Top 10 Junior NTR Highest Grossing Movies of All Time | जूनियर एनटीआर के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

जूनियर एनटीआर की 10 सबसे बड़ी फिल्में

Junior NTR Highest Grossing Movies: जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म देवरा को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में एनटीआर के अलावा जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी हैं. फिल्म 27 सितंबर को तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नाडा लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ की जाएगी. खैर, देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है.

खैर, जूनियर एनटीआर अभी तक कई बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं और कई ऐसी फिल्में रहीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम किये. आज की इस पोस्ट में हम जूनियर एनटीआर की उन्हीं टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की.

You can watch video also

Top 10 Junior NTR Highest Grossing Movies of All Time

Brindavanam (2010)

लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. जूनियर एनटीआर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है Brindavanam. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2010 में और इस फिल्म में इनके साथ सामंता और काजल अग्रवाल भी नजर आई थीं. ये फिल्म आप सही ने जरूर देखी होगी क्योंकि इसे हिंदी में भी डब किया गया था. हिंदी में ये फिल्म The Super Khiladi टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी.

ब्रिंदावनम ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. धीरे-धीरे ऑडियंस के बीच ये फिल्म इतनी पॉपुलर हुई कि बाद में इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाए गये और इसके बारे में हम एक सपेरेट आर्टिकल लिख चुके हैं. एक बार जरूर देखें.

Brindavanam Movie Interesting Facts In Hindi: Junior NTR की फिल्म बृंदावनम से जुड़ी 14 अनसुनी और रोचक बातें

Ramayya Vasthavayya (2013)

9th पोजीशन पर है फिल्म Ramayya Vasthavayya. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2013 में जिसे बाद में हिंदी लैंग्वेज में Mar Mitenge 2 नाम से रिलीज़ किया गया था. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को कुछ खास अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Flop हो गई. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.

Rabhasa (2014)

Junior NTR Highest Grossing Movies की लिस्ट में अगली फिल्म है Rabhasa जोकि जूनियर एनटीआर की Highest Grossing Movies में 8वें नंबर पर है. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2014 में और इस फिल्म में इनके साथ सामंता को देखा गया था. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था.

बात करें इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 45 करोड़ रूपये हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को भी Flop डिक्लेअर किया गया था. वैसे ये फिल्म हिंदी में भी डब हो चुकी है. अगर आप इसे हिंदी वर्जन में देखना चाहते हैं तो ये आपको The Super Khiladi 2 नाम से YouTube पर मिल जाएगी.

Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time | अल्लू अर्जुन के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Baadshah (2013)

7th पोजीशन पर है फिल्म Baadshah. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2013 में और इस फिल्म में Junior NTR के अलावा काजल अग्रवाल को भी देखा गया था. इस फिल्म को भी हिंदी लैंग्वेज में डब किया गया था. हिंदी में ये Rowdy Baadshah टाइटल के साथ रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया.

क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 47 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही.

Temper (2015)

Junior NTR Highest Grossing Movies की लिस्ट में छठे नंबर पर है फिल्म Temper जोकि 2015 में आई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 74 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.

वैसे इस फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके तमिल में अयोग्या और हिंदी लैंग्वेज में सिम्बा नाम से 2 रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. वैसे ये फिल्म हिंदी में भी टेम्पर नाम से ही अवेलेबल है. अगर आप चाहें तो जरूर देखें.

Temper Movie Facts In Hindi: Junior NTR की फिल्म टेम्पर से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

Nannaku Prematho (2016)

5th पोजीशन पर है Nannaku Prematho जोकि 2016 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 87 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी.

इसके अलावा इसे हिंदी में भी डब किया गया था. हिंदी में ये फिल्म Family – Ek Deal टाइटल के साथ अवेलेबल है. अगर अपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो जरूर देखें.

Janatha Garage (2016)

Junior NTR Highest Grossing Movies की लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म Janatha Garage जोकि 2016 में आई थी और हिंदी में भी ये फिल्म इसी नाम से अवेलेबल है. फिल्म में Junior NTR के अलावा मलयालम सुपरस्टार मोहन लाल भी नजर आये थे. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. इतना ही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग कर पिछली सभी तेलुगु फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. हालांकि ये प्रभास की फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग से पीछे रह गई थी.

इन सब के अलावा जनता गैराज साल 2016 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म भी बनी थी. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 135 करोड़ रूपये का शानदार कारोबार किया था. इन सब के अलावा फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे. वैसे इस फिल्म के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं. एक बार जरूर चेकआउट करें.

Janatha Garage Movie Interesting Facts In Hindi: तेलुगु फिल्म जनता गैराज से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें

Jai Lava Kusa (2017)

अब बात करेंगे फिल्म Jai Lava Kusa के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2017 में. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने ट्रिपल रोल प्ले किया था. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था. वैसे इसी टाइटल के साथ ये फिल्म आपको हिंदी लैंग्वेज में भी मिल जाएगी.

Aravinda Sametha Veera Raghava (2018)

दोस्तों, Junior NTR के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है Aravinda Sametha Veera Raghava जोकि 2018 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में जूनियर एनटीआर की परफॉरमेंस ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.

इसके अलावा Aravinda Sametha साल 2018 में रिलीज़ हुई राम चरण की फिल्म रंगस्थलम और महेश बाबु स्टारिंग भारत आने नेनु के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म भी बनी थी. खैर, Aravinda Sametha टाइटल के साथ ये फिल्म हिंदी में भी अवेलेबल है. आप चाहें तो देख सकते हैं.

Top 20 RRR Movie Facts in Hindi: RRR फिल्म से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें

RRR (2022)

दोस्तों, 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म RRR, Junior NTR के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ राम चरण भी मेन रोल में थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से हाइली पॉजिटिव रेस्पोंस मिला था. सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म ने जमकर कामे की थी और सभी जगह से फिल्म को खूब तारीफें भी मिलीं.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 1300 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी. इन सब के अलावा RRR साल 2022 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Indian फिल्म भी बनी थी.

Top 20 RRR Movie Facts in Hindi ram charan junior ntr fees

इतना ही नहीं RRR आज भी आमिर खान की फिल्म दंगल और प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 के बाद ऑलटाइम तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी हुई है. इन सब के अलावा RRR को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए. इनमे से एक ऑस्कर भी शामिल है. वैसे RRR फिल्म के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर भी डिटेल में एक आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. एक बार जरूर देखें.

खैर, ये तो थीं जूनियर एनटीआर की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में. अब देखना है कि इनकी फिल्म ‘देवरा’ बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है? वैसे देवरा के अलावा ये ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड फिल्म वॉर 2 भी कर रहे हैं जोकि अगले साल रिलीज़ होनी है.

Special Request:

दोस्तों, Junior NTR Highest Grossing Movies की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. आपके हिसाब से ‘देवरा’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? आप चाहें तो इस पर भी अपनी राय दे सकते हैं. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment