Top 10 Most Iconic On-Screen Bollywood Couples of All Time – Part 2

10 Best On-Screen Couples In Bollywood We Will Love to Watch Again – Part 2

10 Most Iconic On-Screen Bollywood Couples: दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम Bollywood के उन टॉप 10 ऑन-स्क्रीन कपल्स के बारे में बात करेंगे जो लगभग सभी के फेवेरेट हैं और ऑडियंस इन्हें बड़े पर्दे पर फिर से देखना चाहती है. ये बॉलीवुड की ऑन-स्क्रीन जोड़ियों पर बना दूसरा पार्ट है. इस पर हम एक आर्टिकल इससे पहले ऑलरेडी लिख चुके हैं. अगर पहले पार्ट वाला वो आर्टिकल आपने अभी तक नहीं देखा है तो जरूर देखें, लिंक आपको इसी आर्टिकल में मिल जायेगा.

You can watch video also

10 Most Iconic On-Screen Bollywood Couples of All Time – Part 2

Rajesh Khanna and Mumtaz Movies

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करेंगे Bollywood के लीजेंड एक्टर और सुपरस्टार Rajesh Khanna और दिग्गज एक्ट्रेस Mumtaz की जोड़ी के बारे में. इन दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर हमेशा ही कमाल रही थी और दोनों ने साथ में मिलकर कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया.

इन दोनों की जोड़ी सबसे पहले साल 1969 में रिलीज़ हुई फिल्म Do Raaste में नजर आई थी. फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster रही थी. इसके बाद इन दोनों को Sachaa Jhutha, Roti, Aap Ki Kasam और Aaina जैसी कई बड़ी फिल्मों में भी देखा गया था. दोस्तों, दुःख की बात ये है कि राजेश खन्ना साहब अब इस दुनिया में नहीं हैं.

Aamir Khan and Juhi Chawla Movies

दोस्तों, अब बात करते हैं 90s की सुपरहिट जोड़ी Aamir Khan और Juhi Chawla के बारे में. इन दोनों ने कई बड़ी फिल्मों में एक साथ काम किया था और लगभग सभी फिल्मों में इन दोनों की जोड़ी ऑडियंस को खूब पसंद आई थी. इन दोनों की जोड़ी हमें पहली बार साल 1988 में रिलीज़ हुई फिल्म Qayamat Se Qayamat Tak में नजर आई थी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकार्ड्स बनाए थे.

इस फिल्म के बाद इन दोनों को Aatank Hi Aatank, Daulat Ki Jung और Hum Hain Rahi Pyar Ke जैसी फिल्मों में भी एक साथ देखा जा चुका है. ये दोनों आखिरी बार साल 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म Ishq में नजर आये थे.

Top 10 Bollywood Actors whose son are Super Flop: बॉलीवुड सुपरस्टार और उनके फ्लॉप बेटे

Sanjay Dutt and Madhuri Dixit Movies

लिस्ट में अगली जोड़ी है Sanjay Dutt और Madhuri Dixit की, जिन्होंने साथ में कई फिल्में की थीं और मैक्सिमम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं. इन दोनों की जोड़ी सबसे पहले साल 1988 में रिलीज़ हुई फिल्म Khatron Ke Khiladi में नजर आई थी.

इसके बाद इन दोनों को Ilaaka, Thanedaar, Saajan और Khal Nayak में भी एक साथ देखा जा चुका है. बड़े पर्दे पर इन दोनों की जोड़ी हमें आखिरी बार 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म Kalank में नजर आई थी.

Sunny Deol and Meenakshi Seshadri Movies

Bollywood की बेहतरीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियों की बात हो रही है तो लिस्ट में Sunny Deol और Meenakshi Seshadri का नाम आना भी लाज़मी है. इन दोनों ने साथ में कई बड़ी फिल्मों में काम किया था और मैक्सिमम फिल्में सक्सेसफुल रही थीं. इन दोनों को पहली बार साल 1987 में रिलीज़ हुई फिल्म Dacait में देखा गया था. इसके बाद ये दोनों Inteqam, Joshilaay, Ghayal और Damini जैसी कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं.

इन दोनों की जोड़ी आखिरी बार साल 1996 में रिलीज़ हुई फिल्म Ghatak में नजर आई थी. इसके बाद ये दोनों किसी भी फिल्म में एक साथ नहीं देखे गए.

Top 10 Indian Actors Who Played Positive and Negative Roles In The Same Movie

Salman Khan and Madhuri Dixit Movies

दोस्तों, अब बात करते हैं Bollywood की एक और बेहतरीन जोड़ी Salman Khan और Madhuri Dixit के बारे में जिन्होंने साथ में मिलकर कई बड़ी फिल्में की और ऑडियंस के बीच जगह बनाने में कामयाब रहे. इन दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर पहली बार 1991 में रिलीज़ हुई फिल्म Saajan में नजर आई थी.

 

फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकार्ड्स बनाए थे. इस फिल्म के बाद इन दोनों को Dil Tera Aashiq और Hum Aapke Hain Koun में भी देखा गया था. दोस्तों, फिल्म हम आपके हैं कौन में इन दोनों की जोड़ी को ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिला था और ये जोड़ी बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ियों में शामिल हो गई थी. साथ ही फिल्म ने उस टाइम बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकार्ड्स बनाए थे.

