तमिल फिल्म इंडस्ट्री के टॉप 10 सुपरस्टार और उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्में
Tamil Actors and their Highest Grossing Movies: आज की इस पोस्ट में हम तमिल फिल्म इंडस्ट्री के टॉप 10 सुपरस्टार और इनकी उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की. दोस्तों, ये आर्टिकल शुरू करने से पहले आपको बता दूं कि तमिल एक्टर्स के अलावा टॉप 10 तेलुगु और बॉलीवुड एक्टर्स की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों पर भी मैं अलग-अलग आर्टिकल लिख चुका हूँ. आप चाहें तो इन्हें देख सकते हैं. इनका लिंक आपको इसी आर्टिकल में मिल जायेगा. तो आइये जानते हैं, इन 10 तमिल एक्टर्स के करियर की सबसे बड़ी फ़िल्में कौन सी रहीं?
Top 10 Tamil Actors and their Highest Grossing Movies of All Time
10. Sivakarthikeyan
लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं Sivakarthikeyan. दोस्तों, Sivakarthikeyan तमिल फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए सितारों में से एक हैं जो अपने करियर में कई बड़ी फिल्में कर चुके हैं. इनकी साल 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म Doctor ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और यही Sivakarthikeyan के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी है. ये फिल्म Hindi लैंग्वेज में भी डब हुई थी और हिंदी वर्जन में भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म का बजट था करीब 40 करोड़ रूपये जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. इन सब के अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था. इतना ही नहीं Doctor, 2021 में रिलीज़ हुई 4th Highest Grossing Tamil Film of 2021 भी बनी थी.
You can watch Video also about Top 10 Tamil Actors and their Highest Grossing Movies
9. Karthi
लिस्ट में 9th पोजीशन पर हैं Karthi जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. अगर बात करें इनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की तो वो है Kaithi. ये फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी जिसका डायरेक्शन Lokesh Kanagaraj ने किया था.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 105 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. जबकि फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ रूपये के आस पास था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था. ये फिल्म भी हिंदी में डब हो चुकी है और हिंदी ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
इन सब के अलावा कैथी उस साल की 6th Highest Grossing Tamil Film of 2019 भी बनी थी. साथ ही इस फिल्म को उस साल 18 नॉमिनेशन में से 12 अवॉर्ड भी मिले थे. इसके अलावा आप में से काफी लोग जानते होंगे कि Ajay Devgn की आने वाली फिल्म Bholaa इसी फिल्म की ऑफिसियल रीमेक है.
8. Simbu
Tamil Actors and their Highest Grossing Movies की लिस्ट में अब नाम आता है Simbu का जो इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं. Simbu के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो वो है Maanaadu जोकि 2021 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में सिम्बु के अलावा S. J. Suryah भी मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही.
इतना ही नहीं ये फिल्म 2021 में रिलीज़ हुई तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म भी बनी थी. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का ग्रॉस बिज़नेस 117 करोड़ रूपये हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के सीक्वल की भी प्लानिंग चल रही है.
7. Dhanush
लिस्ट में 7th पोजीशन पर हैं Dhanush जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. अगर इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो वो है Asuran. इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म खूब पसंद आई थी.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.
इतना ही नहीं ये फिल्म 2019 की One of the Highest Grossing Tamil Movie of 2019 फिल्म भी बनी. इन सब के अलावा इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी मिले थे. फिल्म ने 31 नॉमिनेशन में से 22 अवॉर्ड अपने नाम किये थे.
दोस्तों, ये फिल्म असुरन टाइटल के साथ हिंदी में भी डब हो चुकी है और हिंदी ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई थी. फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए Narappa नाम से इसका तेलुगु लैंग्वेज में रीमेक भी बन चुका है. इस फिल्म में Venkatesh लीड रोल में नजर आये थे.
6. Raghava Lawrence
लिस्ट में छठे नंबर पर हैं एक्टर, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर Raghava Lawrence. इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो वो है Kanchana 3. ये कंचना फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Raghava Lawrence ने खुद ही किया था. वैसे तो इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यूज मिले थे लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म खूब पसंद आई और इस सीरीज की बाकी फिल्मों की तरह ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही.
कंचना 3 की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार 130 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster होने के साथ-साथ ये फिल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई 5th Highest Grossing Tamil Film of 2019 भी बनी थी.
दोस्तों, तमिल लैंग्वेज के अलावा ये फिल्म Kannada लैंग्वेज में डब भी की गई थी और कन्नाडा भाषा में भी ये फिल्म कंचना 3 नाम से ही रिलीज़ हुई थी. इसके अलावा इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था. हिंदी में इसे K3: Kaali Ka Karishma टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था और डब किये वर्जन भी ऑडियंस को खूब पसंद आये थे.
5. Suriya
अब नाम आता है Suriya का जोकि लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. सूर्या के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात की जाये तो वो है Etharkkum Thunindhavan यानि कि ET जोकि 2022 में रिलीज़ हुई थी.
फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म भी बनी. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टोटल बिज़नेस हुआ था करीब 200 करोड़ रूपये.
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं कि ये फिल्म तेलुगु, मलयालम, कन्नाडा और हिंदी लैंग्वेज में डब भी हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के सीक्वल की भी प्लानिंग चल रही है जिसको लेकर जल्दी ही अनाउंसमेंट की जा सकती है.
4. Vijay
दोस्तों, Tamil Actors and their Highest Grossing Movies की लिस्ट में अब बात करेंगे Vijay के बारे में जोकि इस लिस्ट में चौथी पोजीशन पर हैं. अगर इनके करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म की बात करें तो वो फिल्म है Varisu जोकि 2023 में ही थाला अजीत की फिल्म Thunivu के साथ रिलीज़ हुई थी.
बात करें Varisu की तो इस फिल्म को तमिल लैंग्वेज के अलावा तेलुगु और हिंदी भाषा में भी रिलीज़ किया गया था. हालांकि क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे, लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 310 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. क्योंकि ये एक हाई बजट फिल्म थी इसलिए बॉक्स ऑफिस पर इसे Superhit डिक्लेअर किया गया था.
इन सब के अलावा इस फिल्म के रिकार्ड्स की बात करें तो ये विजय की करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म के साथ-साथ ये तमिल फिल्म इंडस्ट्री की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है और साथ ही 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म भी है. इन सब के अलावा Varisu 2023 में रिलीज़ हुई Shah Rukh Khan स्टारिंग Pathaan के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म भी है.
3. Kamal Haasan
दोस्तों, Tamil सुपरस्टार Kamal Haasan इस लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर हैं. इनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म Vikram है जोकि 2022 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था Lokesh Kanagaraj ने और फिल्म में Kamal Haasan के अलावा Vijay Sethupathi और Fahadh Faasil भी नजर आये थे.
ये फिल्म तेलुगु और हिंदी वर्जन में डब भी हुई थी जिसे दोनों ही लैंग्वेज में Vikram Hitlist टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था. Vikram फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म All Time Blockbuster रही. इसके अलावा ये फिल्म उस साल रिलीज़ हुई Ponniyin Selvan: I के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Tamil फिल्म भी बनी थी.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ रूपये के आस पास का कारोबार किया था जबकि फिल्म का बजट था लगभग 150 करोड़ रूपये.
2. Vikram
लिस्ट में 2nd पोजीशन पर हैं Vikram जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं और ये हमेशा ही कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. अगर इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो इनके करियर की Ponniyin Selvan: I सबसे बड़ी फिल्म है जो 2022 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन Mani Ratnam साहब ने किया था. फिल्म में Vikram के अलावा Aishwarya Rai Bachchan, Jayam Ravi, Karthi और Trisha जैसे कई सितारे नजर आये थे.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने 500 करोड़ का आंकडा पार किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म भी बनी.
दोस्तों, शुरुआत में मेकर्स की ऐसी कोई प्लानिंग नहीं थी कि इसे 2 पार्ट्स में रिलीज़ किया जायेगा लेकिन फिल्म की लेंथ और इसका बजट देखने के बाद इसे 2 पार्ट्स में रिलीज़ करने का प्लान बनाया. फिल्म के दोनों पार्ट्स का बजट करीब 500 करोड़ रूपये के आस पास बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का दूसरा पार्ट अप्रैल 2023 में रिलीज़ किया जायेगा.
1. Rajinikanth
दोस्तों, तमिल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 2.0 है जोकि 2018 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने उस टाइम पर पिछली सभी तमिल फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़कर इतिहास रच दिया था.
इतना ही नहीं 2018 से ये रिकॉर्ड सिर्फ 2.0 के पास ही है और कोई भी तमिल फिल्म ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. इसी वजह से इस लिस्ट में Rajinikanth नंबर 1 पर हैं. वैसे रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में Akshay Kumar और Amy Jackson भी नजर आये थे.
2.0 की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इसका बजट था करीब 550 करोड़ रूपये और ये उस टाइम की सबसे महंगी इंडियन फिल्म भी थी. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस लगभग 800 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी.
Special Request:
दोस्तों, इनमे से आपका फेवरेट एक्टर कौन है? साथ ही Tamil Actors and their Highest Grossing Movies की लिस्ट में आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.