25 Years of Badal: इस हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर्ड थी बादल, फिल्म देखने के बाद लिया था Bobby Deol ने फैसला

25 Years of Badal: देओल परिवार में से धर्मेंद्र के बाद सनी देओल और बॉबी देओल दोनों ने खूब नाम कमाया. अगर बात करें सिर्फ बॉबी देओल की तो 1995 में बरसात से डेब्यू करने के बाद इन्होने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और अच्छी सफलता बटोरी लेकिन धीरे-धीरे इनके करियर का ग्राम नीचे होता चला गया. कई सालों बाद इन्होने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से शानदार कमबैक किया और फिलहाल इनके पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं.

25 Years of Badal

खैर, आज हम इनकी फिल्म बादल (Badal) के बारे में बात करने वाले हैं जोकि ठीक 25 साल पहले आज ही के दिन यानि कि 11 फरवरी 2000 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. चलिए इस फिल्म के बारे में थोड़ी और बात करते हैं.

10 Years of Baby: अक्षय ने फीस का 50 प्रतिशत कर दिया दान, शूटिंग में इस्तेमाल किये असली हथियार

इस हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर्ड थी बादल

आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि बादल साल 1997 में आई हॉलीवुड फिल्म The Devil’s Own से काफी इंस्पायर्ड थी. इतना ही नहीं अपनी फिल्म रेस 3 के प्रोमोशन के दौरान बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बादल फिल्म के शुरुआत स्टेज में फिल्म के डायरेक्टर राज कँवर ने बॉबी देओल को कई स्क्रिप्ट सुनाई थीं लेकिन बॉबी देओल कोई भी स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. इसके बाद राज कँवर ने बॉबी देओल को कहा कि वो एक बार हॉलीवुड फिल्म The Devil’s Own देख लें.

बॉबी देओल ने ठीक ऐसा ही किया और फिल्म The Devil’s Own देखी है. अब क्योंकि राज कँवर ने बॉबी को बताया था कि उनकी फिल्म भी इसी हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर्ड है तो बॉबी देओल ने तुरंत इसके लिए हामी भर दी. फिर क्या था फिल्म बनी और दर्शकों को पसंद भी आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @movies.q8

25 Years of Jaanwar: अजय देवगन होते लीड हीरो अगर अक्षय कुमार ने फोन ना किया होता

Badal Box Office Collection Report

बॉबी देओल स्टारिंग बादल की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें इस फिल्म को करीब 10 करोड़ रूपये के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 15.38 करोड़ रूपये की कमाई की थी. साथ ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 26.91 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को हिट डिक्लेअर किया गया था.

बादल फिल्म के बारे में

गौरतलब है कि बादल फिल्म में बॉबी देओल के अलावा रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, आशीष विद्यार्थी, आशुतोष राणा और जॉनी लीवर जैसे कई सितारे नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन राज कँवर ने किया था और प्रोड्यूस किया था सलीम अख्तर ने. साथ ही फिल्म का म्यूजिक अनु मालिक ने कंपोज़ किया था. फिल्म के गाने भी उस साल काफी पॉपुलर हुए थे.

Special Request

दोस्तों, आपको बॉबी देओल की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment