25 Years of Jaanwar: फिल्मी सितारों की जिंदगी में कई बार ऐसा समय आता है जब वह गलत और सही का चुनाव ठीक ढंग से नहीं कर पाते. बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ भी ऐसा ही हुआ है. एक नहीं बल्कि कई बार इनके साथ ऐसा हुआ है जब इन्होने गलत फिल्मों को चुना और नतीजा यह निकला कि इनकी लगातार कई फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं.
साल 1996 में रिलीज़ हुई खिलाड़ियों का खिलाड़ी (Khiladiyon Ka Khiladi) के बाद इनकी 14 फ़िल्में लगातार फ्लॉप साबित हुई थी. अक्षय कुमार ने खुद कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें लगा था कि उनका करियर ख़त्म होने वाला है. लेकिन उसी दौरान अक्षय के एक फ़ोन कॉल ने उनका करियर बचा लिया.
25 Years of Jaanwar
17 Years of Welcome: अनिल कपूर और अक्षय कुमार के बीच हुई अनबन, फिर डायरेक्टर ने चलाया दिमाग
जी हां, करीब 25 साल पहले दिसंबर 1999 में अक्षय कुमार की फिल्म जानवर (Jaanwar) रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को करीब 6.25 करोड़ रूपये के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 10.64 करोड़ रूपये की कमाई की थी. साथ ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 18.29 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
सनी देओल को ध्यान में रखकर लिखी थी स्क्रिप्ट
बहुत कम लोग जानते हैं कि जानवर फिल्म के डायरेक्टर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) ने यह फिल्म सनी देओल (Sunny Deol) को ध्यान में रखकर लिखी थी. लेकिन जब सनी देओल को इस फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट सुनाई गई तो उन्हें यह पसंद नहीं आई और उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया. इसके बाद सुनील दर्शन ने इस बारे में अजय देवगन से बात की.
अजय देवगन होते लीड हीरो
बताया जाता है जानवर फिल्म की स्क्रिप्ट अजय देवगन को काफी पसंद आई थी और शुक्रवार का दिन था जब सुनील दर्शन और अजय देवगन मिले थे और उन्होंने आने वाले सोमवार को सभी एग्रीमेंट साइन करने का फैसला भी कर लिया था लेकिन इससे पहले रविवार के दिन अक्षय कुमार ने सुनील दर्शन साहब को फोन किया था और उन्होंने अपनी हालत के बारे में बताया.
12 Years of Dabangg 2: जब 50 बॉडीगार्ड के साथ शूटिंग में पहुंचे थे सलमान खान, भीड़ हो गई बेकाबू
अक्षय कुमार ने सुनील दर्शन साहब को बताया कि वह उनके साथ एक फिल्म करना चाहते हैं क्योंकि समय काफी बुरा चल रहा है. इस वजह से उन्हें एक अच्छी फिल्म की जरूरत है. अब सुनील दर्शन पहले ही अजय को कमिटमेंट दे चुके हैं लेकिन फिर भी उन्होंने अक्षय की हालत पर तरस खाया और इस बारे में अजय देवगन से बात की. अजय देवगन यह मामला सुनकर मान गए और फिल्म से हट गए. फाइनली यह फिल्म अक्षय कुमार को मिल गई.
अक्षय की कई फ़िल्में रही थीं फ्लॉप
क्योंकि इससे पहले अक्षय की 14 फ़िल्में लगातार फ्लॉप रही थी इसलिए अक्षय ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की जो उनके किरदार में साफ़ नजर आती है. बता दें, इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor), मोहनीश बहल (Mohnish Bahl), आसुतोष राणा (Ashutosh Rana) और शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) जैसे कई बड़े एक्टर्स शामिल थे.
बताया जाता है यह फिल्म देश के 25 शहरों के सिनेमाघरों में लगातार 100 दिनों तक चली थी. अक्षय कुमार अपने कई इंटरव्यू में यह भी बता चुके हैं कि जानवर (Jaanwar) उनकी सबसे फेवरेट फिल्म है.
Special Request
दोस्तों, आपको अक्षय कुमार की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.
I loved as much as you’ll receive carried out right here. The sketch is tasteful, your authored material stylish.