Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time – Part 2

बॉलीवुड के टॉप 10 सुपरस्टार और उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्में – पार्ट 2

Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies: दोस्तों, बॉलीवुड में हर साल नए रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. फ़िल्मी सितारों की नई-नई फ़िल्में रिलीज़ होती हैं और वो अपनी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देते हैं, अक्सर ऐसा चलता ही रहता है. इंडिया फिल्म इंडस्ट्री में एक टाइम ऐसा भी था कि अगर कोई फिल्म 100 करोड़ कमा लेती थी तो उसे ब्लॉकबस्टर कहा जाता था.

लेकिन आज के समय में अगर कोई फिल्म 100 करोड़ की भी कमाई कर ले तो उसे एवरेज माना जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण है फिल्म का बड़ा बजट. क्योंकि प्रेजेंट में प्रोड्यूसर्स काफी कोशिश करते हैं कि फिल्म का बजट कम रहे लेकिन फिर भी वो 100 करोड़ आसानी से पहुँच जाता है.

Watch Video also : Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies – Part 2

खैर, आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के टॉप 10 सुपरस्टार और इनकी उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की. दोस्तों, ये इस सीरीज का दूसरा पार्ट है, अगर आपने अभी तक पहला पार्ट नहीं देखा है तो जरूर देखें. इसका लिंक आपको इसी आर्टिकल में भी मिल जायेगा. तो आइये उन स्टार्स के बारे में जानते हैं जिनका नाम हम इस सीरीज के फर्स्ट पार्ट में कंसीडर नहीं कर पाए. तो आइये देखते हैं, इन स्टार्स के करियर की सबसे बड़ी फ़िल्में कौन सी हैं?

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time – Part 2

10. Emraan Hashmi

लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं Emraan Hashmi. हालांकि इमरान हाश्मी 2003 से फिल्मों में एक्टिव हैं लेकिन पिछले कई सालों से इनकी फ़िल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं जिसकी वजह से इन्होने फिल्में काफी कम कर दी हैं. एक टाइम था जब इमरान साल में 2 से 3 फ़िल्में आसानी से कर लेते हैं और वो फ़िल्में ऑडियंस को पसंद भी आती थीं लेकिन अब समय बदल गया है. अच्छी स्क्रिप्ट ना मिलने की वजह से इमरान कई सितारों से पीछे रह गए हैं.

खैर, इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो वो है Raaz 3. राज़ 3 में इमरान के साथ बिपाशा बासु और ईशा गुप्ता भी नजर आई थीं. ये राज़ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म थी जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 70 करोड़ रूपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 101 करोड़ रूपये. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था.

9. Sunny Deol

लिस्ट में 9th पोजीशन पर हैं Sunny Deol जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. सनी 80s से फिल्मों में एक्टिव हैं. हालांकि पिछले कई सालों से इन्होने फिल्मों में काम करना काफी कम कर दिया है. लेकिन ये अपने करियर में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं. खैर अगर इनके करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म की बात करें तो वो है Gadar.

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time sunny deol gadar
Image Source: filmfare

ये फिल्म साल 2001 में रिलीज़ हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर पिछले सभी रिकार्ड्स तोड़कर इतिहास रह दिया था. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 77 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. साथ ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 133 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म All Time Blockbuster रही थी.

8. Amitabh Bachchan

लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं Bollywood के शहंशाह Amitabh Bachchan. बिग बी करीब पिछले 5 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपने करियर में कई बड़ी फिल्में कर चुके हैं. वैसे तो बिग बी के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म Brahmastra है लेकिन ये इनकी सोलो फिल्म नहीं थी. क्योंकि इस फिल्म में Ranbir Kapoor लीड रोल में नजर आये थे.

Brahmastra के अलावा इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो फिल्म है Badla जिसमे इनके साथ Taapsee Pannu भी नजर आई थीं. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 88 करोड़ रूपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 138 करोड़ रूपये. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था.

7. Saif Ali Khan

Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time की लिस्ट में अब नाम आता है Saif Ali Khan का जो लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं. सैफ अली खान ने अपने करियर में एक्शन से लेकर रोमांटिक-कॉमेडी तक सभी तरह की फिल्में की हैं. एक्टिंग के अलावा ये फिल्म प्रोड्यूस भी करते हैं.

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time saif ali khan in race 2
Image Source: indianexpress

इनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो वो है Tanhaji जोकि 2020 में रिलीज़ हुई थी. लेकिन इस फिल्म में सैफ को नेगेटिव रोल में देखा गया था और अजय देवगन फिल्म में लीड रोल में नजर आये थे. इसलिए तन्हाजी के अलावा इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है Race 2 जिसने इंडिया में करीब 100 करोड़ रूपये कमाए थे. साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस बिज़नेस 161 करोड़ रूपये हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Semi-Hit डिक्लेअर किया गया था.

6. Johan Abraham

लिस्ट में 6th पोजीशन पर हैं Johan Abraham जो अक्सर अपनी फिटनेस और दमदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं. जॉन ने भी अपने करियर में कई दमदार रोल प्ले किये हैं. अगर इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो वो है Welcome Back. ये फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई थी जोकि 2007 में रिलीज़ हुई Akshay Kumar स्टारिंग Welcome का सीक्वल थी.

वेलकम बेक फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 96 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. साथ ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 168 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Semi-Hit रही थी.

5. Sidharth Malhotra

लिस्ट में 5th पोजीशन पर हैं Sidharth Malhotra जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत वरुण धवन के साथ ही की थी. सिद्धार्थ भी अपने करियर में कॉमेडी से लेकर एक्शन तक कई तरह की फ़िल्में कर चुके हैं. अगर इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो इनके करियर की Ek Villain सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी.

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time sidharth malhotra ek villain
Image Source: ndtv

ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था. ये फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई थी जिसमे सिद्धार्थ के साथ रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर भी नजर आये थे. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. साथ ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 169 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी.

4. Rajkummar Rao

दोस्तों, Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies की लिस्ट में अब बात करेंगे Rajkummar Rao के बारे में जोकि इस लिस्ट में चौथी पोजीशन पर हैं. राजकुमार राव ने भी कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी अदाकारी से फैंस को खूब एंटरटेन किया है. लेकिन इतना जरूर है कि इनकी कैपिसिटी के हिसाब से इन्हें दमदार रोल अभी तक नहीं मिल पाए हैं.

खैर, अगर इनके करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म की बात करें तो वो फिल्म है Stree जोकि रिलीज़ हुई थी 2018 में जो ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी. इतना ही नहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 130 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 180 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था.

3. Ayushmann Khurrana

लिस्ट में अब नाम आता है Ayushmann Khurrana का जोकि लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. आयुष्मान ने भी अपने करियर में कॉमेडी, एक्शन और रोमांस सभी जगह अपना हाथ आजमाया है लेकिन बड़े पर्दे पर इनकी कॉमेडी सबसे ज्यादा पसंद की गई है. आयुष्मान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो फिल्म की बात की जाये तो वो है Dream Girl जोकि 2019 में रिलीज़ हुई थी.

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time ayushmann khurrana dream girl
Image Source: jagran

Raaj Shaandilyaa के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 200 करोड़ रूपये. अगर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर इसे Superhit डिक्लेअर किया गया था.

2. Varun Dhawan

अब बात करेंगे Varun Dhawan के बारे में जोकि इस लिस्ट में 2nd पोजीशन पर हैं. वरुण धवन को अक्सर बड़े पर्दे पर कॉमेडी करते हुए ही देखा गया है. इनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात की जाये तो वो है Judwaa 2 जोकि रिलीज़ हुई थी 2017 में. फिल्म का डायरेक्शन वरुण धवन के फादर David Dhawan ने किया था और ये फिल्म 1997 में रिलीज़ हुई Salman Khan स्टारिंग Judwaa का Reboot वर्जन थी.

जुड़वा 2 की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 138 करोड़ रूपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का बिज़नस हुआ था करीब 227 करोड़ रूपये और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी.

1. Kartik Aaryan

दोस्तों, इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं Kartik Aaryan जिन्होंने काफी कम समय में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. हाल ही में इनकी फिल्म Shehzada रिलीज़ हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. लेकिन इनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म की बात करें तो वो थी Bhool Bhulaiyaa 2 जो 2022 में रिलीज़ हुई थी.

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time kartik aaryan bhool bhulaiyaa 2
Image Source: bollywoodhungama

अगर इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात की जाये तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन हुआ था 186 करोड़ रूपये. साथ ही इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 266 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आपका फेवरेट एक्टर कौन है? साथ ही Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies की लिस्ट में आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment