनिया में ऐसे कम ही स्टार्स हैं जो अपने स्टंट और एक्शन सीन्स खुद ही करना पसंद करते हैं. इन्ही में से एक नाम है विद्युत जामवाल का. विद्युत अक्सर अपनी फिल्मों में खतरनाक स्टंट के लिए जाने जाते हैं और मैक्सिमम फिल्मों में ये सारे स्टंट खुद ही करते हैं. इनकी फिल्म कमांडो आपको जरूर याद होगी. इस फिल्म में लगभग सभी स्टंट और एक्शन सीन्स इन्होने खुद ही किये थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान विद्युत को बहुत सारी चोटें आई थीं. इन सब के बारे में विद्युत ने कई बार सोशल मीडिया पर बताया था.

इसके अलावा जंगली और क्रैक फिल्म की शूटिंग के दौरान भी विद्युत को कई दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा था.

कंगना रनौत – Kangana Ranaut

लिस्ट में आखिरी नाम है कंगना रनौत का. कंगना ने 2019 में आई फिल्म मणिकर्णिका में रानी लक्ष्‍मी बाई का किरदार निभाया था. कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इस फिल्म की शूटिंग में कई जगह असली हथियार इस्तेमाल किये गए थे. इसी के चलते एक एक्शन सीन करते समय कंगना रनौत की नाक पर तलवार से चोट लग गई. इस सीन में कंगना और निहार पांडया आपस में लड़ रहे होते हैं और इसी दौरान ये हादसा हुआ. गलत टाइमिंग की वजह से कंगना की नाक पर चोट आई और इसके लिए 15 टाँके लगाए गए.

Special Request

दोस्तों, इनमे से आपका फेवरेट एक्टर कौन है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment