Deewane Huye Paagal Trivia in Hindi | Budget | Box Office | Facts
19 Years of Deewane Huye Paagal: साल 2005 में रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म दीवाने हुए पागल रिलीज हुई थी जिसे क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छी रेटिंग मिली थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी. हालांकि फिल्म से उम्मीदों तो बहुत थीं लेकिन ये फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. वैसे टीवी पर ये फिल्म आज भी खूब पसंद की जाती है.
19 Years of Deewane Huye Paagal
Deewane Huye Paagal Star Cast
फिल्म को रिलीज हुए पूरे 19 साल हो चुके हैं. क्योंकि फिल्म आज ही के दिन 25 नवंबर 2005 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, परेश रावल, रिमी सेन और सुनील शेट्टी जैसे कई सितारे नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया था.
18 Years of Dhoom 2: धूम 2 में सुशांत सिंह राजपूत थे, क्या आपने नोटिस किया?
इस फिल्म की थी रीमेक
आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि मल्टीस्टारर फिल्म दीवाने हुए पागल साल 1998 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म There’s Something About Mary की अनऑफिसियल रीमेक थी. हॉलीवुड फिल्म There’s Something About Mary के बारे में बात करें तो इस फिल्म को दुनियाभर में ऑडियंस ने काफी पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कई रिकार्ड्स कायम किये थे.
Deewane Huye Paagal Budget & Box Office Collection Report
दीवाने हुए पागल फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म का बजट था लगभग 20 करोड रुपए और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड रुपए का कलेक्शन किया था. इसके अलावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिजनेस हुआ था 26.58 करोड रुपए. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म Flop हो गई थी.
Special Request
दोस्तों, आपको दीवाने हुए पागल फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.