Top 10 Bollywood Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies

Top 10 Best Double Roles in Bollywood Movies

Bollywood Actors Who Played Double Roles: दोस्तों, Bollywood फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनमे एक्टर्स ने डबल रोल या फिर मल्टीपल रोल प्ले किये हैं. इनमे से कई रोल्स सक्सेस हुए जबकि कुछ ऑडियंस को पसंद नहीं आये. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood के उन्ही टॉप 10 एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें बड़े पर्दे पर डबल रोल्स या मल्टीपल रोल्स में देखा जा चुका है.

You can watch video also

10 Bollywood Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Films

Dilip Kumar

लिस्ट में पहला नाम है Bollywood के एवरग्रीन सुपरस्टार Dilip Kumar साहब का जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया था. दिलीप कुमार साहब ने भी कई फिल्मों में डबल रोल प्ले किया था जिनमे से सबसे पॉपुलर फिल्म Ram Aur Shyam थी. ये फिल्म 1967 में रिलीज़ हुई जो ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म बॉलीवुड की One of the best फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद बॉलीवुड में इसी तर्ज पर और भी कई फिल्में बनाई गई थीं.

dilip kumar double role movies-min

इनमे से Seeta Aur Geeta, Chaalbaaz, Kishen Kanhaiya और Gopi Kishan जैसी कई फिल्में शामिल हैं. दोस्तों, राम और श्याम के अलावा फिल्म Bairaag में दिलीप कुमार साहब डबल रोल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल में नजर आये थे लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल नहीं हो पाई थी.

Amitabh Bachchan

दोस्तों, अब बात करेंगे Bollywood के शहंशाह और सदी के महानायक Amitabh Bachchan के बारे में जो Bollywood में पिछले 5 दशकों से एक्टिव हैं. इन्होने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की जिनमे इन्होने डबल रोल प्ले किया था. इनके शुरुआती दौर की बात करें तो इन्होने साल 1978 में रिलीज़ हुई फिल्म Don में डबल रोल प्ले किया था. फिल्म में एक किरदार में ये डॉन के रोल में नजर आये थे जबकि दूसरे में विजय के रोल में देखे गए थे.

फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकार्ड्स बनाए थे. इसके अलावा इन्हें Kasme Vaade, Aakhree Raasta, Sooryavansham और Bade Miyan Chote Miyan में भी डबल रोल में देखा जा चुका है.

Top 10 Bollywood Villains Who Stole the Show: बॉलीवुड के टॉप 10 विलेन जो लीड हीरो पर भारी पड़े

Shahrukh Khan

दोस्तों, अब बात करेंगे Bollywood के King Khan यानि Shahrukh Khan के बारे में जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दीं हैं. साथ ही ढेर सारे अवॉर्ड्स भी जीते हैं. अगर इनके द्वारा निभाये गए डबल रोल्स की बात करें तो इन्हें सबसे पहले साल 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म Duplicate में डबल रोल में देखा गया था. इस फिल्म में इन्होने एक लीड हीरो बबलू चौधरी और दूसरा मुन्ना दादा नाम से नेगेटिव रोल प्ले किया था.

shahrukh khan double role movies-min

हालांकि फिल्म में शाहरुख़ खान के काम की जमकर तारीफ हुई थी लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके अलावा शाहरुख़ खान को Don, Om Shanti Om, Ra.One और Fan में भी डबल रोल में देखा जा चुका है.

Govinda

दोस्तों, लिस्ट में अगला नाम है 90s के सुपरस्टार रह चुके Govinda का. गोविंदा इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्हें डबल रोल में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. इन्होने अपने करियर में कई डबल रोल वाली फिल्मों में काम किया है. इन्हें सबसे पहले साल 1989 में रिलीज़ हुई फिल्म Gentleman में डबल रोल में देखा गया था. ऑडियंस की तरफ से गोविंदा की परफॉरमेंस को काफी तारीफ मिली थी.

govinda double role movies-min

इसके बाद इन्हें Jaan Se Pyaara, Aankhen, Hathkadi, Bade Miyan Chote Miyan, Anari No. 1, Waah! Tera Kya Kehna, Sandwich और Rangeela Raja जैसी फिल्मों में भी डबल रोल में देखा जा चुका है. इतना ही नहीं फिल्म Hadh Kar Di Aapne में तो गोविंदा ने 6 रोल्स प्ले किये थे.

Top 10 Male Actors Superhit Jodi in Bollywood | Bollywood की 10 Superhit जोड़ियां जो हर किसी की फेवरेट हैं

Akshay Kumar

दोस्तों, अब बात करते हैं Bollywood के खिलाड़ी Akshay Kumar के बारे में जो पिछले 3 दशकों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. अक्षय ने भी अपने करियर में कई फिल्मों में डबल रोल प्ले किया है. इन्हें फिल्म Jai Kishen में पहली बार डबल रोल में देखा गया था. ये फिल्म 1994 में रिलीज़ हुई थी जिसमे एक रोल में इन्हें Jai Verma और दूसरे में Kishen Verma के किरदार में देखा गया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन इसके बाद इन्होने कई ऐसी फिल्मे की जिनमे इन्हें डबल रोल में काफी पसंद किया गया.

akshay kumar double role movies-min

इन फिल्मों में Aflatoon, Khiladi 420 और Rowdy Rathore जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इनमे Rowdy Rathore ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster रही थी.

Salman Khan

Akshay के अलावा Salman Khan ने भी कई फिल्मों में डबल रोल प्ले किया है. डबल रोल में सलमान को पहली 1992 में रिलीज़ हुई फिल्म Suryavanshi में देखा गया था. ये फिल्म पुनर्जन्म पर बेस्ड थी जिसमे सलमान को एक रोल में Suryavanshi Vikram Singh जबकि दूसरे में Vicky के किरदार में दिखाया गया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop रही थी लेकिन इसके बाद Karan Arjun, Judwaa और Prem Ratan Dhan Payo में भी इन्हें डबल रोल में देखा गया था और ये सभी फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थीं.

salman khan double role movies-min

Hrithik Roshan

दोस्तों, अब बात करेंगे Bollywood के सबसे हैण्डसम सुपरस्टार्स में से एक Hrithik Roshan के बारे में जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से ही इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. इन्होने 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म Kaho Naa Pyaar Hai से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में ऋतिक रोशन डबल रोल में नजर आये थे. एक रोल में इन्हें Rohit और दूसरे में Raj के किरदार में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster साबित हुई थी.

hrithik roshan double role movies-min

इतना ही नहीं इस फिल्म ने उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी जीते थे जिसके बाद इस फिल्म का नाम सबसे ज्यादा अवॉर्ड लेने के मामले में Limca Book of Records में भी दर्ज हुआ था. इसके बाद रितिक रोशन को Krrish और Krrish 3 में भी डबल रोल में देखा जा चुका है और ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं.

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role | No. 1 is Everyone’s Favorite

Rajesh Khanna

दोस्तों, Rajesh Khanna साहब बॉलीवुड के उन बड़े सुपरस्टार्स में से थे जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में कई दशकों तक राज किया था. इन्होने अपने करियर में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और ढेर सारे अवॉर्ड्स भी जीते. अगर इनके करियर की डबल रोल वाली फिल्मों की बात करें तो इन्हें ड्यूल रोल में सबसे पहले फिल्म Raaz में देखा गया था. फिल्म में इन्होने Kumar और Sunil नाम से दो रोल प्ले किये थे.

rajesh khanna double role movies-min

इसके बाद इन्हें Bhola Bhala, Dharm Aur Qanoon, Aradhana, Sachaa Jhutha और Humshakal जैसी कई फिल्मों में भी डबल रोल में देखा गया था. लगभग सभी फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थीं.

Aamir Khan

इस लिस्ट में अगला नाम है Aamir Khan का जिन्हें बॉलीवुड का Mr. Perfectionist भी कहा जाता है. आमिर खान ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकार्ड्स बनाए हैं. इनकी फिल्म Dangal आज भी भारतीय सिनेमा की एकलौती ऐसी फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2 हजार करोड़ रूपये से भी ज्यादा का बिज़नेस किया था. आमिर की डबल रोल वाली फिल्मों की बात करें तो इन्हें साल 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म Dhoom 3 में डबल रोल में देखा गया था.

aamir khan dobule role movies-min

हालांकि क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को ज्यादा अच्छी रेटिंग नहीं मिल पाई थी लेकिन ऑडियंस ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म All Time Blockbuter रही. इस फिल्म में आमिर एक किरदार में Sahir तो दूसरे में Samar के रोल में नजर आये थे. फिल्म में दोनों को ट्विन ब्रदर्स दिखाया गया था.

Top 10 Bollywood Actors of 2023: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले टॉप 10 बॉलीवुड सितारे

Paresh Rawal

दोस्तों, लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Paresh Rawal का जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की और ढेर सारे अवॉर्ड भी जीते. परेश रावल सर को साल 1994 में रिलीज़ हुई Rajkumar Santoshi की फिल्म Andaz Apna Apna में डबल रोल में देखा गया था. इस फिल्म में लीड रोल में Salman Khan और Aamir Khan नजर आये थे जबकि परेश रावल सर को एक रोल में Ram Gopal Bajaj और दूसरे रोल में Teja के किरदार में देखा गया था. ऑडियंस को इनकी परफॉरमेंस काफी पसंद आई थी.

paresh rawal double role movies-min

हालांकि ये फिल्म उस टाइम बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन टाइम टू टाइम ये फिल्म टीवी पर इतनी पसंद की गई कि बाद में इसे Cult Status दिया गया था.

Special Request:

दोस्तों, Bollywood Actors Who Played Double Roles वाली इस लिस्ट में से आपको किसका रोल सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Top 10 Bollywood Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies”

Leave a Comment