इन दोनों को आखिरी बार साल 2002 में रिलीज़ हुई फिल्म Hum Tumhare Hain Sanam में एक साथ देखा गया था. हालांकि फिल्म में शाहरुख़ खान और माधुरी को लीड रोल में दिखाया गया था जबकि सलमान इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आये थे.

Ajay Devgn and Kajol Movies

दोस्तों, इस लिस्ट में अगली जोड़ी है Ajay Devgn और Kajol की, जो ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ कपल भी हैं. इन दोनों ने साथ में मिलकर कई फिल्मों में काम किया और मैक्सिमम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं. इन दोनों की जोड़ी हमें पहली बार 1995 में रिलीज़ हुई फिल्म Hulchul में नजर आई थी. इसके बाद इन दोनों को Gundaraj, Ishq, Pyaar To Hona Hi Tha, Raju Chacha और U Me Aur Hum जैसी कई फिल्मों में भी देखा गया था.

बड़े पर्दे पर इन दोनों की जोड़ी आखिरी बार 2020 में रिलीज़ हुई फिल्म Taanaji: The Unsung Warrior में नजर आई थी.

Top 10 Male Actors Superhit Jodi in Bollywood | Bollywood की 10 Superhit जोड़ियां जो हर किसी की फेवरेट हैं

Shahrukh Khan and Juhi Chawla Movies

दोस्तों, अब बात करते हैं Bollywood की एक और फेवरेट जोड़ी Shahrukh Khan और Juhi Chawla के बारे जो ऑन-स्क्रीन कपल के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी अच्छे फ्रेंड्स हैं. इन दोनों ने अपने करियर में काफी फिल्में एक साथ की और मैक्सिमम सभी फिल्मों में इन दोनों की जोड़ी ऑडियंस को पसंद आई थी. इन दोनों की साथ में की गई फिल्मों की बात करें तो ये जोड़ी हमें पहली बार 1992 में रिलीज़ हुई फिल्म Raju Ban Gaya Gentleman में नजर आई थी.

इस फिल्म के बाद शाहरुख़ और जूही को Darr, Ram Jaane, Yes Boss, Duplicate, Phir Bhi Dil Hai Hindustani और One 2 Ka 4 जैसी कई फिल्मों में भी एक साथ देखा गया था. इन दोनों की जोड़ी हमें आखिरी बार 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म Bhootnath में नजर आई थी. इसके बाद ये दोनों किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आये हैं.

Govinda and Raveena Tandon Movies

दोस्तों, इन सब के अलावा Govinda और Raveena Tandon की भी जोड़ी ऐसी है जिसने 90s में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. इन दोनों की जोड़ी भी ऑडियंस को हमेशा से खूब पसंद है. इन दोनों को सबसे पहले 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म Aunty No. 1 में देखा गया था. ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी.

इसके बाद ये जोड़ी Dulhe Raja, Pardesi Babu, Bade Miyan Chote Miyan, Anari No. 1, Rajaji, Waah! Tera Kya Kehna और Akhiyon Se Goli Maare में भी नजर आ चुकी है.

इनमे से मैक्सिमम फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद आई थीं और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थीं. इन दोनों को आखिरी बार 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म Sandwich में एक साथ एक साथ देखा गया था. इसके बाद बड़े पर्दे पर इन दोनों को एक साथ कभी नहीं देखा गया.

Top 10 Bollywood Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies

Salman Khan and Katrina Kaif Movies

अब बात करते हैं Salman Khan और Katrina Kaif के बारे में, जिन्होंने साथ में मिलकर कई फिल्में की और मैक्सिमम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रहीं. ऑन-स्क्रीन इन दोनों को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिलता आ रहा है और रियल लाइफ में ये दोनों काफी अच्छे फ्रेंड्स हैं.

वैसे इन दोनों को 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म Maine Pyaar Kyun Kiya में पहली बार एक साथ देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Semi-Hit रही थी. इसके बाद ये दोनों Partner, Yuvvraaj, Ek Tha Tiger, Tiger Zinda Hai और Bharat में भी एक साथ नजर आये थे. दोस्तों, ये दोनों हमें टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म में भी एक साथ नजर आयेंगे. ये फिल्म ईद 2022 में रिलीज़ की जा सकती है.

Hrithik Roshan and Aishwarya Rai Movies

दोस्तों, इस लिस्ट में 10वीं और आखिरी जोड़ी है Hrithik Roshan और Aishwarya Rai की. वैसे तो ये दोनों अभी तक सिर्फ 3 ही फिल्मों में एक साथ नजर आये हैं लेकिन तीनों ही फल्मों में ऑडियंस को इन दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई है. इन दोनों को पहली बार 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म Dhoom 2 में देखा गया था.

फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. इसके बाद इन दोनों की जोड़ी 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म Jodhaa Akbar में भी नजर आई थी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी.

इस फिल्म के बाद इन दोनों को फिल्म Guzaarish में भी देखा गया था. हालाँकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस सक्सेसफुल नहीं हो पाई लेकिन ऋतिक और ऐश्वर्या की कैमिस्ट्री ऑडियंस को इतना पसंद आई थी कि इन दोनों को इनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही किस जोड़ी को आप फिर से बड़े पर्दे पर देखना पसंद करेंगे? उस बारे में भी आप अपनी राय दे सकते हैं. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment