EP02: Prosthetic Makeup से बदला ऐसा लुक कि पहचान नहीं पाए लोग, No. 3 रातों रात बन गया सुपरस्टार
Prosthetic Makeup in Indian Films: दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के उन टॉप 10 एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें प्रोस्थेटिक मेकअप के बाद ऑडियंस बड़े पर्दे पर देखकर हैरान रह गई थी. ये इस सीरीज का दूसरा पार्ट है, अगर आपने अभी तक पहला पार्ट नहीं देखा है तो जरूर देखें. पहले पार्ट का लिंक भी आपको इसी आर्टिकल में मिल जायेगा. तो चलिए आज का ये सिलिसला शुरू करते हैं.
-: You can watch video also about Prosthetic Makeup in Indian Films :-
Prosthetic Makeup in Indian Films
1. Vikram
लिस्ट में पहले नंबर पर नाम आता है तमिल सुपरस्टार विक्रम का जो हमेशा से ही कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. अपने करियर में कई बड़ी फिल्में देने वाले विक्रम ने कई ऐसी फिल्में की हैं जिनमे इन्हें प्रोस्थेटिक मेकअप की वजह से लोग देखकर हैरान रह गए.
इन फिल्मों में सबसे पॉपुलर फिल्म रही आई, जोकि रिलीज़ हुई थी 2015 में. इस फिल्म में विक्रम ने Lingesan नाम के एक बॉडी बिल्डर का रोल प्ले किया था जो बाद में मॉडल बन जाता है. इसके अलावा आई नाम के एक वायरस के चलते उसकी बॉडी पूरी तरह बदल जाती है. बॉडी को अजीबो गरीब दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का ही सहारा लिया गया था और बताया जाता है इसके लिए रोजाना 4-5 घंटे का लंबा समय लग जाता था.
इसके अलावा 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म Iru Mugan में भी विक्रम पर प्रोस्थेटिक मेकअप यूज किया गया था. क्योंकि फिल्म के एक करैक्टर में विक्रम को Transgender Scientist के रोल में देखा गया था. ऑडियंस विक्रम को इस करैक्टर में देखकर हैरान रह गई थी. दोस्तों, ये सब प्रोस्थेटिक मेकअप का ही कमाल था और इस मेकअप को कम्पलीट करने में रोजाना 2-3 घंटे का समय लगता था. इन सब के अलावा भी कई फिल्में हैं जिनमे विक्रम ने ऐसे कई यूनिक किरदार निभाये हैं.
2. Gulshan Devaiah
लिस्ट में अगला नाम आता है Gulshan Devaiah का जिन्हें इनके टेलेंट के हिसाब से ज्यादा अच्छे रोल नहीं मिल पाए इसी वजह से इन्हें इंडस्ट्री में उतनी कामयाबी नहीं मिल पाई. खैर, प्रोस्थेटिक मेकअप की बात हो रही है तो इन्होने 2020 में रिलीज़ हुई Ghost Stories में एक रोल प्ले किया था जिसमे इनकी बॉडी पर काफी सारे बाल होते हैं. दिखने में गुलशन का लुक काफी डरावना था.
प्रोस्थेटिक मेकअप की बात हो रही है तो गुलशन वाले इस करैक्टर का नाम आना तो जरूर बनता है. ये करैक्टर कमाल का था जिसे देखकर कोई नहीं बता सकता कि ये गुलशन देवैया हैं. वैसे इस लुक को कम्पलीट करने में रोजाना 4-5 घंटे लगते थे. हालांकि फिल्म में गुलशन का रोल ज्यादा नहीं था लेकिन ये करैक्टर हमेशा के लिए यादगार जरूर हो गया है.
3. Saravanan
अब बात करेंगे तमिल एक्टर Saravanan के बारे में जिन्हें हम सभी ने फिल्म Ratsasan में देखा था. इस फिल्म में इन्होने एक साइको किलर की भूमिका निभाई थी जो बच्चियों को किडनैप करके उन्हें मार देता है. फिल्म में इन्हें Christopher Fernandez और Mary Fernandez डूएल रोल में देखा गया था.
बताया जाता है फिल्म की शूटिंग से लेकर फिल्म रिलीज़ होने तक सरवनन की पहचान छुपा कर रखी थी. फिल्म रिलीज़ होने के काफी दिनों बाद लोगों को पता चल पाया था. फिल्म में क्रिस्टोफर और मैरी दोनों किरदारों के चहरे लगभग एक जैसे थे लेकिन फिर्क था सिर्फ मेल फीमेल का. इसके लिए मेकर्स ने प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया था जिसके लिए सरवनन को रोजाना 3-4 घंटे मेकअप रूम में बिताने पड़ते थे.
आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये फिल्म काफी पॉपुलर हुई थी और इसकी रिलीज़ के तुरंत बाद से सरवनन रातों रात इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा बन गए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. इसी के चलते तेलुगु में Rakshasudu और बॉलीवुड में Cuttputlli नाम से इसके 2 रीमेक भी बनाए जा चुके हैं.
4. Govinda
दोस्तों, Prosthetic Makeup in Indian Films की लिस्ट में अब बात करेंगे गोविंदा के बारे में और इस लिस्ट में इनका नाम आना जरूरी भी है. गोविंदा स्टारिंग हद कर दी आपने आपको जरूर याद होगी. वैसे तो इस फिल्म में गोविंदा और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे लेकिन कई सीन्स में गोविंदा को कई अलग-अलग करैक्टर करते देखा गया था.
एक सीन में गोविंदा को उन्ही की फॅमिली के रूप में देखा गया था जिसमे वो दादा, दादी, बहन और इसके अलावा भी कई करैक्टर में नजर आये थे. इस सीन के कई करैक्टर प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद से ही तैयार किये गए थे.
इन सब के अलावा गोविंदा को इसी फिल्म के एक प्लेन वाले सीन में भी एक में सरदार और दूसरे में एक लड़की के किरदार में देखा गया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सक्सेसफुल तो नहीं रही लेकिन गोविंदा की परफॉरमेंस आज भी ऑडियंस को खूब पसंद आती है.
5. Deepika Padukone
दोस्तों, लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हैं. 2020 में फिल्म छपाक रिलीज़ हुई थी जिसमे दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल प्ले किया था. फिल्म में दीपिका का चेहरा जला हुआ दिखाया जाना था जिसके लिए मेकर्स ने प्रोस्थेटिक मेकअप का ही सहारा लिया था.
बताया जाता है इस मेकअप को करने में रोजाना 2-3 घंटे लगते थे. वैसे इस फिल्म का डायरेक्शन किया था मेघना गुलजार ने और फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मैसी भी नजर आये थे. हालांकि ये फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई और बॉक्स ऑफिस पर Flop रही. लेकिन दीपिका की परफॉरमेंस काबिले तारीफ थी.
6. Shabana Azmi
लिस्ट में अब बात करेंगे शबाना आज़मी के बारे में. दोस्तों, 2002 में विशाल भरद्वाज के डायरेक्शन में बनी फिल्म मकड़ी रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में शबाना आज़मी ने एक चुड़ैल का किरदार निभाया था जो काफी भयानक था. शुरुआत में जब ये फिल्म रिलीज़ हुई थी इनके डरावने लुक को देखकर काफी लोग हैरान रह गए थे.
जब ये फिल्म रिलीज हुई तो लोगों के लिए ये काफी शॉकिंग था और कोई भी सपने में भी नहीं सोच सकता था कि शबाना आज़मी इस तरह का भयानक किरदार निभाएंगी. वैसे उस टाइम पर बच्चों के अलावा कई बड़े भी ऐसे थे जो फिल्म के कई सीन देखकर सहम जाते थे.
क्यों ना हो ये सब प्रोस्थेटिक मेकअप का ही कमाल था जिसकी वजह से अच्छी भली शबाना को इतना डरावना लुक दे दिया गया. बताया जाता है शबाना को शूटिंग से पहले तैयार होने में हर रोज 2-3 घंटे लग जाते थे.
7. John Abraham
दोस्तों, Prosthetic Makeup in Indian Films की लिस्ट में जॉन अब्राहम भी हैं. वैसे तो जॉन अक्सर अपनी हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन कई बार इन्हें बिग स्क्रीन पर कॉमेडी और रोमांटिक फिल्में भी करते देखा जा चुका है. इसके अलावा इन्होने कई बार पेट्रियोटिक फिल्में भी की हैं जिनमे से एक फिल्म थी रॉ यानि कि रोमियो अकबर वाल्टर. इस फिल्म में जॉन ने एक रो एजेंट का रोल निभाया था जिसके लिए उन्हें कई बार गेटअप चेंज करना पड़ा.
फिल्म में इन्हें 3 करैक्टर में अलग-अलग दिखाया गया था जिसके लिए कई सीन्स में प्रोस्थेटिक्स के साथ ही इनका लुक बदला गया. इसके लिए जॉन को काफी टाइम मेकअप रूम में बिताना पड़ता था. जॉन ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी लेकिन फिल्म ऑडियंस को जुटाने में नाकामयाब रही.
8. Kangana Ranaut
दोस्तों, आपको बॉलीवुड फिल्म थालाइवी जरूर याद होगी. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2021 में और इस फिल्म में कंगना रानौत ने एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जयललिता की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में कंगना को हूबहू जयललिता की तरह दिखना था जिसके लिए उनके चहरे पर प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा जयललिता की बॉडी लैंग्वेज और बात करने के तौर तरीके सीखने के लिए कंगना ने काफी मेहनत भी की थी.
जब इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हुआ था तो सभी हैरान रह गए थे. क्योंकि पोस्टर में कंगना को पहचान पाना काफी मुश्किल था. बताया जाता है कंगना को रोजाना 2-3 घंटे मेकअप रूम में जरूर बिताने पड़ते थे. हालांकि ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया था.
9. Shraddha Kapoor
अब बात करेंगे श्रद्धा कपूर के बारे में जो फिल्म हसीना पारकर में Dawood Ibrahim की सिस्टर के रोल में नजर आई थी. फिल्म में श्रद्धा के अलावा इनके रियल लाइफ ब्रदर Siddhanth Kapoor भी नजर आये थे. इस फिल्म के लिए श्रद्धा ने अपना वेट भी गेन किया था और बिग स्क्रीन पर हसीना पारकर दिखने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का भी इस्तेमाल किया था.
इसी वजह से फिल्म की शूटिंग के टाइम हर रोज प्रोस्थेटिक मेकअप के लिए श्रद्धा को घंटों मेकअप रूम में बिताने पड़ते थे. फिल्म के लिए श्रद्धा ने काफी मेहनत की थी लेकिन ऑडियंस ने इस फिल्म को पूरी तरह नकार दिया. इसका नतीजा ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और फ्लॉप हो गई.
10. Aishwarya Rai
दोस्तों, Prosthetic Makeup in Indian Films की लिस्ट में आखिर में हम बात करेंगे ऐश्वर्या राय के बारे में जिन्होंने साल 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म सरबजीत में रणदीप हूडा की सिस्टर दलबीर कौर का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में सभी कलाकारों ने काफी मेहनत की थी. खासकर रणदीप हूडा ने फिल्म के लिए करीब 20 किलो वेट लोस किया था. इनके अलावा ऐश्वर्या राय ने भी फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी.
सरबजीत एक बायोग्राफिकल फिल्म थी जिसमे ऐश्वर्या राय को कई सीन्स में काफी बुजुर्ग दिखाया गया था जिसके लिए उनके चेहरे पर प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया गया था और इस मेकअप के लिए ऐश्वर्या को भी कई घंटे मेकअप रूम में बिताने पड़ते थे. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे लेकिन ऑडियंस की तरफ से फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया.
Special Request:
दोस्तों, Prosthetic Makeup in Indian Films की लिस्ट में से आपका फेवरेट करैक्टर कौन सा रहा? कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर भी करें, धन्यवाद.