10 Mind Blowing & Interesting Facts about Ek Tha Tiger In Hindi: Ek Tha Tiger फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

Interesting Facts about Ek Tha Tiger in Hindi: आज की पोस्ट में हम Bollywood फिल्म Ek Tha Tiger से जुड़े Interesting Facts, Budget, Box Office Collection, Awards, Records और इस फिल्म के सभी Sequels के बारे में भी बात करेंगे.

Ek Tha Tiger Movie Star Cast
Salman Khan
Katrina Kaif
Ranvir Shorey
Roshan Seth
Girish Karnad

Written & Directed by Kabir Khan
Produced by Aditya Chopra
Music by Sohail Sen

10 Unknown & Interesting Facts about Ek Tha Tiger In Hindi, Budget, Box Office Collection Trivia, Review, Revisit, Cast & Verdict, 2012 Bollywood Film

1. सलमान ख़ान के करियर की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में शामिल Ek Tha Tiger की रिलीज़ को 10 साल बीत चुके हैं. फिल्म 2012 में 15 अगस्त को सिनेमाघरों में पहुंची थी और इस फ़िल्म के ज़रिए सलमान पहली बार बड़े पर्दे पर एक Spy Agent के रोल में नज़र आये थे.

Watch Video about Interesting Facts about Ek Tha Tiger Movie In Hindi

2. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Salman Khan और Katrina Kaif लीड रोल में नजर आये थे. ये सलमान के साथ इनकी चौथी फ़िल्म थी. एक था टाइगर में कटरीना कैफ़ पाकिस्तानी एजेंट के रोल में नजर आई थीं. कटरीना ने पहली बार इस फ़िल्म के लिए बड़े पर्दे पर एक्शन किया था. हालांकि कुछ सीन्स में इनकी बॉडी डबल का भी इस्तेमाल किया गया था. फिल्म को डायरेक्ट किया था Kabir Khan ने और प्रोड्यूस किया था Aditya Chopra ने.

3. Ek Tha Tiger को क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. इसके अलावा IMDB रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को 5.5/10 की रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी. फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं:

Ek Tha Tiger Movie Budget : 75 करोड़ रूपये
Ek Tha Tiger Movie Box Office Collection (India) : 198 करोड़ रूपये
Ek Tha Tiger Movie Box Office Collection (Worldwide) : 335 करोड़ रूपये

Top 10 Mind Blowing & Interesting Facts about Ek Tha Tiger In Hindi salman khan

4. एक था टाइगर के रिकार्ड्स की बात करें तो इसके ट्रेलर को ज़बर्दस्त रिस्पांस मिला था. ट्रेलर रिलीज़ के 2 दिनों के अन्दर ही इसने 10 लाख व्यूज़ हासिल कर लिए थे जिसके साथ ही ये उस टाइम पर बॉलीवुड का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया. इसके अलावा ये फिल्म उस साल की Highest Grossing Bollywood Film of 2012 थी.

साथ ही ये सलमान के करियर की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी जिसने इनकी पिछली Highest Grossing फिल्म Bodyguard का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ इस फिल्म ने उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी जीते थे. इस फिल्म ने उस साल 30 नॉमिनेशन में से 17 अवॉर्ड जीत लिए थे.

10 Lesser Known & Interesting Facts about Ek Tha Tiger In Hindi

दोस्तों, एक था टाइगर कई मायनों में एक यादगार फ़िल्म है, जो सिर्फ़ सलमान के लिए ही नहीं बल्कि उनके फ़ैंस के लिए भी बेहद ही इम्पोर्टेन्ट है. आइए, एक नज़र डालते हैं एक था टाइगर से जुड़ी कुछ ऐसी बातों पर जो इसे और भी ख़ास बनाती हैं.

5. आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि Salman Khan टाइगर वाले के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. असल में डायरेक्टर Kabir Khan ये कहानी लेकर सबसे पहले Shah Rukh Khan के पास गये थे, जिनसे उनकी पुरानी जान-पहचान भी थी. हालांकि शाह रुख़ को स्क्रिप्ट पसंद भी आयी थी लेकिन उस टाइम वो Don 2 और Jab Tak Hai Jaan की शूटिंग बिजी थे.

इसी वजह से वो इस फिल्म के लिए डेट्स नहीं निकाल पाए. इसी बीच ये भी रिपोर्ट्स थीं कि फिल्म के लिए Hrithik Roshan का नाम भी कंसीडर किया गया था लेकिन ये भी पॉसिबल नहीं हो पाया. शाह रुख और ऋतिक के बाद ही कबीर खान ने सलमान को एप्रोच किया था.

इन्हें भी पढ़ें :

10 Mind Blowing & Interesting Facts about Kantara Movie in Hindi

15 Mind Blowing & Interesting Facts about Aashram Web Series in Hindi

35 Mind Blowing & Interesting Facts about Titanic Movie in Hindi

6. आपको जानकार हैरानी होगी कि Bollywood में यशराज बैनर काफी पुराना है और सलमान भी 90s से फिल्मों में एक्टिव हैं लेकिन फिर भी दोनों कभी साथ काम नहीं कर पाए थे. फ़ाइनली Ek Tha Tiger के ज़रिए सलमान की धमाकेदार एंट्री यशराज कैंप में हुई. हालांकि डायरेक्टर Kabir Khan की ये Yashraj Films के साथ तीसरी फिल्म थी. क्योंकि ये इससे पहले यशराज बैनर के अंडर Kabul Express और New York बना चुके थे.

7. अगर आप मूवी लवर हैं तो आपको पता होगा कि सलमान के भाई Sohail ने कई सालों पहले अपनी फिल्म Sher Khan की अनाउंसमेंट की थी और ये फिल्म वो सिर्फ और सिर्फ सलमान के साथ ही बनाने वाले थे लेकिन एक था टाइगर की वजह से सलमान ने शेर खान को आगे के लिए पोस्टपोन कर दिया. बल्कि शेर खान अभी तक नहीं बन पाई और अभी भी पेंडिंग में है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सलमान ने एक था टाइगर के लिए 32 करोड़ की बड़ी रकम वसूली थी.

Top 10 Mind Blowing & Interesting Facts about Ek Tha Tiger In Hindi salman and sohail sher khan

8. Interesting Facts about Ek Tha Tiger में एक फैक्ट ये भी है कि एक था टाइगर की शूटिंग के दौरान Salman Khan बीमार पड़ गए थे उस टाइम पर सलमान को ट्रिजेमिनल न्यूरेलजिया की प्रॉब्लम थी जिसकी वजह से शूटिंग काफी टाइम तक रोकनी पड़ी. इसके ट्रीटमेंट के लिए सलमान को अमेरिका जाना पड़ा और वहां उनकी सर्जरी हुई थी.

9. आप सभी ने एक था टाइगर जरूर देखी होगी फिल्म में आपने जबरदस्त एक्शन और स्टंट भी देखे होंगे. फ़िल्म में एक्शन और स्टंट फिल्माने के लिए Hollywood फिल्म The Bourne Identity के एक्शन डायरेक्टर्स को हायर किया गया था. एक था टाइगर में सलमान को एक्शन सीक्वेंस करने से पहले 30 दिन तक डर्टी रनिंग नाम की एक्शन ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी.

10. ‘एक था टाइगर’ की सक्सेस को देखते हुए ही इसका सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ बनाई गई और ये फिल्म साल 2017 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में भी सलमान के साथ कटरीना ही नजर आई थीं. एक था टाइगर की तरह टाइगर जिंदा है को भी ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी.

इतना ही नहीं अब इसका एक और सीक्वल ‘Tiger 3’ भी बन रहा है जो इसी साल नवम्बर में रिलीज़ की जा सकती है. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट Emraan Hashmi नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइगर 3 में Shah Rukh Khan भी कैमियो करते नजर आयेंगे.

Special Request:

दोस्तों, आज का आर्टिकल Interesting Facts about Ek Tha Tiger को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे. साथ ही इसके दूसरे सीक्वल Tiger 3 को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment