10 Male Actors Superhit Jodi in Bollywood 3: Bollywood की 10 Superhit जोड़ियां जो सबकी फेवरेट हैं

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली 10 सुपरहिट जोड़ियां | Top 10 Male Actors Jodis In Bollywood Movies – Part 3

10 Male Actors Superhit Jodi in Bollywood 3: दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के उन टॉप 10 एक्टर्स की ऑन-स्क्रीन जोड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं जो ऑडियंस को हमेशा से ही खूब पसंद हैं. आर्टिकल शुरू करने से पहले आपको बताना चाहते हैं कि बॉलीवुड की बेस्ट सुपरहिट जोड़ियों पर हम इससे पहले 2 आर्टिकल लिख चुके हैं जिन्हें आप सभी ने खूब प्यार दिया है. इस सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर भी आप सभी के काफी सारे कमेंट्स हमारे पास आये.

इसलिए आज हम इस सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर आप सामने हाजिर हैं. उम्मीद है तीसरे पार्ट को भी आप उतना ही प्यार देंगे. अगर आप में से कुछ लोगों ने अभी तक पहले और दूसरे पार्ट नहीं देखें तो जरूर देखें. इन दोनों आर्टिकल के लिंक आपको इसी पोस्ट में ही मिल जायेंगे.

You can watch video also

10 Male Actors Superhit Jodi in Bollywood 3

Dharmendra – Shatrughan Sinha

दोस्तों, इस लिस्ट में पहला नाम है बॉलीवुड के 2 दिग्गज सुपरस्टार Dharmendra और Shatrughan Sinha साहब का. 70s और 80s में इन दोनों की जोड़ी ने मिलकर खूब धमाल मचाया था और इनकी साथ में की गई कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थीं.

इन दोनों की जोड़ी सबसे पहले साल 1973 में रिलीज़ हुई फिल्म Blackmail में नजर आई थी. इसके बाद इन्हें Dost, Teesri Aankh, Jeene Nahi Doonga, Loha, Zalzala, Ganga Tere Desh Mein और Hum Se Na Takrana में भी देखा गया था.

इन दोनों को आखिरी बार साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म Yamla Pagla Deewana: Phir Se में एक साथ देखा गया था.

Amitabh Bachchan – Mithun Chakraborty

अब बात करते हैं बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियों में से एक Amitabh Bachchan और Mithun Chakraborty की जोड़ी के बारे जिन्होंने साथ में मिलकर कई फिल्में कीं और सभी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रहीं. इन दोनों को पहली बार साल 1976 में रिलीज़ हुई फिल्म Do Anjaane में देखा गया था. हालांकि इस फिल्म में मिथुन का रोल काफी छोटा था लेकिन अपने इस छोटे से रोल में वो ऑडियंस पर छाप छोड़ने में कामयाब रहे.

इस फिल्म के बाद इन दोनों को 1988 में रिलीज़ हुई फिल्म Gangaa Jamunaa Saraswati और 1990 में रिलीज़ हुई फिल्म Agneepath में भी एक साथ देखा गया था. ये दोनों ही फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थीं.

इन सब के अलावा 1991 में मल्टीस्टारर फिल्म Sadhu Sant की अनाउंसमेंट की गई थी. इस फिल्म में Amitabh Bachchan और Mithun Chakraborty लीड रोल में नजर आने वाले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी जिसका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही थी.

फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही स्क्रिप्ट और कुछ सीन्स को लेकर स्टारकास्ट और मेकर्स के बीच कुछ अनबन हो गई जिसके चलते फिल्म की शूटिंग रोक दी गई. इसके बाद धीरे-धीरे फिल्म पर काम रुकता चला गया और बाद में ये प्रोजेक्ट हमेशा के लिए बंद कर दिया गया.

Top 10 Male Actors Superhit Jodi in Bollywood | Bollywood की 10 Superhit जोड़ियां जो हर किसी की फेवरेट हैं

Akshay Kumar – Paresh Rawal

दोस्तों, लिस्ट में अगला नाम है Akshay Kumar और Paresh Rawal की जोड़ी का. ये दोनों एक दूसरे के लिए काफी लकी रहे हैं. क्योंकि इन दोनों ने जितनी भी फिल्मों में साथ में काम किया है उनमे से लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही हैं.

इन दोनों की जोड़ी हमें एक्शन और कॉमेडी दोनों केटेगरी की फिल्मों में देखने को मिली है और सभी फिल्मों में इन दोनों की जोड़ी हमेशा से ही कमाल रही है. सबसे पहले ये दोनों साल 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म Kayda Kanoon में एक साथ नजर आये थे.

इसके बाद इन दोनों को Mohra, Mr. & Mrs. Khiladi, Aarzoo, Hera Pheri, Aankhen, Awara PaagalDeewana, Garam Masala, Bhagam Bhag, Bhool Bhulaiyaa, Welcome और De Dana Dan जैसी कई फिल्मों में देखा जा चुका है. इन दोनों की जोड़ी आखिरी बार साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म OMG: Oh My God! में नजर आई थी.

Sunny Deol – Anil Kapoor

अब बात करते हैं 90s के सुपरस्टार Sunny Deol और Anil Kapoor की जोड़ी के बारे में. हालांकि इन दोनों ने साथ में मिलकर काफी कम फिल्में ही की हैं लेकिन सभी फिल्मों में इन दोनों की परफॉरमेंस ऑडियंस को बेहद पसंद आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म Ram-Avatar के एक सीन के दौरान सनी देओल और अनिल कपूर के बीच कुछ अनबन हो गई थी जिसके चलते ये दोनों कभी सेट पर एक दूसरे से बात नहीं करते थे. बताया जाता है उस सीन में बैक साइड से सनी देओल को अनिल कपूर की गर्दन पकडनी थी.

इस सीन में सनी देओल इतना गुस्सा हो गए थे कि अनिल कपूर की गर्दन उन्होंने काफी जोर से पकड़ ली थी जिसके चलते अनिल कपूर ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहे थे. डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी सनी देओल ने अनिल कपूर की गर्दन रिलीज़ नही की. इस इंसिडेंट के बाद दोनों के बीच काफी प्रॉब्लम्स हो गईं थीं.

इसी वजह से ये दोनों सिर्फ 3 फिल्मों में ही एक साथ नजर आये और ये तीनों फिल्में 2 साल के गैप में ही रिलीज़ हुई थीं. सबसे पहले इन दोनों की जोड़ी साल 1988 में रिलीज़ हुई फिल्म Ram-Avtar में नजर आई थी.

इसके बाद इसी साल इन दोनों की फिल्म Inteqam भी रिलीज़ हुई थी. इसके अगले ही साल इन दोनों की फिल्म Joshilaay रिलीज़ हुई जिसमे इन दोनों की जोड़ी आखिरी बार एक साथ नजर आई थी.

10 Male Actors Superhit Jodi in Bollywood 2: Bollywood की 10 Superhit जोड़ियां जो सबकी फेवरेट हैं

Dharmendra – Mithun Chakraborty

अब बात करते हैं बॉलीवुड की एक और बेहतरीन जोड़ी Dharmendra और Mithun Chakraborty के बारे जिन्होंने साथ में मिलकर कई फिल्में कीं और सभी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रहीं.

इन दोनों की जोड़ी पहली बार हमें साल 1984 में रिलीज़ हुई फिल्म Baazi में नजर आई थी. मिथुन दा का सिग्नेचर डायलॉग ‘कोई शक’ इसी फिल्म से इन्वेंट हुआ था. बॉलीवुड के इन 5 बड़े अभिनेताओं की झलक उनके पुत्रों में दिखती है, नंबर 4 तो हमशक्ल दिखता है

इस फिल्म के बाद धर्मेन्द्र और मिथुन की जोड़ी Ghulami, Main Balwaan, Watan Ke Rakhwale, Ilaaka और Loha जैसी कई फिल्मों में भी खी जा चुकी है. सभी फिल्मों में इन दोनों की जोड़ी ऑडियंस को काफी पसंद आई है. इन दोनों की जोड़ी हमें आखिरी बार साल 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म Sultaan में नजर आई थी.

Akshay Kumar – Ajay Devgn

अब बात करेंगे Bollywood के खिलाड़ी Akshay Kumar और सिंघम Ajay Devgn की जोड़ी के बारे में. इन दोनों ने साथ में मिलकर टोटल 3 फिल्मों में ही एक साथ काम किया है और लगभग सभी फिल्मों में ऑडियंस ने इन्हें खूब पसंद किया है.

इन दोनों की जोड़ी सबसे पहले साल 1994 में रिलीज़ हुई फिल्म Suhaag में नजर आई थी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. इसके बाद इन्हें 2004 में रिलीज़ हुई फिल्म Khakee और 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म Insan में भी एक साथ देखा जा चुका है.

इन सब के अलावा ये दोनों Rohit Shetty के डायरेक्शन में बनी Ranveer Singh स्टारर Simmba में कैमियो करते हुए भी नजर आये थे. साथ ही Akshay Kumar की अपकमिंग फिल्म Sooryavanshi में Ajay Devgn को कैमियो करते हुए दिखाया जायेगा. ये फिल्म इस साल के एंड में या फिर नेक्स्ट ईयर रिलीज़ की जा सकती है.

Top 10 Bollywood Actors whose son are Super Flop: बॉलीवुड सुपरस्टार और उनके फ्लॉप बेटे

Sunny Deol – Sanjay Dutt

लिस्ट में अगली जोड़ी है Sunny Deol और Sanjay Dutt की जिन्होंने 3 बड़ी फिल्मों में साथ में काम किया था. सभी फिल्मों में इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद की गई थी. सनी देओल और संजय दत्त की जोड़ी हमें सबसे पहले साल 1990 में रिलीज़ हुई फिल्म Krodh में नजर आई थी.

इस फिल्म में Amitabh Bachchan भी एक गाने में कैमियो करते नजर आये थे. इस फिल्म के बाद सनी और संजय की जोड़ी 1991 में रिलीज़ हुई फिल्म Yodha और 1993 में रिलीज़ हुई J.P. Dutta की मल्टीस्टारर फिल्म Kshatriya में भी नजर आई थी.

ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. क्षत्रिय के बाद इन दोनों को किसी भी फिल्म में एक साथ नहीं देखा गया है.

Sunny Deol – Suniel Shetty

दोस्तों, Sanjay Dutt के अलावा Sunny Deol ने Suniel Shetty के साथ भी कई फिल्में की थीं. दोनों की जोड़ी हमेशा से ही ऑडियंस को खूब पसंद आई है. इन दोनों को पहली बार साल 1997 में रिलीज़ हुई J.P. Dutta की मल्टीस्टारर फिल्म Border में एक साथ देखा गया था.

इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म All Time Blockbuster डिक्लेअर की गई थी. साथ ही ये फिल्म उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बनी थी.

इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे. इस फिल्म के बाद सनी देओल और सुनील शेट्टी को Qahar, Karz, Jaani Dushman, Khel और Lakeer में भी एक साथ देखा जा चुका है. लेकिन बॉर्डर जैसी सक्सेस किसी भी फिल्म को नहीं मिल पाई.

Top 10 Most Iconic On Screen Bollywood Couples of All Time

Akshay Kumar – Bobby Deol

इस लिस्ट में अगला नाम है Akshay Kumar और Bobby Deol का. इन दोनों की जोड़ी को भी ऑडियंस की तरफ से हमेशा से ही काफी अच्छा रिस्पोंस मिलता आया है. इन दोनों की जोड़ी सबसे पहले साल 2001 में रिलीज़ हुई फिल्म Ajnabee में नजर आई थी.

इस फिल्म में बॉबी देओल लीड हीरो थे जबकि अक्षय कुमार को नेगेटिव रोल में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी जबकि अक्षय कुमार को Filmfare की तरफ से Best Villain का अवॉर्ड भी दिया गया था.

इस फिल्म के बाद इन दोनों की जोड़ी Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyo, Dosti और Thank You में भी नजर आ चुकी है. इन दोनों को आखिरी बार 2019 में रिलीज़ हुई मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म Housefull 4 में देखा गया था.

Akshay Kumar – John Abraham

इस लिस्ट में 10वीं और आखिरी जोड़ी है Akshay Kumar और John Abraham की. इन दोनों ने टोटल 3 फिल्में साथ में की हैं और सभी में इन दोनों की जोड़ी ऑडियंस को खूब पसंद आई है.

सबसे पहले इन दोनों को साल 2005 में रिलीज़ हुई कॉमेडी फिल्म Garam Masala में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Hit रही थी.

इसके बाद इन दोनों को 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म Desi Boyz और 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म Hosuefull 2 में भी एक साथ देखा गया था. इन सब के अलावा अक्षय कुमार जॉन अब्राहम की फिल्म Dishoom में कैमियो करते भी नजर आये थे.

Special Rsequest:

दोस्तों, इनमे से आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही किस जोड़ी को आप फिर से बड़े पर्दे पर देखना पसंद करेंगे? उस बारे में भी आप अपनी राय दे सकते हैं. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment