10 Best On-Screen Couples In Bollywood We Will Love To Watch Again
Most Iconic On Screen Bollywood Couples of All Time: दोस्तों, Bollywood फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक ऐसी कई ऑन-स्क्रीन जोड़ियां बनी हैं जो ऑडियंस को हमेशा ही बेहद पसंद आई हैं. इन जोड़ियों ने साथ में मिलकर कई बड़ी फिल्में की और बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया. हालांकि फिलहाल इनमे से कुछ ही एक्टर्स ऐसे हैं जो साथ में काम करते हैं जबकि कुछ सितारे इस दुनिया में नहीं हैं और कुछ दोबारा एक साथ नजर नहीं आये.
जबकि ऑडियंस इनमे से कई जोड़ियों को दोबारा बड़े पर्दे पर देखना चाहती है और अगर ऐसा होता है तो ये जोड़ियां बॉक्स ऑफिस पर फिर से कई रिकार्ड्स कायम कर सकती हैं. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood की उन्ही टॉप 10 ऑन-स्क्रीन जोड़ियों के बारे में बात करेंगे जो लगभग सभी की फेवेरेट हैं.
You can watch video also
10 Most Iconic On Screen Bollywood Couples of All Time
Raj Kapoor and Nargis Dutt Movies
इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करेंगे Bollywood के लीजेंड एक्टर Raj Kapoor और 50s से लेकर 60s तक Bollywood पर राज करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस Nargis Dutt की जोड़ी के बारे में. इन दोनों की जोड़ी को आमतौर पर Bollywood की गोल्डन जोड़ी भी कहा जाता है. उस टाइम बड़े पर्दे पर इन दोनों की कैमिस्ट्री कमाल की होती थी और दोनों ने साथ में मिलकर कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. इन दोनों की जोड़ी सबसे पहले साल 1948 में रिलीज़ हुई फिल्म Aag में नजर आई थी.
इन दोनों की जोड़ी करीब 16 फिल्मों में नजर आई थीं जिनमे से मैक्सिमम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं. इन फिल्मों में से Awara, Barsaat, Shree 420, Andaz और Chori Chori जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल हैं. दोस्तों, दुःख की बात ये है कि ये दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं हैं.
Dilip Kumar and Vyjayanthimala Movies
दोस्तों, 50s से लेकर 80s तक Bollywood पर राज करने वाले ट्रैजेडी किंग Dilip Kumar और टेलेंटेड एक्ट्रेस Vyjayanthimala ने साथ में मिलकर कई फिल्मों में काम किया था. इन दोनों की जोड़ी सभी फिल्मों में ऑडियंस को खूब पसंद आई थी. इन दोनों की जोड़ी 7 फ़िल्मों में नजर आई थीं और सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं. इन दोनों की जोड़ी हमें पहली बार साल 1955 में रिलीज़ हुई फिल्म Devdas में नजर आई थी.
फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकार्ड्स बनाए थे. इस फिल्म के बाद इन दोनों को Naya Daur, Madhumati, Paigham, Ganga Jumna और Leader जैसी फिल्मों में भी एक साथ देखा गया था. दोस्तों, दिलीप कुमार साहब भी इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं.
Top 10 Bollywood Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies
Dharmendra and Hema Malini Movies
लिस्ट में अगली एवरग्रीन जोड़ी है Dharmendra और Hema Malini की. ये दोनों ऑन-स्क्रीन ही नहीं बल्कि रियल लाइफ कपल भी हैं. जहां इंडस्ट्री में हेमा मालिनी Dream Girl के नाम से फेमस हैं, वहीँ धर्मेन्द्र साहब को Bollywood का ही-मैन कहा जाता है. इन दोनों की जोड़ी सबसे पहले साल 1970 में रिलीज़ हुई फिल्म Sharafat में नजर आई थी. इसके बाद इन दोनों ने 40 से भी ज्यादा फिल्मों में साथ में काम किया है और सभी फिल्मों में इन दोनों की जोड़ी ऑडियंस को खूब पसंद आई हैं.
इन दोनों की साथ में की गई कुछ पॉपुलर फिल्मों में Sholay, Pratigya, Patthar Aur Payal, Raaj Tilak और Baghawat जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
Amitabh Bachchan and Rekha Movies
Bollywood की बेहतरीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियों की बात हो रही है तो लिस्ट में Amitabh Bachchan और Rekha जी का नाम आना लाज़मी है. इन दोनों की जोड़ी भी Bollywood की एवरग्रीन जोड़ियों में से एक थी जिन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम किया. इन दोनों की जोड़ी भी ऑडियंस को हमेशा ही खूब पसंद आई. इन दोनों को पहली बार साल 1973 में रिलीज़ हुई फिल्म Namak Haraam में देखा गया था.
इसके बाद ये दोनों Muqaddar Ka Sikandar, Silsila, Mr. Natwarlal, Suhaag और Khoon Pasina जैसी कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं. इनमे से मैक्सिमम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं.
Anil Kapoor And Sridevi Movies
दोस्तों, अब बात करते हैं Bollywood की एक और बेहतरीन जोड़ी Anil Kapoor और Sridevi के बारे में जिन्होंने साथ में मिलकर कई बड़ी फिल्में की और ऑडियंस के बीच एक अलग ही जगह बनाने में कामयाब रहे. वैसे तो रियल लाइफ में अनिल कपूर और श्रीदेवी का रिश्ता देवर और भाभी का रहा लेकिन ऑन-स्क्रीन इन दोनों की जोड़ी ऑडियंस को हमेशा से ही खूब पसंद आई.
इन दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर पहली बार 1987 में रिलीज़ हुई फिल्म Mr. India में नजर आई थी. फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स बनाए थे. इस फिल्म के बाद इन दोनों को Heer Ranjha, Lamhe, Mr. Bechara, Laadla और Judaai जैसी कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है. इन दोनों की जोड़ी अब कभी दोबारा नहीं बन सकती क्योंकि श्रीदेवी इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं.
Anil Kapoor and Madhuri Dixit Movies
दोस्तों, Sridevi के अलावा Anil Kapoor की जोड़ी Madhuri Dixit के साथ भी सुपरहिट रही थी. इन दोनों ने साथ में मिलकर कई फिल्मों में काम किया और मैक्सिमम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं.
इन दोनों की जोड़ी हमें पहली बार 1987 में रिलीज़ हुई फिल्म Hifazat नजर आई थी. इसके बाद इन दोनों को Tezaab, Parinda, Ram Lakhan, Beta और Kishen Kanhaiya जैसी कई फिल्मों में भी देखा गया था. बड़े पर्दे पर इन दोनों की जोड़ी आखिरी बार 2019 में रिलीज़ हुई मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म Total Dhamaal में नजर आई थी.
Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role | No. 1 is Everyone’s Favorite
Shahrukh Khan and Kajol Movies
लिस्ट में अब नाम आता है Bollywood की एक और फेवरेट जोड़ी Shahrukh Khan और Kajol का जिन्होंने अपने करियर में जितनी भी फिल्में साथ में की सभी ऑडियंस को खूब पसंद आईं. बड़े पर्दे पर हमेशा ही इन दोनों की कैमिस्टी कमाल की रही है और इन दोनों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी कई बार बड़े रिकार्ड्स बनाए हैं. इन दोनों की साथ में की गई फिल्मों की बात करें तो ये जोड़ी हमें पहली बार 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म Baazigar में नजर आई थी.
इस फिल्म में शाहरुख़ ने नेगेटिव रोल प्ले किया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी. इस फिल्म के बाद शाहरुख़ और काजोल को Karan Arjun, Dilwale Dulhaniya Le Jayenge, Kuch Kuch Hota Hai, Kabhi Khushi Kabhie Gham और My Name Is Khan में भी एक साथ देखा गया था और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं. इन दोनों की जोड़ी हमें आखिरी बार 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म Dilwale में नजर आई थी.
Govinda and Karishma Kapoor Movies
दोस्तों, शाहरुख़ खान और काजोल के अलावा Govinda और Karishma Kapoor की भी जोड़ी ऐसी है जिसने 90s में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. इन दोनों की जोड़ी भी ऑडियंस को हमेशा से खूब पसंद है. इन दोनों को सबसे पहले 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म Muqabla में देखा गया था. इसके बाद ये जोड़ी Dulaara, Raja Babu, Khuddar, Coolie No. 1, Saajan Chale Sasural, Hero No. 1 और Haseena Maan Jayegi में भी नजर आ चुकी है.
ये सभी फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद आई थीं और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थीं. इन दोनों को आखिरी बार 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म Shikari में एक साथ एक साथ देखा गया था. इसके बाद बड़े पर्दे पर इन दोनों को एक साथ कभी नहीं देखा गया.
Top 10 Bollywood Supporting Actors Who Were Better Than Main Leads
Akshay Kumar and Katrina Kaif Movies
अब बात करते हैं Akshay Kumar और Katrina Kaif के बारे में, जिन्होंने साथ में मिलकर कई फिल्में की और मैक्सिमम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रहीं. बड़े पर्दे पर इन दोनों की जोड़ी कॉमेडी फिल्मों में ज्यादा नजर आई है. वैसे इन दोनों को 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म Humko Deewana Kar Gaye में पहली बार एक साथ देखा गया था. इसके बाद ये Namastey London, Welcome, Singh Is Kinng, De Dana Dan, Tees Maar Khan और Sooryavanshi में भी नजर आ चुके हैं.
Ranveer Singh and Deepika Padukone Movies
दोस्तों, इस लिस्ट में 10वीं और आखिरी जोड़ी है Ranveer Singh और Deepika Padukone को जो ऑन-स्क्रीन कपल के साथ-साथ रियल लाइफ कपल भी हैं. वैसे तो ये दोनों अभी तक सिर्फ 3 ही फिल्मों में एक साथ नजर आये हैं लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थीं और इन तीनों फिल्मों का डायरेक्शन Sanjay Leela Bhansali ने ही किया था. इन दोनों को पहली बार 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Hit रही थी.
इसके बाद इन दोनों की जोड़ी 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म Bajirao Mastani में भी नजर आई थी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी. इस फिल्म के बाद इन दोनों को फिल्म Padmaavat में भी देखा गया था. हालांकि इस फिल्म में Deepika के अपोजिट Shahid Kapoor नजर आये थे जबकि फिल्म में Ranveer और Deepika का साथ में एक भी सीन नहीं था.
हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. इन सब के अलावा रणवीर और दीपिका Kabir Khan की स्पोर्ट्स बायोपिक 83 में भी एक साथ नजर आये थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
Special Request:
दोस्तों, इनमे से आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही किस जोड़ी को आप फिर से बड़े पर्दे पर देखना पसंद करेंगे? उस बारे में भी आप अपनी राय दे सकते हैं. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.