Top 10 Bollywood Actors with Most Number of 100 Crore Movies

Top 10 Bollywood Actors with Most Movies in 100 Crore Club | 100 करोड़ी फिल्में देने वाले टॉप 10 बॉलीवुड सितारे

Bollywood Actors with Most Number of 100 Crore Movies: फिल्म इंडस्ट्री में फिलहाल का टाइम देखा जाए तो 100 करोड़ क्लब में शामिल होना काफी आसान हो गया है. बल्कि अब तो फिल्मों के बीच ये होड़ रहती है कि कौन सी फिल्म इस आंकड़े को जल्दी पार करती है. जबकि एक दशक पहले किसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाना इम्पॉसिबल के बराबर था.

धीरे-धीरे टाइम बदला और ये सिलसिला सिर्फ 100 करोड़ क्लब पर आकर ही नहीं रुका बल्कि ये 600 करोड़ रूपये से भी आगे निकल चुका है. वैसे आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनकी 100 करोड़ क्लब में सबसे ज्यादा फिल्में शामिल हुई हैं. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.

You can watch video also

Top 10 Bollywood Actors with Most Number of 100 Crore Movies

Varun Dhawan

10वें नंबर पर हैं वरुण धवन. ये अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं जिनमे से 4 फिल्में ऐसी रही जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई. इन फिल्मों में जुड़वा 2, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, दिलवाले और एबीसीडी 2 शामिल हैं.

 

Riteish Deshmukh

10 Bollywood Supporting Actors Who Were Better Than The Main Leads2 riteish deshmukh as rakesh in ek villain-min

लिस्ट में अगला नाम है रितेश देशमुख का. रितेश के एक्टिंग करियर की बात करें तो इनमे 6 फिल्में ऐसी थीं जिन्होंने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी. ये फिल्में ग्रैंड मस्ती, एक विलेन, हाउसफुल 2, हाउसफुल 3, हाउसफुल 4, और टोटल धमाल थीं.

Top 10 Bollywood Stars Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains

Aamir Khan

नेक्स्ट हैं आमिर खान. आमिर खान ने भी अपने करियर में कई बेहतरीन और यादगार भूमिकाएं निभाई हैं जबकि 100 करोड़ क्लब की शुरुआत इन्होने ही की थी. वैसे इनकी 6 फिल्में ऐसी रही जिन्होंने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये से ऊपर की कमाई की थी. इन फिल्मों में गजनी, ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके और दंगल शामिल हैं.

Hrithik Roshan

hrithik roshsan scene with indian flag

लिस्ट में अगला नाम आता है ऋतिक रोशन का. ऋतिक की अभी तक टोटल 7 फिल्में ऐसी रही जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. इन फिल्मों में काबिल, अग्निपथ, सुपर 30, बैंग बैंग, फाइटर, कृष 3 और वॉर शामिल हैं.

Ranbir Kapoor

Animal Advance Booking Report ranbir kapoor

अब बात करेंगे रणबीर कपूर के बारे में. ऋतिक की तरह रणबीर की भी अभी तक टोटल 7 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं. इन फिल्मों के बारे में बात करें तो इनमे बर्फी, ऐ दिल है मुश्किल, तू झूठी मैं मक्कार, ये जवानी है दीवानी, ब्रह्मास्त्र, संजू और एनिमल का नाम शामिल है.

Top 10 Bollywood Movies with Same Name but Different Story

Ranveer Singh

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role ranveer singh simmba

दोस्तों, रणवीर सिंह के एक्टिंग करियर में भी अभी तक ऐसी 7 फिल्में रही जिन्होंने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. ये फिल्में 83, गोलियों की रासलीला राम-लीला, गली बॉय, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, बाजीराव मस्तानी, सिम्बा और पद्मावत थीं.

Shah Rukh Khan

Top 10 Bollywood Stars Comeback shah rukh khan

लिस्ट में अगला नाम है शाहरुख़ खान का. SRK के करियर की बात करें तो इनकी अभी तक टोटल 10 फिल्में ऐसी रही हैं जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं. इन फिल्मों में डॉन 2, रा.वन, रईस, जब तक है जान, दिलवाले, हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस, पठान, जवान और डंकी शामिल हैं.

Ajay Devgn

लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं अजय देवगन. 100 करोड़ क्लब में अजय देवगन की 13 फिल्में आ चुकी हैं. इन फिल्मों के नाम हैं सिंघम, शिवाय, बोल बच्चन, रेड, दे दे प्यार दे, सन ऑफ़ सरदार, गोलमाल 3, सिंघम रिटर्न्स, टोटल धमाल, गोलमाल अगेन, तन्हाजी, दृश्यम 2 और शैतान.

10 Worst Bollywood Sequels of All Time

Akshay Kumar

Top 10 Akshay Kumar Highest Grossing Movies of All Time rowdy rathore

अगला नाम है अक्षय कुमार का जोकि अपने करियर में 15 ऐसी फिल्में दे चुके हैं जिन्होंने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. इन फिल्मों के बारे में बात करें तो इनमे गोल्ड, हाउसफुल 2, हाउसफुल 3, हॉलिडे, जॉली एलएलबी 2, रुस्तम, एयरलिफ्ट, राउडी राठौर, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, केसरी, हाउसफुल 4, सूर्यवंशी, मिशन मंगल, गुड न्यूज़ और OMG 2 शामिल हैं.

Salman Khan

Top 10 Salman Khan Highest Grossing Movies of All Time tiger zinda hai

फर्स्ट पोजीशन पर हैं वन एंड ओनली सलमान खान. एक टाइम पर सलमान खान का स्टारडम और क्रेज ऐसा था कि इनकी रिलीज़ होने वाली सभी फिल्में आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती थी. लेकिन पिछले कई सालों से इनका करियर कुछ खास नहीं चल रहा है. वैसे सलमान खान की अभी तक टोटल 17 फिल्में ऐसी रही हैं जिन्होंने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया.

सलमान की इन 17 फिल्मों में जय हो, ट्यूबलाइट, रेडी, दबंग, दबंग 2, दबंग 3, बॉडीगार्ड, रेस 3, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, प्रेम रतन धन पायो, भारत, किक, सुल्तान, बजरंगी भाईजान, किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 नाम शामिल है.

Special Request:

बॉलीवुड के इन सभी सुपरस्टार्स में से कौन सा स्टार और उसकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment