96 Movie Interesting Facts and Its All 3 Remakes – Jaanu, 99 | Vijay Sethupati, Trisha, Sharwanand, Samantha

-: Film Ek Remake Anek :-

96 Movie Interesting Facts and Its All 3 Remakes: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Tamil फिल्म 96 से जुड़े Unknown Facts, Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘96’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.

‘96’ Tamil लैंग्वेज में बनी एक Romantic-Drama फिल्म थी जो 4 October 2018 में रिलीज़ हुई थी. 96 फिल्म का डायरेक्शन Premkumar ने किया था. ‘96’ फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Vijay Sethupati और Trisha लीड रोल में नजर आये थे.

You can watch video also

Hello Brother Movie Facts and Its All 3 Remakes List – Judwaa | Cheluva | Judwaa 2 | Bhaijaan Elo Re | Nagarjuna | Salman Khan | Varun Dhawan – 1994 Telugu

96 Movie Interesting Facts and Its All 3 Remakes

इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 8.4/10 की जबरदस्त रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी खूब पसंद आई थी.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म का बजट करीब 18 करोड़ रूपये के आस पास था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का बिज़नेस किया था.

इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2018 की One of the Most Highest Grossing फिल्म भी बनी थी.

दोस्तों, बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म सक्सेसफुल रही ही साथ ही ढेर सारे अवॉर्ड जीतने में भी आगे रही. इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 50 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 31 अवॉर्ड जीते थे.

दोस्तों, कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा चुका है कि फिल्म के डायरेक्टर Prem Kumar इस फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. जिसकी अनाउंसमेंट जल्दी ही की जा सकती है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई है.

96 की बात करें तो इस फिल्म को Hindi लैंग्वेज में डब भी किया गया था. Hindi में भी ये फिल्म 96 नाम से ही रिलीज़ हुई थी. हिंदी ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. दोस्तों, Hindi लैंग्वेज में डब होने के बावजूद इस फिल्म को बॉलीवुड में रीमेक भी किया जा रहा है. इसके साथ ही इस फिल्म का रीमेक Telugu और Kannada भाषा में भी बन चुका है.

दोस्तों, अब 96 फिल्म के इन सभी रीमेक्स वर्जन के बारे में बात करते हैं.

Chinna Mapillai Movie Facts and Its All 4 Remakes List – Chinna Alludu, Coolie Raja & Coolie No. 1

96 (2018) Movie Remade Into 3 Languages – Complete List

99 (2019)

सबसे पहले 96 फिल्म का रीमेक साल 2019 में Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. Kannada में ये फिल्म 99 टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म में Ganesh और Bhavana लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से कुछ खास अच्छे रिव्यू नहीं मिल पाए थे. साथ ही ऑडियंस ने फिल्म इस फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पोंस नहीं दिया था. इन सब की वजह से बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

हालांकि ये तमिल फिल्म 96 की ही रीमेक थी. इसके बावजूद इस फिल्म को Tamil लैंग्वेज में डब भी किया गया था और तमिल में भी इस फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया.

Jaanu (2020)

Kannada रीमेक के बाद साल 2020 में 96 फिल्म का रीमेक Telugu लैंग्वेज में भी बनाया गया था. तेलुगु भाषा में ये फिल्म Jaanu नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Sharwanand और Samantha मेन रोल में नजर आये थे. आपको बता दूं, इस फिल्म का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म 96 के डायरेक्टर Prem Kumar ने ही किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे.

इसके अलावा ऑडियंस ने भी इस ज्यादा अच्छा रिस्पोंस नहीं दिया था. इसी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. वैसे तो ये भी तमिल फिल्म 96 की रीमेक थी, इसके बावजूद इस फिल्म को तमिल लैंग्वेज में डब भी किया था. लेकिन तमिल लैंग्वेज में भी ऑडियंस ने इसे पूरी तरह नकार दिया.

U Turn Movie Facts and Its All 5 Remakes – Careful, Flyover | Shraddha, Samantha, Bhoomika, Aadhi, Alaya

96 – Hindi Remake

दोस्तों, Kannada और Telugu रीमेक के बाद 96 का रीमेक Bollywood में भी बनाया जा रहा है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि तमिल फिल्म 96 के हिंदी रीमेक के राइट्स बॉलीवुड डायरेक्टर Ajay Kapoor ने खरीदे हुए हैं जो इससे पहले Johan Abraham के साथ Attack और Romeo Akbar Walter बना चुके हैं.

वैसे तो इस फिल्म के हिंदी रीमेक की अनाउंसमेंट उन्होंने सितम्बर 2021 में कर दी थी लेकिन इसी बीच अजय कपूर अपनी फिल्म अटैक में बिजी थे. इसी के चलते इस फिल्म को लेकर कोई न्यूज़ सामने नहीं आई. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो 96 की रीमेक पर काम कर रहे हैं और जल्दी ही इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर अनाउंसमेंट कर सकते हैं.

Special Request

इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment