Kannappa Movie Review in Hindi: विष्णु मांचू ने दिल जीत लिया, प्रभास की दमदार एंट्री ने लगाए 4 चाँद

Kannappa Movie Review in Hindi: तेलुगु सिनेमा की वो फिल्म जिसकी चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है और ऑडियंस के बीच फिल्म की बड़ी स्टार कास्ट की वजह से भी काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. अब वो फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं मल्टीस्टारर फिल्म ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) के बारे में जिसमे लीड रोल में विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) नजर आये हैं. चलिए आइये जानते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म कन्नप्पा?

Kannappa Movie Storyline in Hindi – कन्नप्पा फिल्म की कहानी

सबसे पहले ‘कन्नप्पा’ फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात कर लेते हैं. फिल्म की कहानी कन्नप्पा थिनाडू यानि कि विष्णु मांचू के बारे में जोकि एक आदिवासी शिकारी है. बचपन में उसके दोस्त की बलि दे दी जाती है जिसकी वजह से वो ईश्वर पर अपना विश्वास खो बैठता है और ईश्वर को बिलकुल भी नहीं मानता. ऐसे में कैलाश पर विराजमान पार्वती यानि कि काजल अग्रवाल भगवान् शिव से पूछती है कि क्या ये कभी आस्तिक बन पायेगा? इस पर शिव यानि कि अक्षय कुमार मुस्कुराते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि वो समय भी जल्दी आने वाला है जब कन्नप्पा पूरी तरह बदल जायेगा.

इसी दौरान भगवान् शिव कन्नप्पा की परीक्षा लेने के लिए धरती पर रूद्र यानि कि प्रभास को भेजते हैं. अब एक इतना बड़ा नास्तिक कैसे भगवान् शिव का इतना बड़ा भक्त बन जाता है? भगवान् शिव उसकी परीक्षा क्यों लेते हैं? फिल्म में आगे क्या होता है? ये सब जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vishnu Manchu (@vishnumanchu)

Maa Movie Details in Hindi: Release Date, OTT Platform, Story, Wiki, Trailer, Cast, Plot & Much More about Kajol’s Starrer

Kannappa Movie Review in Hindi

Kannappa Movie Plus Points – कन्नप्पा फिल्म के प्लस पॉइंट्स

फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट हैं खुद विष्णु मांचू जिन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए काफी मेहनत की है और बेहतरीन काम भी किया है. इनके अलावा फिल्म में प्रभास की एंट्री फुल पैसा वसूल है और फिल्म को एक लेवल और ऊपर पहुंचा देती है. अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल का रोल काफी कम है लेकिन इतने कम समय में उन्होंने दर्शकों पर काफी अच्छा प्रभास छोड़ा है. बाकी सितारों में मोहन लाल, मोहन बाबु, आर. शरत कुमार और मधु जैसे सितारों ने भी अपनी-अपनी जगह बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया है.

फिल्म का सेकंड हाफ काफी बेहतरीन है जोकि काफी तेजी से आगे बढ़ता है. इतना ही नहीं फिल्म का क्लाइमैक्स तो काफी बेहतरीन है जिसे देखने के बाद आप खुद को गौरांवित महसूस करेंगे. यूं तो विष्णु मांचू ने पूरी फिल्म में में दमदार काम किया है लेकिन फिल्म का क्लाइमैक्स देखकर आप सीटियाँ बजाने पर मजबूर हो जायेंगे. फिल्म में वीएफएक्स पर भी काफी अच्छा काम किया गया है. साथ इसका बैकग्राउंड स्कोर काफी प्रभावशाली है जोकि फिल्म के लगभग सभी सीन में जमता है.

Watch Kannappa Movie Full Trailer

Kuberaa OTT Release Date: जानिए कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी Dhanush की फिल्म कुबेर?

Kannappa Movie Negative Points – कन्नप्पा फिल्म के माइनस पॉइंट्स

अगर ‘कन्नप्पा’ फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म का सबसे बड़ा माइनस पॉइंट है फिल्म की प्रेडिक्टेबल कहानी. अब क्योंकि कन्नप्पा एक पौराणिक कथा पर आधारति है इसलिए इसके बारे में काफी लोगों को पहले से ही मालूम होगा. इसलिए नयापन को लेकर कुछ दर्शकों को शिकायत हो सकती है.

इसके अलावा फिल्म की लेंथ काफी ज्यादा है. देखा जाए तो आज कल के जमाने में 2 से ढाई घंटे तक की लेंथ एवरेज होती है लेकिन कन्नप्पा के मामले में ऐसा नहीं है. क्योंकि ये फिल्म 3 घंटे 2 मिनट की है जोकि काफी ज्यादा है. इसलिए इस चीज को लेकर भी आपकी शिकायत हो सकती है.

इतना ही नहीं फिल्म का वीएफएक्स अच्छा जरूर है लेकिन स्टार कास्ट की कॉस्टयूम के मामले में मेकर्स विफल रहे हैं. कई बार कॉस्टयूम फिल्म के सीन्स और थीम के साथ मेल नहीं खाती जोकि थोड़ा अटपटा सा लगता है.

फिल्म का BGM शानदार है लेकिन फिल्म के गाने उतने प्रभावशाली नहीं हैं और देखा जाए तो ये दर्शकों को पसंद भी नहीं आयेंगे. फिल्म देखते हुए ऐसा लगता है कि फिल्म में गाने ना होते तो और भी अच्छा होता.

फाइनल वर्डिक्ट

कुल मिलाकर हम यही कहेंगे कि ‘कन्नप्पा’ बड़े सितारों से सजी एक अच्छी फिल्म है जिसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. फिल्म ज्यादा लंबी होने की वजह से कई जगह आपको बोर कर सकती है. वैसे फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ‘कन्नप्पा’ फिल्म को मिलते हैं 3/5 स्टार.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने Telugu फिल्म ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment