Top 10 Salman Khan Cameos That You Probably Forgot, No. 1 Was The Most Tremendous

सलमान खान के 10 धमाकेदार कैमियो : Salman Khan Cameos

Salman Khan Cameos: दोस्तों, फिल्मों में कैमियो का सिलसिला काफी पुराना है. कई बार स्टार्स अपने फ्रेंड या फिर रिलेटिव की डिमांड पर फिल्मों में कैमियो करते हैं. हालाँकि कुछ लोग इसके लिए फीस चार्ज करते हैं जबकि कुछ लोग बिना पैसे लिए ही काम करते हुए आ रहे हैं. इनमे से एक नाम बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का भी है जो अपने करियर में ढेर सारे कैमियो कर चुके हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्मों में कैमियो करने के पैसे भी चार्ज नहीं करते हैं. वैसे हाल ही में सलमान खान को वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में कैमियो करते देखा गया है. आज की इस पोस्ट में हम ऐसी ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जिनमे सलमान ने बिना पैसे लिए ही कैमियो किये हैं. कमेंट करके जरूर बताइये कि इनमे से आपका फेवरेट कैमियो कौन सा रहा?

1. Pathaan

लिस्ट में पहले नंबर पर है पठान जोकि इसी जनवरी 2023 में रिलीज़ हुई थी. जहाँ फिल्म में शाहरुख़ और दीपिका लीड रोल में थे वहीँ जॉन को विलेन की भूमिका में देखा गया था. फिल्म का डायरेक्शन किया था सिद्धार्थ आनंद ने और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म All Time Blockbuster रही जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का बिज़नेस किया था.

Salman Khan Cameos pathaan
Image Source : mid-day

इनके अलावा सलमान खान ने फिल्म में टाइगर का रोल प्ले किया था जो पठान को गुंडों से बचाता है. फिल्म बेशक कमाल की थी लेकिन सलमान खान के छोटे से कैमियो की वजह से थियेटरों में इतनी तालियाँ और सीटियाँ बजी थीं कि थियेटर स्टेडियम में जरूर बदल गए थे.

You can watch video also about Salman Khan Cameos

2. Kuch Kuch Hota Hai

दोस्तों, 1998 में करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख़ खान, काजोल और रानी मुखर्जी मेन में रोल नजर आये थे जबकि सलमान खान स्पेशल अपीयरेंस में थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.

Salman Khan Cameos kuch kuch hota hai
Image Source : hindustantimes

फिल्म में सलमान ने अमन मेहरा का किरदार निभाया था जिसकी शादी अजली के साथ होने वाली होती है लेकिन अफ़सोस एक्ट्रेस तो एंड में राहुल को ही मिलती है. दोस्तों, सलमान सिर्फ कुछ कुछ होता है में ही नहीं बल्कि शाहरुख़ की फिल्म ओम शांति ओम और जीरो में भी कैमियो कर चुके हैं.

3. Godfather

दोस्तों, पठान के अलावा सलमान खान को हाल ही में मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में भी एक छोटा सा कैमियो करते देखा गया था. फिल्म में चिरंजीवी सर के अलावा नयनतारा भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थी. इस फिल्म में सलमान के करैक्टर का नाम मासूम भाई होता है जो ब्रह्मा की हेल्प करने के लिए पहुँचता है.

Salman Khan Cameos godfather
Image Source : indiatimes

हालाँकि फिल्म में टॉप लेवल के एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए थे लेकिन फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं कि ये फिल्म मलयालम सुपरस्टार मोहन लाल सर की फिल्म Lucifer की ऑफिसियल रीमेक थी.

4. Son of Sardaar

दोस्तों, Salman Khan Cameos की लिस्ट में अगली फिल्म है सन ऑफ सरदार, जिसमे लीड रोल में अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा नजर आये थे. फिल्म के शुरुआत में सलमान खान एक छोटे से सीन में नजर आते हैं. फिल्म में सलमान को पठान के किरदार में देखा गया था.

Salman Khan Cameos son of sardaar
Image Source : bollywoodlife

इसके अलावा फिल्म के एक गाने में भी इन्हें देखा गया था. क्योंकि अजय और सलमान काफी अच्छे दोस्त हैं, इसलिए इस कैमियो के लिए उन्होंने कोई भी फीस चार्ज नहीं की थी. फिल्म की बात करें तो ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी. हालांकि ये फिल्म एस एस राजामौली की 2010 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म Maryada Ramanna की ऑफिसियल रीमेक थी.

5. Ajab Prem Ki Ghazab Kahani

बात करें फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी की तो इस फिल्म में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ लीड रोल में थे जबकि सलमान ने फिल्म में एक छोटा सा अपीयरेंस दिया था. इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया था.

salman khan cameos ajab prem ki ghazab kahani
Image Source : timesofindia

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि राजकुमार संतोषी ने काफी टाइम पहले सलमान खान के साथ फिल्म अंदाज अपना अपना बनाई थी जिसमे सलमान के साथ आमिर भी नजर आये थे. इसलिए संतोषी और सलमान के रिश्ते शुरुआत से ही काफी अच्छे रहे हैं. इसलिए सलमान ने इस फिल्म में काम करने के लिए उनसे कोई भी फीस चार्ज नहीं की थी.

6. Phata Poster Nikhla Hero

Salman Khan Cameos की लिस्ट में अगले कैमियो की बात करें तो वो इन्होने किया था फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो में. इस फिल्म का डायरेक्शन भी राजकुमार संतोषी ने ही किया था और फिल्म में शाहिद कपूर और इलियाना डिक्रूज लीड रोल में थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दखा पाई लेकिन फिल्म में सलमान का कैमियो कमाल का रहा.

Salman Khan Cameos phata poster nikla hero
Image Source : imdb

इसके साथ ही आपको ये भी बता दूं कि अगर आपने वो सीन ध्यान से देखा होगा तो आपको मालूम होगा कि फिल्म में सलमान खान को सुपरस्टार सलमान खान के तौर पर दिखाया गाया था और उसी सीन में सलमान ने अपनी फिल्म अंदाज अपना अपना के सीक्वल को लेकर भी हिंट दिया था.

दरअसल इस सीन में वो अपने ड्राईवर को ये कहते हुए नजर आये थे कि अंदाज अपना अपना 2 का सेट लगा हुआ है वहां पर चलना है. हालांकि इसके बाद अंदाज अपना अपना 2 के बारे में कोई न्यूज़ नहीं मिल पाई.

7. Baghban

दोस्तों, 2003 में रवि चोपड़ा साहब के डायरेक्शन में बनी फिल्म Baghban रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी लीड रोल में नजर आये थे. जबकि सलमान खान ने फिल्म में आलोक मल्होत्रा का करैक्टर प्ले किया था जिसे अमिताभ यानि राज मल्होत्रा ने गोद लिया होता है.

Salman Khan Cameos baghban
Image Source : indiatoday

फिल्म में सलमान का रोल ऑडियंस को काफी पसंद आया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Hit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2003 में रिलीज़ हुई 5th Highest Grossing Bollywood Movie of 2003 भी बनी थी. इन सब के अलावा बाद में ये फिल्म टीवी पर इतना पसंद की गई थी कि इसे कल्ट का स्टेटस भी दिया गया है.

8. Sirf Tum

Salman Khan Cameos की लिस्ट में अगली फिल्म है सिर्फ तुम. ये फिल्म 1999 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में संजय कपूर और प्रिया गिल लीड रोल में थे जबकि सुष्मिता सेन और जैकी श्रॉफ को सपोर्टिंग किरदारों में देखा गया था.

Salman Khan Cameos sirf tum
Image Source : twitter

इनके अलावा इस फिल्म में सलमान खान भी एक छोटे से रोल में नजर आये थे. सलमान ने फिल्म में बिजनेसमैन प्रेम का किरदार निभाया था. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Semi-Hit रही थी.

दोस्तों, आपकी जानकरी के लिए ये भी बात दूं कि सिर्फ तुम 1996 में रिलीज़ हुई तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म कधल कोट्टई की ऑफिसियल रीमेक थी.

9. Deewana Mastana

सलमान खान के अगले कैमियो की बात की जाए तो इन्होने कॉमेडी फिल्म दीवाना मस्ताना में भी एक छोटा सा कैमियो किया था. वैसे फिल्म की लीड कास्ट की बात करें तो इसमें अनिल कपूर, जूही चावला और गोविंदा नजर आये थे. पूरी फिल्म में अनिल कपूर और गोविंदा जूही चावला को इम्प्रेस करने में निकाल देते हैं लेकिन एंड में सलमान यानी प्रेम को ही एक्ट्रेस मिलती है.

Salman Khan Cameos deewana mastana
Image Source : orissapost

इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन साहब ने किया था. दीवाना मस्ताना की बात करें तो ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में भी शामिल हुई थी. दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 2012 में Nuvva Nena नाम से दीवाना मस्ताना फिल्म का रीमेक तेलुगु लैंग्वेज में बनाया जा चुका है.

10. Judwaa 2

दोस्तों, इस लिस्ट में अगला नाम है फिल्म जुड़वा 2 का. इस फिल्म में वरुण धवन डबल रोल में नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म में तापसी पन्नू और जैकलिन फर्नांडिस भी बतौर लीड एक्ट्रेस देखी गई थी. फिल्म का डायरेक्शन वरुण धवन के फादर डेविड धवन साहब ने किया था.

Salman Khan Cameos judwaa 2
Image Source : mid-day

इस फिल्म की एंडिंग में सलमान खान को भी दिखाया जाता है. बल्कि सलमान भी फिल्म की एंडिंग में डबल रोल में ही नजर आये थे. वैसे भी जुड़वा 2 सलमान की ही Superhit फिल्म जुड़वा का ही रिबूट वर्जन थी. इतना ही नहीं सलमान खान स्टारिंग जुड़वा का भी डायरेक्शन डेविड धवन साहब ने ही किया था. इसलिए उनसे अच्छी दोस्ती होने की वजह से सलमान ने इस फिल्म के लिए कोई भी फीस नहीं ली थी.

दोस्तों, इन सब फिल्मों के अलावा भी सलमान ने कई फिल्मों में कैमियो किये हैं जिनमे सांवरिया में ईमान, यमला पगला दीवाना: फिर से में मस्ताना, लय भारी में भाऊ, ढाई अक्षर प्रेम के में ट्रक ड्राईवर, इश्क इन पेरिस, दुश्मन दुनिया का, सर उठा के जियो, तीस मार खान, ओ तेरी और फगली जैसी कई फिल्में भी शामिल हैं.

Special Request:

दोस्तों, Salman Khan Cameos की लिस्ट में से आपका फेवरेट करैक्टर कौन सा रहा? कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर भी करें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment