Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time | अल्लू अर्जुन के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

अल्लू अर्जुन की 10 सबसे बड़ी फिल्में: Allu Arjun Highest Grossing Movies

Allu Arjun Highest Grossing Movies: Telugu फिल्म इंडस्ट्री के Icon और Stylish Star अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘Pushpa 2’ का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज की पहली फिल्म Pushpa: The Rise 2021 में रिलीज़ हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इसलिए पुष्पा 2 से सभी को काफी उम्मीदें हैं.

खैर, अल्लू अर्जुन की कई ऐसी फिल्में रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. आज की इस पोस्ट में हम अल्लू अर्जुन के करियर की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी.

वैसे इससे पहले हम शाहरुख खान, सनी देओल और आयुष्मान खुराना की Top 10 Highest Grossing Movies के बारे में भी डिटेल में अलग-अलग आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो इन्हें देख सकते हैं. तो चलिए चलते हैं आज के टॉपिक की तरफ.

You can watch video also about Allu Arjun Highest Grossing Movies

10. Badrinath (2011)

लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है बद्रीनाथ जोकि रिलीज़ हुई थी 2011 में और इस फिल्म का डायरेक्शन किया था V. V. Vinayak ने और फिल्म में Allu Arjun के साथ Tamannah बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.

Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time badrinath
Image Source: imdb

हालांकि ये फिल्म अल्लू अर्जुन के करियर की 10th Highest Grossing Film है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Flop रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. दोस्तों, बद्रीनाथ नाम से ही ये फिल्म हिंदी में भी डब हो चुकी है, अगर आप चाहें तो इसे देख सकते हैं.

9. Iddarammayilatho (2013)

9th पोजीशन पर है फिल्म इद्दराममयिलाथो. इस फिल्म में Allu Arjun के साथ Amala Paul और Catherine Tresa भी नजर आई थीं. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2013 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Puni Jagannadh ने किया था. ये फिल्म हिंदी लैंग्वेज में भी डब हुई थी. हिंदी वर्जन में ये फिल्म Dangerous Khiladi 2 नाम से अवेलेबल है.

Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time Iddarammayilatho
Image Source: koimoi

वैसे तो फिल्म में काफी जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए थे लेकिन ऑडियंस की तरफ से फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Below Average रही. हालांकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 51 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.

8. Julayi (2012)

Allu Arjun Highest Grossing Movies की लिस्ट में अगली फिल्म है जुलायी जोकि अल्लू अर्जुन की Highest Grossing Movies की लिस्ट में 8वें नंबर पर है. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2012 में और फिल्म का डायरेक्शन किया था Trivikram Srinivas ने. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा Ileana D’Cruz बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. साथ ही फिल्म में Sonu Sood को विलेन के रोल में देखा गया था.

Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time julayi
Image Source: news18

फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 67 करोड़ रूपये हुआ था. वैसे Dangerous Khiladi नाम से ये फिल्म हिंदी लैंग्वेज में डब भी हो चुकी है, अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो जरूर देखें. वैसे इस फिल्म के Unknown Facts पर भी मैं डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुका हूँ, अगर आप चाहें तो चेकआउट कर सकते हैं.

7. S/O Satyamurthy (2015)

7th पोजीशन पर है S/O Satyamurthy जिसे हिंदी में भी Son of Satyamurthy नाम से ही डब किया गया था. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2015 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Trivikram Srinivas ने ही किया था. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा Upendra, Samantha, Nithya Menen और Adah Sharma जैसे कई सितारे नजर आये थे.

Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time son of satyamurthy
Image Source: bollywoodhungama

फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Above Average रही थी. साथ ही फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 100 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. दोस्तों, इस फिल्म के Unknown Facts पर भी डिटेल में एक आर्टिकल मिल जायेगा, अगर आप चाहें तो देख सकते हैं.

6. Naa Peru Surya, Naa Illu India (2018)

Allu Arjun Highest Grossing Movies की लिस्ट में छठे नंबर पर है फिल्म Naa Peru Surya, Naa Illu India जोकि रिलीज़ हुई थी 2018 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Vakkantham Vamsi ने किया था. ये बतौर डायरेक्टर Vakkantham Vamsi के करियर की ये पहली फिल्म थी.

फिल्म में अल्लू अर्जुन ने एक एंग्री आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था जो बॉर्डर पर जाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है. इनके अलावा फिल्म में Arjun Sarja, Anu Emmanuel, R. Sarathkumar, Boman Irani और Thakur Anoop Singh जैसे कई स्टार्स भी देखे गए थे.

Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time naa peru surya
Image Source: imdb

फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पाई. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Flop रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 101 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था. हिंदी में इसे Surya The Soldier टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था और इसके Unknown Facts पर भी आपको हमारी वेबसाइट में एक आर्टिकल मिल जायेगा. अगर आप चाहें तो जरूर चेकआउट करें.

5. Race Gurram (2014)

अगली फिल्म है Race Gurram जोकि हिंदी में Main Hoon Lucky: The Racer नाम से डब भी हुई थी. ये फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा Shruti Haasan, Shaam और Ravi Kishan भी नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन Surender Reddy ने किया था.

Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time race gurram
Image Source: twitter

फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही. इतना ही नहीं ये फिल्म 2014 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म भी बनी थी. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 103 करोड़ रूपये.

वैसे इस फिल्म के Unknown Facts पर भी मैं डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुका हूँ, अगर आप चाहें तो हमारी वेबसाइट में जाकर चेकआउट कर सकते हैं.

4. Sarrainodu (2016)

Allu Arjun Highest Grossing Movies की लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म Sarrainodu जोकि 2016 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था Boyapati Srinu ने और फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा Aadhi Pinisetty, Rakul Preet Singh, Catherine Tresa और Srikanth भी नजर आये थे.

Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time sarrainodu
Image Source: indiatimes

फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था लेकिन ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

Goldmines वालों ने ये फिल्म Sarrainodu नाम से ही हिंदी में भी डब की थी और इसे टीवी के साथ-साथ YouTube पर भी रिलीज़ किया गया था. यूट्यूब पर ये सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन फिल्म बनी थी जिसने व्यूज के कई रिकॉर्ड भी बनाए थे. इस फिल्म के Unknown Facts पर भी मैं एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुका हूँ, अगर आप चाहें तो देख सकते हैं.

3. DJ: Duvvada Jagannadham (2017)

अब बात करेंगे फिल्म DJ यानि कि Duvvada Jagannadham के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2017 में. फिल्म का डायरेक्शन Harish Shankar ने किया था. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ Pooja Hegde भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थी.

फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था जिसके बाद फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 150 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. फिल्म कमर्शियली सक्सेसफुल रही लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसे Above Average डिक्लेअर किया गया था.

Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time DJ Duvvada Jagannadham
Image Source: wikipedia

DJ टाइटल के साथ इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था. Sarrainodu की तरह इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया, बल्कि टीवी पर ये फिल्म आज भी खूब पसंद की जाती है. DJ Interesting Facts भी एक आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. अगर आप चाहें तो चेकआउट कर सकते हैं.

2. Ala Vaikunthapurramuloo (2020)

Allu Arjun के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है Ala Vaikunthapurramuloo जोकि 2020 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Trivikram Srinivas ने और फिल्म में Allu Arjun, Pooja Hegde और Tabu भी नजर आई थीं.

Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time Ala Vaikunthapurramuloo
Image Source: indiatoday

दोस्तों, अल्लू अर्जुन स्टारिंग Ala Vaikunthapurramuloo महेश बाबु की फिल्म Sarileru Neekevvaru एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में Blockbuster रही.

Ala Vaikunthapurramuloo के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बता करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 262 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.

1. Pushpa: The Rise – Part 1 (2021)

Allu Arjun Highest Grossing Movies की लिस्ट में पहले नंबर पर कौन सी फिल्म होगी, इसके बारे में आप सभी अच्छे से जानते होंगे. जी हाँ, 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म पुष्पा, अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. पुष्पा फिल्म को डायरेक्ट किया था Sukumar ने और फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा Fahadh Faasil और Rashmika Mandanna भी थे.

पुष्पा Telugu लैंग्वेज के साथ-साथ Hindi, Tamil, Malayalam और Kannada लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. लगभग सभी वर्जन में फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. बल्कि हिंदी वर्जन में फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.

Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time pushpa
Image Source: rediff

वैसे पुष्पा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 365 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. पुष्पा फिल्म के Interesting Facts पर भी आपको डिटेल में एक आर्टिकल हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा, अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो जरूर देखें.

इन सब के अलावा 15 अगस्त 2024 में पुष्पा फिल्म का सीक्वल Pushpa 2: The Rule रिलीज़ होगी जिसकी ऑडियंस के बीच हाइप काफी जबरदस्त है. उम्मीद है ये फिल्म अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर और भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

Special Request:

दोस्तों, Allu Arjun Highest Grossing Movies की लिस्ट में से आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment